उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी में कोरोनावायरस

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को संबोधित किया... एलओसी पर पाकिस्तान की फायरिंग में एक परिवार के तीन लोगों की मौत...आगे पढ़िए अन्य बड़ी खबरें

up news
पढ़ें यूपी सहित देश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 18, 2020, 7:03 AM IST

  • यूएन की 75वीं वर्षगांठ : प्रधानमंत्री बोले- महामारी ने दिए पुनर्जन्म और सुधार के नये अवसर

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 75 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हम संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. यह संयुक्त राष्ट्र के मानव प्रगति में योगदान को सम्मान देने का एक अवसर है. उन्होंने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र की भूमिका और आज की दुनिया में प्रासंगिकता का आकलन करने का भी अवसर है.

  • जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान की फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

पाकिस्तान आर्मी ने शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे. इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है.

  • निकट भविष्य में संभव नहीं भारत व यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता : विशेषज्ञ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने 15 जुलाई को भारत-यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में वर्चुअल बैठक की थी. इस बैठक में दोनों पक्षों ने राजनीतिक और सुरक्षा संबंधों के अलावा व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग की समीक्षा भी की थी.

  • कानपुर: 26 दिन बाद भी अपहृत युवक का पता नहीं, पीड़ित परिवार से मिले सपा नेता नरेश उत्तम

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जनपद में अपहरण हुए युवक संजीत यादव के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी. नरेश उत्तम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव इस मामले पर बराबर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही प्रशासन से युवक को अपहरणकर्ताओं से सकुशल बरामद करने की अपील की.

  • उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 1733 नए मामले आए सामने

प्रदेश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. लखनऊ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी देने के लिए आधिकारिक सूची जारी की है, जिसके मुताबिक यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 हजार 33 नए मामले आए सामने हैं.

  • कानपुर मुठभेड़ः SIT ने जारी किया नंबर, लोग दे सकते हैं घटना से जुड़ी जानकारी

कानपुर एनकाउंटर प्रकरण के लिए गठित एसआईटी ने अपनी जांच और तेज कर दी है. कमेटी को 31 जुलाई तक अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी है. एसआईटी की पूरी टीम ने एनकाउंटर से जुड़े सभी महत्वपूर्ण घटना स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर लिया है. उन सारे लोगों के बारे जानकारी जुटाई जा रही है जो अपराधी विकास दुबे को सहयोग कर रहे थे.

  • राजस्थान सियासी संकट : ऑडियो टेप मामले में होटल व्यावसायी संजय जैन गिरफ्तार

राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत सरकार गिराने की साजिश को लेकर वायरल हुए ऑडियो के मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जयपुर के संजय जैन को गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी टीम ने संजय जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू किया था. शुक्रवार देर रात भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए और 120 बी के तहत उन्हें राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

  • कानपुर एनकाउंटर मामला: जेसीबी ड्राइवर राहुल गिरफ्तार, बताई काली रात की घटना

कानपुर: जिले के बिकरू गांव में कुछ दिन पहले हुए एनकाउंटर के मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. पुलिसकर्मियों के लिए काल बनी जेसीबी के ड्राइवर को चौबेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल 2 जुलाई की रात को विकास दुबे के यहां दबिश डालने पहुंची पुलिस को रोकने के लिए जेसीबी खड़ी कर रास्ता रोका गया था, जिसके बाद पहुंची पुलिस टीम पर विकास के गुर्गों ने फायरिंग कर दी थी. वहीं मुठभेड़ के दौरान सीओ समेत आठ पुलिस वाले शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही फरार जेसीबी ड्राइवर राहुल की पुलिस तलाश कर रही थी.

  • राजस्थान संकट : विधायकों से पूछताछ के बाद जयपुर रवाना हुई एसओजी टीम

राजस्थान में टेप कांड के बाद अब हरियाणा में हलचल तेज हो गई है. राजस्थान पुलिस की एसओजी टीम गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंच चुकी है. ये वही होटल है जहां पर पायलट समर्थक विधायक ठहरे हुए हैं. पहले हरियाणा पुलिस के जवानों ने एसओजी की गाड़ी को अंदर जाने से रोक दिया था. हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के सीनियर अधिकारियों से करीब एक घंटे बातचीत करने के बाद एसओजी को अंदर जाने की इजाजत दी. एसओजी टीम ने करीब आधे घंटे तक होटल में पूछताछ की. इसके बाद एसओजी टीम मानेसर से जयपुर के लिए रवाना हो गई है.

  • 18 जुलाई : भारतीय स्वतंत्रता विधेयक को मिली थी मंजूरी

18 जुलाई का दिन भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महत्वपूर्ण है. तीन जून, 1947 को प्रस्तुत की गई माउंटबेटन योजना के आधार पर ब्रिटिश संसद में चार जुलाई, 1947 को भारतीय स्वतंत्रता विधेयक पेश किया गया था. इसे 18 जुलाई, 1947 को ब्रिटेन के सम्राट ने मंजूरी प्रदान की थी.

  • कानपुर : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे बिहार से मंगवाता था हथियार

कानपुर में एसटीएफ एनकाउंटर में मारा गया गैंगस्टर विकास दुबे का बिहार कनेक्शन सामने आया है. वह बिहार से अपग्रेडेड कंट्री मेड (देसी) पिस्टल सहित कई हथियार मंगवाता था. इसका खुलासा एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त जांच में हुआ. जांच में विकास दुबे के अवैध असलहों की सप्लाई का बड़ा नेटवर्क होने का भी खुलासा हुआ. उसे हथियारों की सप्लाई करने वालों के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details