- Coronavirus New Variants: WHO ने क्यों रखा 'ओमिक्रॉन' नाम ? जानें 'Xi' से कैसे बनाई दूरी
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में पहली बार पाए गए कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट का नाम ओमिक्रॉन (Omicron) रखा गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह फैसला लिया है. हालांकि अब यह सवाल उठने लगा है कि WHO ने Nu या Xi के बजाए वेरिएंट का नाम ओमिक्रॉन क्यों रखा? हालांकि इसके पीछे भी खास वजह है. जानकारों का कहना है कि संगठन की तरफ से यह कदम किसी को भी बदनामी से बचाने के लिए किया गया है. - क्या कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन पर कारगर होंगे टीके, ICMR ने दिया ये जवाब
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने चिंता बढ़ा दी है. क्या ओमीक्रान पर कारगर होंगे टीके, इसे लेकर आईसीएमआर (ICMR) में महामारी विज्ञान और संचारी रोग विभाग के प्रमुख डॉ. समीरन पांडा (Dr. Samiran Panda) का कहना है कि हमें यह पता लगाने के लिए कुछ और समय इंतजार करने की जरूरत है कि क्या इससे संक्रमण बढ़ रहा है. जानिए उन्होंने और क्या कहा. - हिंदू के बिना भारत नहीं और भारत के बिना हिंदू नहीं : भागवत
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने कहा है कि हिंदू और भारत अलग नहीं हो सकते हैं. भारत को भारत रहना है तो भारत को हिंदू रहना ही पड़ेगा. हिंदू को हिंदू रहना है तो भारत को अखंड बनना ही पड़ेगा. - सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कहा, 'तुम दंगा कराते हो और हम दंगल'
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते सियासी बयानबाजियों का दौर जारी है. शनिवार को जिले के सिखेड़ा गांव में एक खेल प्रतियोगिता में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर खूब बरसे. तंज कसते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव तुम दंगे कराते हो और हम दंगल'. कहा कि जिनकी सरकार में दंगे होते थे वो आज दंगल का विरोध कर रहे हैं. - स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- 50 साल में रायबरेली के 5 लाख परिवारों को नहीं मिल सका शौचालय
केंद्रीय राज्य मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शनिवार को गांधी परिवार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिस रायबरेली में 50 साल से भी अधिक समय तक एक ही परिवार का एकछत्र राज रहा, वहां पांच लाख परिवारों को शौचालय मोदी और योगी की सरकार में मिला है. अगर एक परिवार में तीन लोग भी मान लें, तो 15 लाख लोग शौचालय से वंचित रहे. स्मृति इरानी ने गांधी परिवार पर हमला बोलते हुए कहा- वास्तव में वह परिवार चाहता था कि लोग उनके सामने हाथ फैलाकर रखें. साथ ही स्मृति इरानी ने कहा- जेहादी मानसिकता रखने वाले लोगों को बदलने के लिए उनको भारत का संविधान पढ़ाना जरूरी है. संविधान का पाठ पढ़ाकर ही उनको सही दिशा में लाया जा सकता है.
महिला ने गाय से की शादी, कहा-पति ने लिया है पुनर्जन्म...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - cm yogi pm modi
कंबोडिया की रहने वाली एक महिला इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल, इस महिला ने एक गाय को अपना मरा हुआ पति मानकर उससे शादी कर ली है. महिला का मानना है कि उसके स्वर्गवासी पति ने गाय के रूप में जन्म लिया है. कंबोडिया के क्राटी प्रांत में रहने वाली 74 साल की खिम हैंग ने एक गाय से शादी कर ली है.
उत्तर प्रदेश टॉप 10 न्यूज
Last Updated : Nov 27, 2021, 9:46 PM IST