उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें... उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने यूपी पुलिस फॉरेंसिक विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना संबंधी कार्यों की समीक्षा की. यूपी में पिछले 24 घंटे में मिले 1685 कोरोना संक्रमित. सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तकरीबन 15 घंटे तक बातचीत चली.

up news
पढ़ें यूपी सहित देश की बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 16, 2020, 7:38 AM IST

  • लखनऊ: फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक

फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी की स्थापना को लेकर गठित स्टीयरिंग कमेटी की पहली बैठक अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को लोकभवन में की. बैठक में यूपी पुलिस फॉरेंसिक विश्वविद्यालय लखनऊ की स्थापना संबंधी कार्यों की समीक्षा की गयी.

  • सेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला

रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध के मद्देनजर सेना के तीनों अंगों को 300 करोड़ रुपये तक की पूंजीगत खरीद का विशेष अधिकार प्रदान कर दिया, जिससे कि उभरती आपात अभियानगत आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके.

  • पीछे हटने को तैयार नहीं चीन, भारत ने प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा

सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन के बीच तकरीबन 15 घंटे तक बातचीत चली. इसके बाद भारत ने चीनी सेना को स्पष्ट संदेश दिया है. भारत ने कहा कि चीन को यथास्थिति कायम करनी होगी और उसे सीमा प्रबंधन के हर सहमत प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि चीन फिंगर क्षेत्र से पूरी तरह बाहर निकलने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई है.

  • आईआईटी दिल्ली ने बनाई दुनिया की सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट

कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने न आने का कारण कम टेस्टिंग को माना जा रहा है. सच भी है, जितनी ज्यादा जांच होगी, उतने ही मामले सामने आएंगे. इन्हीं सब के बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने दुनिया की सबसे सस्ती कोविड-19 जांच किट बनाई है.

  • उत्तर प्रदेश: 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मरीज मिले, 29 मौतें

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 1,685 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 41,383 हो गई है.

  • अलीगढ़: एएमयू की गैर मुस्लिम छात्रा को हिजाब पहनाने की मिली धमकी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की गैर मुस्लिम छात्रा को सोशल मीडिया पर हिजाब पहनाने की धमकी दी गई है. छात्रा ने सिविल लाइंस थाने में जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

  • दिल्ली : शाहबाद डेयरी इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, दमकल विभाग मौजूद

वाइट कैट अधिकारी शाहबाद डेयरी इलाके में एक बार फिर से भीषण आग लग गई. दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर भेजी गई.

  • हैदराबाद में सड़क हादसा, तेलंगाना पुलिस अकादमी के निदेशक श्रीनिवास घायल

हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर हुए एक सड़क हादसे में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वीवी श्रीनिवास समेत दो लोग घायल हो गए हैं

  • यहां पढ़ें, कोरोना से जुड़ी देशभर की बड़ी खबरें

देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. हालातों पर काबू पाने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं.

  • 16 जुलाई : भारत में विधवा पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता

16 जुलाई, 1856 को समाज सुधारकों के महती प्रयास के बाद देश में ऊंची जाति की विधवाओं को पुनर्विवाह करने की अनुमति मिली. इसी दिन अमेरिका ने परमाणु बम का पहला परीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details