- COVID-19: यूपी में मौत का आंकड़ा 100 के पार, अब तक 4258 लोग संक्रमित
उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल 203 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4258 तक पहुंच गया है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 100 को पार कर गयी है.
- सीएम योगी का आदेश, प्रदेश में प्रवासियों का पैदल, दोपहिया और ट्रक से प्रवेश प्रतिबंधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों के पैदल, दो पहिया वाहन या किसी अन्य असुरक्षित वाहन से यात्रा नहीं करने की अपील की है. उन्होंने यूपी की सीमा में पैदल, दोपहिया और ट्रक से प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. औरैया सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों से नाराजगी व्यक्त की है.
- औरैया हादसे में 32 घायल सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती, 1 की मौत
जिले में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 32 मरीजों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी, जिसकी मौत हो गई. वहीं 31 घायलों को अभी भी डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. मौत का आंकड़ा 25 हो गया है.
- प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, 1000 बसें चलाने की मांगी अनुमति
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी से मजदूरों के लिए 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी है.
- यूपी में मास्क नहीं लगाया तो लगेगा जुर्माना, 100 से 500 रुपये है अर्थदण्ड
उत्तर प्रदेश में वैसे तो पहले से ही मास्क लगाना अनिवार्य था, लेकिन अब यदि मास्क नहीं लगाया तो मौके पर ही आपसे जुर्माने की वसूली की जाएगी. पहली और दूसरी बार 100-100 रुपये तो तीसरी के बाद हर बार 500 रुपये जुर्माने की वसूली की जाएगी.
- यूपी-एमपी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, 15 किमी. तक लगा जाम