- भारत ने पाक से मांगी श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति
भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि आम लोगों के हित को देखते हुए गो-फर्स्ट की श्रीनगर-शारजाह उड़ान को उसके हवाईक्षेत्र से होकर गुजरने की अनुमति दी जाए. सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी.पाकिस्तान ने मंगलवार को श्रीनगर-शारजाह उड़ान को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं करने दिया था और उसे लंबे वायुमार्ग का इस्तेमाल करने को मजबूर किया था, जिस कारण विमान को गुजरात के ऊपर से होकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचने में देर हुई. - मुहूर्त कारोबार: सेंसेक्स 295 अंक उछला, निफ्टी 17900 के ऊपर हुआ बंद
हिंदू संवत वर्ष 2078 की शुरुआत के पहले दिन गुरुवार को विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान बीएसई का प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 295.70 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ. एक घंटे के विशेष मुहूर्त कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,207.97 अंक के स्तर को भी छूआ और 60,067.62 के स्तर पर बंद हुआ. - दीपावली पर भारत, पाकिस्तान की सेनाओं ने एक दूसरे को भेंट की मिठाई
भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने दीपावली के अवसर पर गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शांति व सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए मिठाइयों का अदान-प्रदान किया. श्रीनगर में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि दिवाली के अवसर पर और त्योहार की सच्ची भावना के तहत शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं ने एक फ्लैग मीटिंग की और कुपवाड़ा के तंगधार में किशनगंगा नदी पर तिथवाल क्रॉसिंग, उरी और कमान अमन सेतु पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया - दीपावली पर कानपुर में फूटा 'जीका वायरस' का बम, 30 नए संक्रमित मिले...पढ़िए पूरी खबर
कानपुर शहर में जीका वायरस के संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दीपावली वाले दिन शहर में जीका वायरस के 30 नए संक्रमितों की पहचान हुई. इस तरह जीका वायरस के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 66 पर पहुंच गया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला कानपुर महानगर में 24 अक्टूबर को मिला था. तब एयरफोर्स कर्मी में इसके संक्रमण की पहचान हुई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग चालू कराई थी. सोर्स रिडक्शन का पता लगाने के लिए भी कई टीमें बनाई गई थीं लेकिन इसके बावजूद भी लगातार मामले सामने आते रहे. - अखिलेश यादव बोले- महंगाई और भ्रष्टाचार ने दीपावली के उल्लास पर फेरा पानी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार ने दीपावली के सारे उत्साह और उल्लास पर पानी फेर दिया है. नौजवानों का भविष्य भाजपा की नीतियों के कारण अनिश्चितता के भंवर में चला गया है. नौकरी नहीं, रोजगार नहीं फिर त्योहार की उमंग कहां? आवश्यक खाद्य वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे हैं. लोग त्रस्त हैं. नोटबंदी, जीएसटी और अन्य कुनीतियों के चलते व्यापार बे-रौनक हैं. सब कुछ फीका-फीका है. - गांधी मैदान बम धमाके का दोषी इफ्तेखार आलम जेल से रिहा, जानें वजह
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान बम धमाका मामले (Gandhi Maidan Bomb Blast Case) में सजायाफ्ता इफ्तेखार आलम को गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया. बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी. बता दें, बीते दिनों एनआईए की विशेष अदालत ने गांधी मैदान बम धमाका मामले में सभी नौ दोषियों में से चार को फांसी की सजा सुनाई थी, जबकि दो आतंकी को उम्रकैद, दो को 10-10 साल की सजा और इफ्तेखार आलम को सात साल की सजा सुनाई गई थी. - एसिड अटैक से झुलसी युवती बीएचयू रेफर, आरोपी युवक हिरासत में
सुल्तानपुर युवती पर तेजाब फेंकने वाले एकतरफा प्यार में पागल आशिक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोच लिया. उधर, तेजाब से झुलसी युवती की हालत गंभीर होने पर उसे बीएचयू के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. युवती की हालत चिंताजनक बनी हुई है. - क्या आपने देखा है 7.8 किलो का आलू
न्यूजीलैंड में हैमिल्टन के पास एक बागान से 7.8 किलोग्राम का एक आलू निकला है जो दुनिया का सबसे बड़ा आलू हो सकता है. यह आलू कोलिन और डोना क्रेग-ब्राउन नाम के एक दम्पति के बागान से गत 30 अगस्त को निकला था. कोलिन ने कहा, 'जब हम अपने बागान में खुदाई कर रहे थे तब हमें इस विशाल आलू का पता चला था. पहले हमें विश्वास ही नहीं हुआ कि यह आलू है लेकिन बाद में इसे खोदकर निकालने पर यह आलू निकला.' - दीपावली 2021: पिछले 14 साल से भगवान श्रीराम की आरती करके मुस्लिम महिलाएं दे रहीं एकता का संदेश
एक तरफ जहां अयोध्या का कोना-कोना राममय हो गया है तो वहीं काशी में मुस्लिम महिलाओं ने एक बार फिर कट्टरपंथियों को एकता का संदेश दिया है. हर साल की भांति इस बार भी मुस्लिम महिलाओं ने दीपावली के अवसर पर श्रीराम की आरती की. खास बात ये है कि हर बार होने वाली इस आरती में भगवान राम की तस्वीर रखकर आरती की जाती थी, लेकिन इस बार जहां श्रीराम की प्रतिमा स्थापित कर महाआरती की गई और उर्दू में श्रीराम लिखकर एकता का संदेश भी दिया गया. - दीपावली पर सपा विधायक ने त्यागा अन्न और जल, जानिए वजह...
दीपावली के मौके पर सपा के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अन्न और जल का त्याग कर लखनऊ में आमरण अनशन शुरू कर दिया. उन्होंने इसकी वजह क्षेत्र की जनसमस्याओं को बताया. उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र की सड़क निर्माण को लेकर बीते दिनों विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र देने की पेशकश की थी. बावजूद उसके अभी तक उनके क्षेत्र की समस्याएं दूर नहीं हुईं हैं. इसी के चलते मजबूर होकर अन्न और जल का त्यागकर आमरण अनशन शुरू किया है.
दुनिया का सबसे बड़ा 7.8 किलो का आलू...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - गांधी मैदान बम धमाका
दुनिया का सबसे बड़ा 7.8 किलो का आलू...भारत ने पाक से मांगी श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति...दीपावली पर कानपुर में फूटा 'जीका वायरस' का बम, 30 नए संक्रमित मिले...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
उत्तर प्रदेश टॉप टेन