उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी टॉप 10 : अब तक की बड़ी खबरें - coronavirus update

प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले हों या प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश, प्रदेश सरकार को मिला आर्थिक सहायता पैकेज हो या राज्य कर्मचारियों के भत्तों में कटौती का सरकार का फैसला, पढ़िये अब तक की सभी बड़ी खबरें...

top news
top news

By

Published : May 13, 2020, 6:58 AM IST

  • COVID-19: UP में कोरोना के 112 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3664

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की गई है. इस सूची के अनुसार 12 मई तक प्रदेश भर में 3664 व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 1873 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

  • लखनऊ: पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज के एलान पर सीएम योगी ने जताया आभार

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से देश के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है. सीएम योगी ने कहा कि सभी देशवासी पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के 'आत्मनिर्भरता अभियान' में उनके साथ हैं.

  • आगरा सेंट्रल जेल के सजायाफ्ता बंदी की मौत, कोरोना जांच के लिये लिया गया सैंपल

यूपी के आगरा में मंगलवार को एक सजायाफ्ता बंदी की आगरा सेंट्रल जेल में मौत हो गई. बंदी को सांस लेने में दिक्कत होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. मरने वाला बंदी कोरोना संक्रमित बंदी के बैरक में बंद था. कोरोना जांच के लिये मृतक बंदी का सैंपल लिया गया है.

  • लखनऊः मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश में तबादलों पर लगाई रोक

कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकार ने अग्रिम आदेशों तक उत्तर प्रदेश में सभी प्रकार के स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इसको लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव को आदेश भी जारी कर दिया है.

  • लखनऊः वित्त विभाग के प्रमुख सचिव ने भत्तों को खत्म करने के लिए जारी किए शासनादेश

राज्य कर्मचारियों के भत्तों को समाप्त किए जाने से कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने आरोप लगाया है कि सरकार में बैठे अधिकारी चाहते हैं कि कर्मचारी और सरकार में टकराव हो, इसलिए सरकार को इस साजिश से सतर्क रहना होगा.

  • लखनऊ: ड्यूटी से बचने वाले मेडिकल स्टाफ पर स्वास्थ्य विभाग सख्त

कोरोना महामारी के समय ड्यूटी से बचने वाले मेडिकल स्टाफ पर स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है. स्वास्थ्य महानिदेशक ने प्रदेश के सभी सीएमओ को ऐसे स्टाफ की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

  • बदायूं: बीजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष की हत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो गांवों के बीच हुए झगड़े के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, दो गांव के लोगों के बीच बीते तीन दिनों से विवाद चल रहा था, मंगलवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

  • वाराणसी: सैलून में पी जा रही थी शराब, मालिक गिरफ्तार

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा विश्व परेशान है. बावजूद इसके भेलूपुर थाना अंतर्गत एक अपार्टमेंट में लॉकडाउन के समय सैलून खोलकर कुछ लोगों यहां शराब पी रहे थे. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इसके बाद सैलून के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • बरेली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 12 लोगों पर FIR दर्ज

थाना भोजीपुरा क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान बेवजह घूम रहे 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई. इन लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने और धारा 188, 269 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

  • UPPCL घोटाले को लेकर DHFL के आलाधिकारी सीबीआई के रडार पर, जल्द होगी पूछताछ

UPPCL के कर्मचारियों के भविष्य निधि के पैसे को नियम विरुद्ध DHFL में निवेश करने को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की रडार पर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के तात्कालिक अधिकारी सहित दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के आला अधिकारी भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details