उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लवलीना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, देवीपाटन धाम में सीएम योगी ने की पूजा, पढ़िए 10 बड़ी खबरे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लवलीना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल... देवीपाटन धाम में सीएम योगी ने की पूजा...कल्याण अन्न योजना लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी...पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

लवलीना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
लवलीना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

By

Published : Aug 4, 2021, 1:00 PM IST

Tokyo Olympics: लवलीना ने हार कर भी रचा इतिहास, जीता ब्रॉन्ज मेडल

भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का कोकूगीकन एरिना में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज से सेमीफाइनल मुकाबला हुआ जिसमें उनको 5-0 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन सेमीफाइनल खेलने के चलते उनको ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा.

Tokyo Olympics 2020, Day 13: रवि के बाद दीपक पुनिया भी पहुंचे सेमीफाइनल

भारतीय पहलवान दीपक पुनिया ने चीन के लीन को 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. बता दें कि भारतीय पहलवाल रवि दहिया ने क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव का सामना करते हुए 14-4 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल पहुंचे थे.

यूपी के गरीब कल्याण अन्न योजना लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश पांच अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि योजना का लाभ उठाने में कोई लाभार्थी पीछे न छूट जाए.

देवीपाटन धाम में सीएम योगी ने की पूजा, गोरखपुर में वनटांगियों के बीच मना सकते हैं अन्न महोत्सव

सीएम योगी बुधवार को बलरामपुर से गोरखपुर पहुंचेगें. इसस पहले बलरामपुर में उन्होंने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पाटेश्वरी देवी की पूजा की. इस दौरान उन्होंने गौशाला में गायों को चारा भी खिलाया. पूजा करने के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक अमला पूरी तैयारी कर चुका है.

दिल्ली रेप-हत्या मामला : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी का हुआ विरोध

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली के पुराने नांगल इलाके में पीड़िता बच्ची के परिजनों से मुलाकात की. हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी को विरोध का सामना करना पड़ा. बता दे, गत रविवार को नांगल श्मशान घाट में बच्ची का शव मिला था. परिजनों ने श्मशान घाट के पुजारी पर रेप और हत्या का आरोप लगाया था.

भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे केजीएमयू के कुलसचिव, जांच के आदेश

केजीएमयू के कुलसचिव पर भ्रष्टाचार करने व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने समेत कई आरोप लगे हैं. जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर शासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

समाज कल्याण विभाग में योजनाओं की रकम, फर्जीवाड़े से कर रहे हजम!

समाज कल्याण विभाग, लोगों की मदद करने के दावे तो खूब करता मगर विभाग के अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं. अधिकारी विभाग में फर्जीवाड़ा कर योजना में दी जाने वाली रकम हजम करने में लगे हैं. बीते दिनों राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में एक बड़ा घपला सामने आया था. वहीं, अब शादी अनुदान योजना में किए गए खेल का खुलासा हुआ है. इस मामले पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं.

कौशांबी: जहरीला खाना खाने से 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जहरीला खाना खाने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.

रिश्ता शर्मशार, पिता ने किया नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास

बदायूं जिले में एक पिता ने बाप और बेटी के रिश्ते को शर्मशार किया है. जहां एक अधेड़ पिता ने अपनी बेटी के साथ रेप करने की कोशिश की. परिजनों को जब इसकी खबर मिली तो पुलिस को तहरीर दी गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

फर्रुखाबाद: बर्बादी का ऐसा कहर, टापू बने कई गांव, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

फर्रुखाबाद में पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं. नरोरा बांध से नदियों में पानी छोड़े जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. लगातार बारिश से गंगा नदी उफान पर हैं. नदी के किनारे बसे गांव के घरों में पानी घुस रहा है. जिससे लोग खासा परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details