उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10 : अब तक की बड़ी खबरें

यूपी में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति, कोरोना को लेकर देश में कैसे हैं हालात, कोरोना को हराने के लिए क्या है सरकार की रणनीति, प्रदेश में हुए राजनैतिक घटनाक्रम से लेकर सभी बड़ी खबरों को यहां पढ़िये...

top news
यूपी की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : May 27, 2020, 6:57 AM IST

Updated : May 27, 2020, 7:10 AM IST

  • यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 6724, अब तक 177 की मौत

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के आंकड़े और आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार प्रदेश भर में अब तक 6724 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 177 मरीजों की अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.

  • देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर 41.6%, 24 घंटे में 146 मौतें : केंद्र

कोरोना संक्रमण से देशभर में अब तक कुल 60,490 मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी दर में सुधार हो रहा है और वर्तमान में यह 41.61 फीसदी है. इसी क्रम में पिछले 24 घंटे के दौरान 146 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में 12 मौतें दर्ज की गई हैं.

  • योगी सरकार बताए प्रदेश में कितने कोरोना संक्रमित मजदूर वापस आए: कांग्रेस

कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी में स्वास्थ्य संकट उत्पन्न करने का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में कितने प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्यों से कोरोना संक्रमित आए हैं.

  • प्रियंका बोलीं, 'लल्लू नहीं झुकेंगे, कांग्रेस नहीं रुकेगी'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए योगी सरकार पर हमला बोला है. अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी और जेल भेजे जाने पर कहा कि बीजेपी ने दुर्भावना के साथ ऐसा किया. अजय कुमार लल्लू नहीं झुकेंगे और कांग्रेस पार्टी का काम नहीं रुकेगा.

  • चंदौली: ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

डीडीयू-गया रेल रूट पर मंगलवार की रात मालगाड़ी से कटकर चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 40 वर्षीय एक पुरुष, एक 38 वर्षीय महिला के अलावा एक युवती 18 वर्ष और एक किशोरी लगभग 12 वर्ष है. सूचना पर रेलवे के डीआरएम और एसपी समेत प्रशासनिक अमला पहुंच गया है.

  • कानपुर में CISF के ASI की ईंट से कूचकर हत्या, हत्यारे गिरफ्तार

पनकी के मिर्जापुर गांव में मंगलवार शाम दो लोगों ने सीआईएसएफ के एएसआई की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी. हत्यारे शव को नहर में फेंकने के बाद एएसआई की स्कॉर्पियो कार लेकर भाग निकले. हालांकि पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को शिवराजपुर में दबोच लिया.

  • यूपी में अध्यापक भर्ती परीक्षा में प्रश्नों के गलत उत्तर के मामले में सुनवाई 27 मई को

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल के लिए 69 हजार अध्यापकों की भर्ती परिणाम घोषित होने के बाद प्रश्नों के गलत उत्तर को लेकर याचिकाओं की सुनवाई 27 मई को होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की पीठ के समक्ष याचिकाएं सुनवाई के लिए लगाई गई है.

  • लखनऊः मंडरा रहा टिड्डी दल का खतरा, प्रदेश के 6 से अधिक जिलों में हाई अलर्ट

राजस्थान से होते हुए मध्यप्रदेश के जिलों में अपना घातक असर दिखा रहे टिड्डी दलों का खतरा उत्तर प्रदेश के 6 से अधिक जिलों में बना हुआ है. इसी के मद्देनजर कृषि विभाग ने दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों और किसानों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है.

  • शरजील इमाम केस : यूपी, असम सहित चार राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का प्रबल विरोध करने वाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम के मामले में उत्तर प्रदेश और असम समेत चार राज्यों को नोटिस जारी किया है. दो अन्य राज्य अरुणाचल प्रदेश व मणिपुर हैं.

  • सीतापुर में एसिड अटैक में युवक गंभीर रूप से झुलसा

सिधौली इलाके में घर के दरवाजे पर सो रहे युवक पर अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने घायल युवक को आनन-फानन में सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया.

Last Updated : May 27, 2020, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details