उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10 : अब तक की बड़ी खबरें

यूपी में कोरोना वायरस का बढ़ता आंकड़ा, प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयास, प्रदेश में बढ़ती राजनैतिक उथल-पुथल और अपराध से जुड़ी सभी बड़ी खबरें....

top news
अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : May 25, 2020, 6:58 AM IST

Updated : May 25, 2020, 7:08 AM IST

  • यूपी में 254 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 6268 पहुंचा आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 254 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 161 पर पहुंच गई है और 3538 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

  • यूपी लौटे 22 लाख प्रवासी श्रमिक, सीएम ने सभी के राशन कार्ड बनाने के दिए आदेश

प्रदेश सरकार की ओर से प्रवासी श्रमिकों के लिए योगी सरकार ने मदद की बड़ी पहल की है. हर प्रवासी श्रमिक और कामगार को राशन कार्ड की सुविधा मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है.

  • किसी से कोई गठबंधन नहीं, भाजपा-कांग्रेस एक जैसे: मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी के साथ किसी भी चुनावी गठबंधन को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक थैली के चट्टे-बट्टे हैं. प्रवासी श्रमिकों की दुर्दशा के लिए जितनी जिम्मेदार भाजपा है, उससे भी कहीं ज्यादा कांगेस है.

  • लखनऊ: सवा करोड़ रुपये में पोस्टिंग की डील करने वाले IAS के खिलाफ कार्रवाई

कानपुर विकास प्राधिकरण में अपनी पोस्टिंग के लिए सवा करोड़ रुपये में डील करने और एडवांस के लिए 15 लाख रुपये देने वाले आईएएस आईपी पांडेय को यूपी सरकार ने फिलहाल राजस्व परिषद लखनऊ से संबद्ध किया है. हालांकि अभी उन्हें निलंबित नहीं किया गया है.

  • अलका लांबा के खिलाफ कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने उन्नाव में दर्ज कराई FIR

दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अलका लांबा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत को लेकर विवादित बयान दिया था.

  • लखनऊ: क्वीन मेरी अस्पताल से 13 दिन का नवजात हुआ चोरी

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के क्वीन मेरी अस्पताल में 13 दिन के नवजात शिशु के चोरी होने की खबर से हड़कंप मच गया. बच्चे के चोरी होने में पिता की लापरवाही बताई जा रही है. पिता के रवैये की कीमत उसके पुत्र और उसके परिवार को ताउम्र चुकानी पड़ सकती है.

  • एटा: 8 घंटे चले रेस्क्यू के बावजूद नहीं बचाए जा सके श्रमिक, 2 की मौत

थाना नयागांव क्षेत्र में रविवार को 50 फीट गहरी बोरवेल की सफाई करने के लिए उतरे मजूदरों पर मिट्टी की ढाय गिर गई. इसमें दो मजदूर दब गए. मजदूरों को निकालने के लिए आठ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी.

  • मैनपुरी: भाई-भतीजे ने लाठी-डंडों से पीटकर की युवक की हत्या

थाना दन्नाहार क्षेत्र के हविलिया गांव में ईंटों को लेकर भाई और भतीजे ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. मारे गए जगबीर ने भाई और भतीजे से खाली जमीन पर पड़ी ईंटों को ले जाने से मना किया था. इसी बात पर भाई कलक्टर सिंह और भतीजे ने लाठी-डंडों से जगबीर पर हमला कर दिया.

  • मिर्जापुर: विवाहिता का शव टोंस नदी से बरामद, हत्या की आशंका

पड़री थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी विवाहिता सीमा सोनी का शव प्रयागराज में टोंस नदी के बलुआ घाट पर तैरता मिला है. सीमा सोनी के पिता पप्पू सेठ ने 15 मई से बेटी की तलाश के लिए गुहार लगाई थी. बेटी के न मिलने पर पिता ने विषाक्त पदार्थ भी खा लिया था.

  • शामली: दो लड़कियों की हत्या का नहीं हुआ खुलासा, DIG ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

कैराना के जंगलों में 20 मई को दो लड़कियों के शव मिलने के मामले का पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई है. चार दिन बाद भी पुलिस अभी तक लड़कियों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. रविवार को डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया.

Last Updated : May 25, 2020, 7:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details