उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा: अखिलेश यादव आवास के पास बैठे धरने पर...पढ़िए देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें... - lakhimpur kheri news

लखीमपुर खीरी हिंसा: अखिलेश यादव आवास के पास बैठे धरने पर...हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका का हमला - तुम लोग मेरा अपहरण कर रहे हो...लखीमपुर खीरी विवाद केस में केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज...जिला प्रशासन की सुरक्षा भेद कर लखीमपुर पहुंचे राकेश टिकैत...पढ़िए देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें...

देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें
देश-प्रदेश की टॉप टेन खबरें

By

Published : Oct 4, 2021, 10:00 AM IST

लखीमपुर खीरी हिंसा : अखिलेश यादव आवास के पास बैठे धरने पर, आज जाएंगे खीरी

लखीमपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले हुए बवाल को लेकर विपक्ष भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सत्ता पक्ष पर हमला किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, समेत अन्य विपक्षी नेता सोमवार सुबह लखीमपुर के लिए रवाना होंगे. वहीं पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को लखनऊ में उनके आवास पर नजरबंद कर दिया है. वहीं अब अखिलेश यादव धरने पर बैठ गए हैं.

हिरासत में लिए जाने पर प्रियंका का हमला - तुम लोग मेरा अपहरण कर रहे हो

सीतापुर में प्रियंका गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम लोग हमें जबरदस्ती ले जा रहे हो. तुम्हारा कोई हक नहीं है. तुम लोग मेरे साथ गलत कर रहे हो.

लखीमपुर खीरी विवाद केस में केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज

यूपी के लखीमपुर खीरी में हिंसक विवाद के दौरान किसानों की मौत को लेकर केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्‍या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

लखीमपुर हिंसा: जिला प्रशासन की सुरक्षा भेद कर लखीमपुर पहुंचे राकेश टिकैत

लखीमपुर हिंसा के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लखीमपुर जनपद के लिए पहुंच गए. पीलीभीत जिला प्रशासन ने राकेश टिकैत को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी, लेकिन राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ उस बैरिकेडिंग को से निकल कर लखीमपुर के लिए पहुंच गए.

सोनभद्र से लखीमपुर तक, जानिए कैसे पॉलिटिक्स में 'नाइट वॉचमैन' बनकर उभरीं प्रिंयका गांधी

चार अक्टूबर तड़के करीब पौने दो बजे यूपी पुलिस से तीखे सवाल-जवाब करतीं प्रियंका गांधी ने पैदल ही लखीमपुर का रास्ता पकड़ लिया. यह वो वक्त था जब ज्यादातर नेता ट्विटरबाजी, बयानबाजी के बाद आराम फरमा रहे थे. कुछ सुबह होने की राह देख रहे थे. लेकिन ठीक इसी वक्त प्रियंका रात की खामोशी को चीरती जनता की आवाज बुलंद कर रहीं थीं. दरअसल, यह वाकया जुलाई 2019 को यूपी के सोनभद्र में उभ्भा नरसंहार की याद दिला रहा था, जब दबंगों ने 11 आदिवासियों को गोलियों से भून दिया था. तब प्रियंका ऐसी ही स्याह रात में उभ्भा जाने के रास्ते में थीं और उन्हें मिर्जापुर में स्थित ऐतिहासिक चुनार किले में रात बितानी पड़ी थी. पढ़ें यह विशेष रिपोर्ट.

केशव मौर्या के विरोध से लेकर किसानों की मौत, आगजगी और बवाल तक, पढ़िए लखीमपुर खीरी हिंसा की पूरी कहानी

केशव मौर्य के हेलीकॉप्टर उतरने से पहले ही किसानों ने हेलीपैड कर कब्जा कर लिया था, उपमुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ दिया, किसान तीनों कृषि कानून का विरोध कर रहे थे. उधर केशव मौर्या अपना कार्यक्रम पूरा करके केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के घर के लिए निकले थे. फिर यही से जो खबर सामने आई उसने न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया.

कोरोना के 7 नए मरीज मिले, डेंगू का 62 मरीजों पर हमला

यूपी में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो गया है. वहीं, डेंगू के हमले दिनोंदिन बढ़ रहे हैं. सोमवार सुबह कोरोना के 7 नए मरीज पाए गए. वहीं, डेंगू के 62 मरीज मिले हैं. फाइनल रिपोर्ट दोपहर बाद आएगी.

यूपी में बीजेपी करेगी 200 ओबीसी रैलियां व दलित सम्मेलन, अल्पसंख्यकों को साधेगा विशेष दल

अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अनुसूचित जातियों को साधने के लिए जाति विशिष्ट रैलियां व सम्मेलन करने की बहुविध रणनीति अपनाई है. साथ ही अल्पसंख्यक मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए उसने कार्यकर्ताओं के एक विशेष दल का भी गठन किया है.

SC में रियल्टी ग्राहकों का संरक्षण देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई आज

अधिवक्ता अश्विनी कुमार दुबे के मार्फत दायर याचिका में कहा गया है कि मकान या फ्लैट का कब्जा मिलने में अत्यधिक देर होने के चलते रियल एस्टेट ग्राहक न सिर्फ मानसिक व वित्तीय आघात का सामना कर रहे हैं, बल्कि जीवन और आजीविका के उनके अधिकारों का भी गंभीर उल्लंघन हुआ है.

मंत्री, विधायकों और सिद्धू की राय के बाद होगी डीजीपी की नियुक्ति: पंजाब सीएम

58 वर्ष से ऊपर के सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्त करने के मुद्दे पर चन्नी ने कहा कि 58 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी कर्मचारी को अब सेवा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी ताकि युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details