- भारत के लिए अच्छी खबर, अप्रैल-जून तिमाही में 20.1% रही आर्थिक वृद्धि दर
कोरोना महामारी के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में जीडीपी में 20.1 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें कि भारत की अर्थव्यवस्था 2020-21 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान जीडीपी में 7.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
- यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 19 नए मामले, 2 मरीजों की मौत
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. सोमवार को प्रदेश के 23 जनपद कोरोना मुक्त हो गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के कुल 19 नए केस सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है.
- उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ नाक के रास्ते कोरोना वैक्सीन डोज देने का ट्रायल
कानपुर में पहली बार कोरोना की इंट्रा नेजल वैक्सीन (बीबीवी 154) का ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल मंगलवार को शुरू हुआ. भारत बायोटेक ने इसे वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की मदद से विकसित किया है.
- भारतीय राजदूत ने कतर में तालिबान नेता स्टेनकजई से मुलाकात की, भारत की चिंता बताई
कतर में भारतीय राजदूत ने तालिबान नेता स्टेनकजई से मुलाकात की. इस दौरान भारत ने अपनी चिंता बताई कि भारत विरोधी कृत्यों, आतंकवाद के लिए अफगान धरती का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.
- सुप्रीम कोर्ट से सुपरटेक काे झटका, 40 मंजिला दो टॉवर्स काे गिराने का आदेश
रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक को एक बड़ा झटका देते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नोएडा में अपनी एक आवासीय परियोजना में दो 40 मंजिला इमारतों को ध्वस्त करने का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा है.
- फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा जानें क्यों लगाएंगे बाबा रामदेव की फैक्ट्री पर ताला
बेरोजगारी को लेकर शेर सिंह राणा ने राज्य सरकार और बाबा रामदेव को आड़ों हाथ लेते हुए जमकर हमला किया. राणा ने कहा उत्तराखंड की फैक्ट्रियों में 70 प्रतिशत स्थानियों को रोजगार देना चाहिए. बाबा रामदेव के फैक्ट्रियों में ज्यादातर बाहरी लोगों को रोजगार दिया गया है.
- 'व्हाटसएप के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे पाकिस्तानी आतंकी, धर्म की आड़ में फैला रहे कट्टरपंथ'
पाकिस्तानी आतंकी (Pakistani terrorists) अपनी विचारधारा को धार्मिक रूप देकर भारतीय नौजवानों का ब्रेनवॉश कर उन्हें कट्टरपंथी बनाने का प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए वे व्हाटसएप ग्रुप (WhatsApp group) के जरिए भारत के कई मोबाइल यूजर्स के संपर्क में हैं. इस संबंध में सूफी इस्लामिक बोर्ड के प्रवक्ता मो. कौसर हसन मजीदी ने प्रधानंत्री, गृहमंत्री और सीएम कार्यालय को पत्र लिखा है, साथ ही कानपुर पुलिस से भी इस इस मामले की शिकायत करते हुए उन्हें मोबाइल नंबरों की एक लिस्ट सौंपी है. जिसमें यूपी के कई युवाओं का नाम है.
- पूर्व बसपा नेता रामअचल राजभर का छलका दर्द, बोले- चंद लोगों की शिकायत 37 साल के संघर्ष पर भारी पड़ गई
यूपी के चंदौली में रामअचल राजभर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उनकी बातचीत में बसपा से निष्कासन का दर्द साफ तौर पर दिखाई दिया. राजभर ने कहा कि भाजपा और सपा दोनों पार्टियों के रास्ते हमारे लिए खुले हैं.
- मथुरा में नहीं होगी शराब एवं मांस की बिक्री : योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के सात शहरों में जल्द ही मांस और शराब की बिक्री बंद कराने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन्हें बंद कर इन कार्यों में लगे लोगों का अन्य व्यवसायों में पुनर्वास किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा होगा कि जो इस काम में लगे हैं उनके लिए दुग्धपालन के छोटे-छोटे स्टॉल बना दिए जाएं. उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारा उद्देश्य किसी को उजाड़ना नहीं है. बस, व्यवस्थित पुनर्वास करना है और व्यवस्थित पुनर्वास के काम में इन पवित्र स्थलों को इस दिशा में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है.
- राजा भैया ने 'जनसेवा संकल्प यात्रा' से किया चुनावी शंखनाद, गठबंधन को लेकर कही ये बड़ी बात
प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने जनसेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत प्रतापगढ़ से कर दी है. राजा भैया ने मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे अपने बेती महल से इस यात्रा का शुभारम्भ किया. जनसेवा संकल्प यात्रा की अगुवाई जनसता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया खुद ही कर रहे हैं.