बचपन का प्यार फेम सिंगर सहदेव का एक्सीडेंट, जगदलपुर किए गए रेफर - यूपी बिग ब्रेकिंग
सुकमाः बचपन का प्यार (Bachpan ka pyar ) गाना गाकर सुर्खियां बटोरने वाले सहदेव सड़क हादसे में घायल (Sahadev injured in road accident) गए हैं. यह हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से हुई. हादसे में जख्मी सहदेव दिरदो को इलाज के लिए सुकमा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यूपी की 10 बड़ी खबरें
बचपन का प्यार (Bachpan ka pyar ) गाना गाकर सुर्खियां बटोरने वाले सहदेव सड़क हादसे में घायल (Sahadev injured in road accident) गए हैं. यह हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पलटने से हुई. हादसे में जख्मी सहदेव दिरदो को इलाज के लिए सुकमा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे संकटमोचन के दरबार, टेका मत्था
गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में दो दिवसीय दौरा पर पहुंचे. उन्होंने मंगलवार के दिन संकटमोचन के दरबार में मत्था टेका. उसके बाद मंदिर प्रांगण में स्थित श्रीराम मंदिर में दर्शन किया. - मालेगांव धमाका : बयान से मुकरा गवाह, बोला- ATS ने योगी आदित्यनाथ का नाम लेने पर किया था मजबूर
2008 मालेगांव बम धमाका मामले में एक और गवाह ने एटीएस पर प्रताड़ना का आरोप (tortured by ats) लगाया है. उसने कोर्ट में कहा कि एटीएस ने उसे योगी आदित्यनाथ का नाम लेने पर मजबूर किया था. और क्या कुछ कहा उसने, पढ़ें पूरी खबर. - आंध्र प्रदेश में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध 25 प्रतिशत बढ़े : डीजीपी
आंध्र प्रदेश में होने वाले कुल अपराधों में से महिलाओं के खिलाफ अपराधों का हिस्सा 14 प्रतिशत है. राज्य में 2021 में महिलाओं के खिलाफ कुल 17,736 अपराध हुए जबकि 2020 में यह संख्या 14,603 रही. - फिल्म निर्माता का एलान, कानपुर-कन्नौज में पड़े IT के छापों पर बनेगी फिल्म 'RAID-2'
फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने एलान किया है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर और कन्नौज में आयकर विभाग के पड़े छापों पर 'फिल्म रेड-2' बनाएंगे. इससे पहले निर्माता ने साल 2018 में फिल्म 'रेड' बनाया था. इस फिल्म में अजय देवगन एक आयकर अधिकारी के रूप में थे और वह एक नेता के यहां छापा मारते हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री इलियाना डि क्रूज और अभिनेता सौरभ शुक्ला भी थे. - दोबारा सत्ता में आने पर भाजपा कराएगी मदरसा गैंग रेप कांड की जांच
उत्तर प्रदेश में दूसरी बार सत्ता में आने पर योगी सरकार संगम नगरी के करेली थाना क्षेत्र में 2007 में हुए मदरसा गैंगरेप कांड की जांच करवाएगी. इस बात की घोषणा कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने की है. - सपाइयों ने मोदी और योगी का फूंका पुतला, गाड़ियों में की तोड़फोड़
कानपुर में समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने जोरदार हंगामा किया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेजाबी की. - जब पीएम मोदी ने कहा- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको इन्होंने ठगा नहीं, पढ़िए ठग्गू के लड्डू की कहानी
कानपुर में ऐसा कोई बचा नहीं, जिसको इसने ठगा नहीं. हम बात कर रहे हैं कानपुर के मशहूर ठग्गू के लड्डू की, जिसका जिक्र आज पीएम मोदी ने कानपुर में अपने भाषण में भी किया. जिसको भी इन लड्डुओं का स्वाद लग जाता है वह यहीं का होकर रह जाता है, इसीलिए तो जब इनकी बदनाम कुल्फी का बात होती है तो पहले ही टैगलाइन दे दी गई है कि भईया 'मेहमान को चखाना नहीं टिक जाएगा'. जानिए क्या है इन लड्डुओं की खासियत और इसका नाम ठग्गू कैसे पड़ा... - जिन्ना बार-बार सुरेंद्र नाथ बनर्जी का क्यों करते थे जिक्र, क्या कहते हैं इतिहासकार, जानें
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना शुरुआती दिनों में लिबरल डेमोक्रेसी के बहुत बड़े पैरोकार थे. हालांकि, ये अलग बात है कि बाद में जिन्ना की सोच बदल गई. इतिहासकारों का मानना है कि जिन्ना कांग्रेस द्वारा उपेक्षित किए जाने से दुखी थे. और यही वजह है कि उन्होंने कई मौकों पर सुरेंद्र नाथ बनर्जी का जिक्र किया था. उनको लेकर जिन्ना क्या कहते थे, पढ़ें पूरी खबर. - नड्डा का सपा पर निशाना, बोले- उनका गुंडा-माफिया राज था और हमारा सम्मान राज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने यूपी के हापुड़ और बदायूं में जन विश्वास जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. - प्रधानमंत्री ने सपा पर साधा निशाना, बोले- भ्रष्टाचार का इत्र जो छिड़क रखा था वह सामने आया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद गोविंद नगर स्थित निराला नगर रेलवे ग्राउंड में आयोजित जनसभा पहुंचे.