- यूपी में प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन
सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने कहा है कि स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण और संचारी रोगों को भी काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूपी में अब प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. - बर्खास्तगी पर बोले पायलट : सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं
राजस्थान में उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं. - कानपुर मुठभेड़: पुलिस ने बिकरू गांव में लूटे गए हथियार किये बरामद
कानपुर के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ में बदमाशों द्वारा लूटे गए हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश की निशानदेही पर हथियार विकास दुबे के घर से बरामद किया है. - बहराइच: कटान से प्रभावित 6 गांव, नहीं मिल रही कोई सरकारी मदद
बहराइच जिले में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और कटान से होने वाली परेशानियां भी शुरू हो गई हैं. हर साल जिले में आने वाली बाढ़ से 2 लाख लोग प्रभावित होते हैं. हजारों लोगों को पलायन करना पड़ता है. - जहां से अच्छी सड़कें शुरू होती हैं, वहां से यूपी शुरू होता हैः CM योगी
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में 1 लाख 20 हजार किमी सड़कों को गढ्ढा मुक्त किया गया है. - विकास दुबे के साथी अरविंद त्रिवेदी और सोनू को 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लाएगी पुलिस
यूपी के कानपुर एनकाउंटर मामले में विकास दुबे के साथी अरविंद त्रिवेदी और उसके ड्राइवर सोनू को मुंबई एटीएस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद यूपी पुलिस ने उन दोनों की ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी. अब मंगलवार को कानपुर पुलिस उन दोनों को 4 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर कानपुर लेकर आएगी. - ओली पर भड़के वसीम रिजवी, कहा- चीनी वायरस की चपेट में आया दिमाग
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंगलवार को नेपाली पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उनका दिमाग चीनी वायरस की चपेट में आ गया है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या भारत में है. - लखनऊ: KGMU में 5820 सैंपल्स की जांच में 221 कोरोना पॉजिटिव
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सोमवार को आए 5,820 सैंपल की जांच की गई थी. इसमें 221 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी मामले अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. - नेपाल की पहाड़ियों में हो रही वर्षा, महराजगंज में टूटा तटबंध
नेपाल की पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश ने यूपी के महराजगंज जिले में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जिले में नाले का तटबंध टूट जाने से कई गांवों में बाढ़ की समस्या खड़ी हो गई है. - कानपुर: शहीद पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, बेरहमी से की गई थी हत्या
कानपुर स्थित चौबेपुर थाने के बिकरू गांव में शहीद हुए सभी 8 पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इसमें साफ तौर पर यह पाया गया है कि पुलिसकर्मियों की बेरहमी से हत्या की गई थी.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें - uttar pradesh top ten
यूपी में प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन...बर्खास्तगी पर क्या बोले पायलट...पुलिस ने बिकरू गांव में लूटे गए हथियार किये बरामद...बहराइच में कटान से प्रभावित 6 गांव,...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें