- लखीमपुर खीरी हिंसा : मारे गए पत्रकार के परिवार के लिए मुआवजे की मांग
स्थानीय पत्रकारों ने लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले 28 वर्षीय पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को 50 लाख रुपये के मुआवजे की मांग है. रमन कश्यप एक निजी टीवी चैनल के लिए काम करते थे. हिंसा में वह घायल हो गए थे और अगले दिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. - लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- 'बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो मंत्री पद छोड़ दूंगा'
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय के इस्तीफे की मांग कर रही हैं. इस बीच अजय मिश्रा टेनी ने कहा है कि अगर कोई उनके बेटे आशीष मिश्रा के मौके पर मौजूद होने का एक भी सबूत पेश करेगा तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे, विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.. - बुधवार को वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, टीकाकरण एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को वाराणसी पहुंचेंगे. यहां वह दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ अगले दिन टीकाकरण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. - 40 घंटे बाद भी नहीं रिहा किए गए संजय सिंह, बोले- मंत्री और उसका बेटा तत्काल हो गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी में हुए बवाल के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे आम आदमी पार्टी के सांसद को 40 घंटे बीत जाने के बाद भी बिसवां से अभी तक छोड़ा नहीं गया है. इसको लेकर संजय सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने मंत्री और उसके बेटे को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. - क्रूज शिप पार्टी : ड्रग मामले में एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक हिरासत में भेजे गए चार लोग
मुंबई में क्रूज शिप पार्टी के मामले में एस्प्लेनेड कोर्ट ने अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष दरिया, एविन साहू को 11 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा. चारों आरोपियों को आज सुबह गिरफ्तार किया गया था. वही, NCB ने इवेंट कंपनी से जुड़े 4 और आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. उन्हें कल एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी. मामले में अब तक कुल 16 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. - Basti News: डीएम कार्यालय के बाहर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, दबंगों ने कब्जा ली है जमीन
बस्ती जिले के डीएम कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले एक परिवार को पुलिसकर्मियों रोक लिया. डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर न्याय की गुहार लगा रहा पीड़ित परिवार, पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह करने की कोशिश में लगा था. - केंद्र सरकार ने एक लीटर तेल के 32 रुपये से 90 करोड़ लोगों को एक साल तक खिलाया खाना : हरदीप सिंह पुरी
पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की बढ़ती कीमतों के बीच ईटीवी भारत ने आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से खास बातचीत की. हरदीप पुरी ने बताया कि हम उत्पादन भी बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, इससे कीमतें कम होंगी. - भयावह: गाड़ी आई और किसानों को रौंदते चली गई, वीडियो वायरल
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो डिप्टी सीएम के दौरे के दिन का ही है. इस वीडियो में पीछे से आ रही एक गाड़ी सड़क पर पैदल चल रहे किसानों को रौंदते हुए दिख रही है. - UP Assembly Election 2022 : अखिलेश यादव 12 अक्टूबर से निकालेंगे समाजवादी 'विजय यात्रा'
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर 12 अक्टूबर से समाजवादी 'विजय यात्रा' निकालने का एलान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह पैदा करने के लिए यह समाजवादी 'विजय यात्रा' निकालने जा रहे हैं. नवरात्र के अवसर पर अखिलेश यादव अपनी इस यात्रा की शुरुआत करेंगे और प्रदेशभर का दौरा करते हुए चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे. - मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह का विवादित बयान, आग लगाने लखीमपुर जा रही थीं प्रियंका गांधी
उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह मंगलवार को कौशांबी पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी में आग लगाने जा रही थीं, इसलिए प्रशासन को ऐसा करना पड़ा.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो छोड़ दूंगा मंत्री पद, पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- 'बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो मंत्री पद छोड़ दूंगा...बुधवार को वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ...क्रूज शिप ड्रग पार्टी मामले में 11 अक्टूबर तक हिरासत में भेजे गए चार लोग...पढ़ें अब तक की अन्य बड़ी खबरें... केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- बेटे के खिलाफ सबूत मिला तो छोड़ दूंगा मंत्री पद
पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें