उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें...यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें - भारत में कोरोनावायरस

यूपी के कानपुर देहात में धर्मकांटा मैनेजर का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने 20 लाख की फिरौती मांगी है... अहमदाबाद के एक कपड़ा कारखाना में टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई... 19 जुलाई: इंदिरा गांधी ने किया था 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण... आगे पढ़िए अन्य बड़ी खबरें

up news
पढ़ें टॉप-10 खबरें.

By

Published : Jul 19, 2020, 6:56 AM IST

  • कानपुर देहातः धर्मकांटा मैनेजर का हुआ अपहरण, फोन पर मांगी 20 लाख की फिरौती

यूपी के कानपुर में हुए अपहरण कांड के बाद कानपुर देहात में भी एक अपहरण का मामला सामने आया है. भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा पुखरायां धर्मकांटा मैनेजर बृजेश कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए हैं. सुराग न मिलने पर घरवालों ने उसका फोन मिलाया तो दूसरी ओर से किसी अन्य व्यक्ति ने उसे अगवा करने की बात कहकर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पुलिस ने अपहरण की आशंका की रिपोर्ट दर्ज कर मैनेजर की तलाश तेजी से शुरू कर दी है.

  • अहमदाबाद : कपड़ा कारखाना में टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत

अहमदाबाद में शनिवार को एक कपड़ा कारखाने में रासायनिक अपशिष्ट टैंक की सफाई करते समय चार मजदूरों की मौत हो गई. सफाई के दौरान रासायनिक अपशिष्ट टैंक से गैस लीक होने से यह हादसा हुआ.

  • 24 घंटों में प्रदेश में आए कोरोना के 1,986 नए मामले: अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और तैयारियों की जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना संक्रमण के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,986 नए मामले सामने आए हैं.

  • राजस्थान ऑडियो टेप मामला : गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दोनों विधायकों ने स्पष्ट किया कि वह अपने पार्टी आलाकमान की अनुमति से अशोक गहलोत सरकार के समर्थन में हैं. राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच इन विधायकों ने पहली बार खुलकर यह बात कही है. इन विधायकों ने शनिवार को यहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की. बीटीपी विधायक राजकुमार रोत एवं रामप्रसाद इस अवसर पर भी मौजूद थे.

  • राम मंदिर भूमि पूजन के लिए पीएम को किया गया आमंत्रित, पीएमओ लेगा अंतिम निर्णय: चंपत राय

यूपी के अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को आंमत्रण पत्र भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री से 3 या 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए समय मांगा गया है. हालांकि अंतिम निर्णय पीएमओ को ही लेना है.

  • कोविड-19 : एम्स में सोमवार से शुरू होगा 'कोवैक्सीन' का मानव परीक्षण

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आचार समिति ने कोरोना के टीके 'कोवैक्सीन' के मानव पर परीक्षण की अनुमति दे दी है. सोमवार से एम्स में स्वदेश विकसित 'कोवैक्सीन' का क्लीनिकल परीक्षण शुरू होगा. परीक्षण में शामिल होने के इच्छुक लोग एम्स की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • कानपुर मुठभेड़ : एसआईटी में शामिल आईपीएस रविंद्र गौड़ फेक एनकाउंटर में आरोपी

अधिवक्ता अनूप प्रकाश अवस्थी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनाफा दाखिल कर कानपुर मुठभेड़ की जांच के लिए गठित एसआईटी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि न्यायिक जांच आयोग का गठन, एसआईटी की नियुक्ति और विकास दुबे को बिना मजिस्ट्रेट की अनुमित के ट्रांजिट हिरासत में लेना अवैध है.

  • बुलंदशहर हिंसा में शहीद की पत्नी का छलका दर्द, कहा- अपराधियों का हो एनकाउंटर

यूपी के बुलंदशहर जिले में 3 दिसंबर 2018 को हुई हिंसा के आरोपी शिखर अग्रवाल को केंद्र सरकार की योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले का महामंत्री बनाया गया है. जिले में हुई हिंसा में शहीद हुए स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी रजनी सिंह ने इसको लेकर विरोध जताया है.

  • ऑडियो क्लिप मामला : जांच और गिरफ्तारी के लिए 8 सदस्यीय टीम गठित

राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त मामले में सामने आए ऑडियो क्लिप की जांच के लिए 8 सदस्यी स्पेशल टीम का गठन किया गया है. इस टीम में एसओजी के अलावा एटीएस, सीआईडी सीबी और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी को शामिल किया गया है. टीम को पूरे मामले में गहनता से जांच करने और अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.

  • 19 जुलाई : इंदिरा गांधी ने किया था 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण

भारत में 19 जुलाई को निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था, इसलिए यह दिन देश के बैंकिंग इतिहास में महत्वपूर्ण माना जाता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई, 1969 को 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया था. इन बैंकों पर बड़े औद्योगिक घरानों का कब्जा था. राष्ट्रीयकरण का दूसरा दौर 1980 में आया, जिसके तहत सात और बैंकों को राष्ट्रीयकृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details