- सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, गैर जमानती वारंट जारी
सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं. एसीजेएम कोर्ट ने शुक्रवार को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट 15 साल पुराने मामले में जारी किया गया है. आजम खां पर साल 2007 में चुनावी सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. हाईकोर्ट के स्थगनादेश की सीमा खत्म होने के बाद यह वारंट जारी किया. - यूपी विधानसभा चुनाव में बूथ पर बम फोड़ने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ : यूपी एसटीएफ ने यूपी विधानसभा चुनाव में बूथ पर बम फोड़ने वाले इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान 27 फरवरी को पोलिंग बूथ पर बम फोड़ा था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. - नहीं मिली दारू तो युवकों ने फूंक दिया शराब का ठेका, 4 आरोपी गिरफ्तार
बुलंदशहर में दारू न मिलने पर शराबियों ने ठेके को ही आग लगा दी. शराबियों ने पहले ठेके में लगे ताले को तोड़ा. इसके बाद ठेके में रखे सामान पर पेट्रोल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया. - जगबीर सिंह हत्याकांड: कोर्ट में पेश हुए भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत
मुजफ्फरनगर:राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष जगबीर सिंह हत्याकांड में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कोर्ट में पेश हुए. गवाहों के अदालत नहीं पहुंचने के कारण शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो पायी. इस मामले की सुनवाई अब 12 मई को होगी. - दो पुलिसकर्मी और दो अन्य ने फर्जी एसटीएफ बनकर लूटे हजारों रुपये
लखनऊ के मड़ियांव थाना के तहत तैनात दो सिपाही, एक प्रॉपर्टी डीलर और एक पत्रकार ने फर्जी एसटीएफ का गैंग बनाया. इन्होंने अतुल सिंह नाम के शख्स को गाड़ी में बंधक बनाकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. - दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को पिलाया तेजाब
मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को तेजाब पिलाकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. - हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर मामलों में वांछित गैंग लीडर की संपत्ति कुर्क
पीलीभीत : हत्या, लूट, डकैती जैसे 10 मामलों में वांछित चल रहे गैंग लीडर इरफान की अवैध संपत्ति को जिला प्रशासन ने जब्त किया है. आरोपी शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फीलखाना मोहल्ले का निवासी है. प्रशासन ने आरोपी के 56.45 वर्ग मीटर में बने आलीशान मकान को कुर्क किया है. - शराब माफिया गुड्डू सिंह की 7 करोड़ की संपत्ति जब्त
प्रतापगढ़: जिला प्रशासन ने शराब माफिया गुड्डू सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने शराब माफिया की 7 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है. माफिया गुड्डू सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, हत्या व आबकारी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे. - छत्तीसगढ़: घूस लेते हुए कॉन्सटेबल का वीडियो वायरल, हुई 'छुट्टी'
छत्तीसगढ़ में बिलासपुर से एक हवलदार का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चकरभाठा थाने में तैनात हवलदार हरवेंद्र खूंटे एक मामले में 36 हजार रुपये की मांग करते दिख रहा है. हवलदार का कहना है कि 'सिर्फ 15 हजार रुपये में क्या होगा. - मिर्जापुर में गुरु-शिष्य परंपरा हुई शर्मसार, छात्रा के साथ रेप कर हुआ फरार
मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार हो गया. ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने 10 वर्षीय छात्रा से रेप किया.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की अपराध से जुड़ी खबरें - crime news in up
उत्तर प्रदेश सहित देश भर में आपराधिक घटनाओं ( Top Crime News) की खबरें एक क्लिक में यहां पढ़ें.
top crime news