उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10 : अब तक की बड़ी खबरें - coronavirus update

यूपी में किस रफ्तार से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, योगी सरकार ने जारी किए कौन से नए फरमान और प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए उठाए जा रहे कौन से कदम, पढ़िये प्रदेश की सभी बड़ी खबरें ...

up top news
up top news

By

Published : May 17, 2020, 6:57 AM IST

Updated : May 17, 2020, 7:04 AM IST

  • COVID-19: यूपी में मौत का आंकड़ा 100 के पार, अब तक 4258 लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के कुल 203 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4258 तक पहुंच गया है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 100 को पार कर गयी है.

  • सीएम योगी का आदेश, प्रदेश में प्रवासियों का पैदल, दोपहिया और ट्रक से प्रवेश प्रतिबंधित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी श्रमिकों के पैदल, दो पहिया वाहन या किसी अन्य असुरक्षित वाहन से यात्रा नहीं करने की अपील की है. उन्होंने यूपी की सीमा में पैदल, दोपहिया और ट्रक से प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. औरैया सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अफसरों से नाराजगी व्यक्त की है.

  • औरैया हादसे में 32 घायल सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती, 1 की मौत

जिले में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 32 मरीजों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया, जिसमें से एक की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी, जिसकी मौत हो गई. वहीं 31 घायलों को अभी भी डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. मौत का आंकड़ा 25 हो गया है.

  • प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, 1000 बसें चलाने की मांगी अनुमति

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने सीएम योगी से मजदूरों के लिए 1000 बसें चलाने की अनुमति मांगी है.

  • यूपी में मास्क नहीं लगाया तो लगेगा जुर्माना, 100 से 500 रुपये है अर्थदण्ड

उत्तर प्रदेश में वैसे तो पहले से ही मास्क लगाना अनिवार्य था, लेकिन अब यदि मास्क नहीं लगाया तो मौके पर ही आपसे जुर्माने की वसूली की जाएगी. पहली और दूसरी बार 100-100 रुपये तो तीसरी के बाद हर बार 500 रुपये जुर्माने की वसूली की जाएगी.

  • यूपी-एमपी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों का हंगामा, 15 किमी. तक लगा जाम

महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश से पलायन करके आ रहे प्रवासी मजदूरों को पुलिस ने जनपद बॉर्डर पर रोक दिया. रोके जाने पर मजदूरों ने हंगामा काट दिया, जिसके चलते 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

  • यूके में फंसे 170 प्रवासी भारतीयों को लेकर 18 मई को वाराणसी पहुंचेगा विशेष विमान

यूपी के वाराणसी में 170 प्रवासी भारतीयों को लेकर विशेष विमान यूके से सोमवार को यहां पहुंचेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ पर्यटन विभाग भी तैयारी कर रहा है. इन सभी को जिले के होटलों में 14 दिनों तक क्वारेंटाइन करने के लिए प्रशासन ने तैयारी की है.

  • उन्नाव: ट्रक ने किशोर को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर का 12 साल का लड़का अपने गांव के पास की सड़क पार कर रहा था. वहीं से गुजर रहे तेज गति के ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

  • कानपुर में हुए एक्सीडेंट के मामले में केस दर्ज

कल्याणपुर में बीते 21 मार्च को हुए एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर टैंकर चालक समेत मेट्रो प्रबंधन, ठेकेदार और मार्शल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • यूपी के प्रवासी श्रमिकों को वापस भेजेगी राजस्थान सरकार, ई-मित्र पर कराया पंजीयन

अजमेर से प्रवासी श्रमिकों की रवानगी के लिए प्रशासन जुटा हुआ है. पश्चिम बंगाल के श्रमिकों के दोबारा पंजीयन के बाद शनिवार को नगर निगम ने पटेल स्टेडियम में यूपी के प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन किया है. अजमेर में 5 हजार से अधिक यूपी प्रवासी श्रमिकों ने अपना पंजीयन करवाया था.

Last Updated : May 17, 2020, 7:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details