उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़ें...उत्तर प्रदेश सहित देश की 10 बड़ी खबरें - कोरोनावायरस का मानव परीक्षण

कानपुर एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे की सोमवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है... वहीं विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है... राजधानी लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में आज से 5 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है...आगे पढ़िए अन्य बड़ी खबरें

up news
पढ़ें 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 20, 2020, 9:59 AM IST

  • कानपुर एनकाउंटर: विकास दुबे की आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, शरीर से तीन गोलियां हुई थीं आर-पार

कानपुर पुलिस एनकाउंटर में मारे गए बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई है. मुठभेड़ में विकास के शरीर से तीन गोलियां आर-पार हुई थीं, जबकि उसके शरीर में 10 जख्म होने की पुष्टि हुई है. पहली गोली उसके दाहिने कंधे और अन्य दो गोलियां बाएं सीने में लगी थीं. वहीं उसके दाहिने हिस्से के सिर, कोहनी, पसली और पेट में गंभीर चोटें आने की पुष्टि हुई है.

  • कानपुर हत्याकांडः गैंगस्टर विकास दुबे का खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला गिरफ्तार

कानपुर के बिकरू हत्याकांड मामले में गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला उर्फ डब्लू को पुलिस ने बिकरू गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई और प्रशान्त शुक्ला पर कई आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज किया है.

  • लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक

लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड के जवान के शहीद होने की खबर है. किच्छा गौरीकला निवासी जवान देव बहादुर (24) के शहीद होने की खबर से परिवार के लोग शोकाकुल हैं. जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान देव बहादुर का पैर जमीन पर बिछी डायनामाइट पर पड़ गया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

  • एम्स में कोवैक्सीन का मानव परीक्षण, आज से शुरू होगा पंजीयन

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पैनल ने ‘कोवैक्सीन' के मानव परीक्षण की शनिवार को मंजूरी दे दी थी. इस वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए आज यानी सोमवार 20 जुलाई से पंजीयन शुरू होगा. कुछ लोग इस परीक्षण के लिए पहले ही पंजीयन करवा चुके हैं. अब हर व्यक्ति की जांच, सेहत आदि का आकलन करने का काम सोमवार से शुरू होगा, जिसके बाद ही टीका परीक्षण किया जाएगा.

  • श्रावन का तीसरा सोमवार : कोरोना पर भारी पड़ी शिव भक्तों आस्था

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना के कारण लागू प्रतिबंध के बीच भक्त सभी नियमों का पालन करते हुए सावन के तीसरे सोमवार को शिवालय में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. श्रावन के तीसरे सेमवार के साथ ही आज सोमवती अमावस्या का भी संयोग बन रहा है. भक्तों का कहना है कि उन्होंने कोरोना संकट दूर करने के लिए भगवान भोलेनाथ के दरबार में अर्जी लगाई है, देश और दुनिया जल्द इस संकट से बाहर आ जाएगा

  • राजस्थान हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर आज होगी सुनवाई

राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी की ओर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को नोटिस जारी करने के खिलाफ दायर याचिका पर सोमवार को फिर सुनवाई होगी. राजस्थान हाईकोर्ट में सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली सुनवाई में मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महंती के साथ न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता खंडपीठ में शामिल रहेंगे.

5 अगस्त को होगा राम मंदिर का भूमि पूजन, पीएम मोदी आएंगे अयोध्या: महंत राजू दास

अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन के अनुष्ठान में शामिल होंगे.

  • तमिलनाडु : भाजपा ने वीरप्पन की बेटी को बनाया युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष

तमिलनाडु भाजपा ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी को राज्य की युवा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके आलावा भाजपा ने तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के संबंधियों और कई फिल्मी हस्तियों को राज्य की कार्यकारी समिति तथा विभिन्न प्रकोष्ठों में पदों पर नियुक्त किया.

लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में आज से लगा 5 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन

राजधानी लखनऊ स्थित चार थाना क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. इन इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या अधिक होने के चलते आवागमन पूर्व की तरह प्रतिबंधित रहेगा. यह प्रतिबंध 20 जुलाई से 24 जुलाई तक घोषित है.

20 जुलाई : डॉ. अंबेडकर ने की थी बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना

डॉ. भीमराव अंबेडकर ने आज ही के दिन 20 जुलाई 1924 को मुंबई में बहिष्कृत हितकारिणी सभा की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य सामाजिक और राजनैतिक दृष्टि से पिछड़े भारतीयों को समाज में बराबरी का हक दिलाना था. बहिष्कृत हितकारिणी सभा के माध्यम से दलितों के कल्याण के लिए पाठशाला, छात्रावास और ग्रंथालय शुरू किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details