- यूपी में कोरोना के मिले 26,780 नए मरीज, गांवों में भी फैल रहा वायरस
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 26 हजार 780 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 24 घंटे में राज्य में 353 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं अब गांवों में भी कोरोना बढ़ रहा है. - सुरेश रैना ने सीएम योगी से मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, सोनू सूद बने मसीहा
क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट कर सीएम योगी से अपनी चाची के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की थी. सीएम की तरफ से कोई जवाब आता, इससे पहले सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए मदद के लिए हाथ बढ़ा दिया. बता दें कि सुरेश रैना की चाची के फेफड़े में संक्रमण हो गया है, फिलहाल वह मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती हैं. - नाबालिग रहते मिली सजा को ना बताना निजता का अधिकार, नहीं कर सकते नियुक्ति से इनकार : हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि चयनित अभ्यर्थी नाबालिग रहते हुए किए गए अपराध पर चुप रह सकता है. उसे इसकी जानकारी देने से इनकार करने का पूरा अधिकार है. ऐसा करना तथ्य छिपाना या झूठी घोषणा नहीं माना जाएगा. - ट्रांसजेंडर बच्चे को तसले में डाल किया ये काम...
मथुरा में यमुना नदी में एक लोहे के तसले में नवजात शिशु बहता हुआ मिला. वह सफेद रंग के अंगोछा से लिपटा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस नवजात को जिला अस्पताल ले गई, जहां पता चला की नवजात ट्रांसजेंडर है. - सावधान ! बच्चे हो रहे कोरोना के शिकार, इलाज से ज्यादा सावधानी की दरकार
कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में नए मामले एक दिन में 4.12 लाख से अधिक पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमण की ये रफ्तार खतरे की घंटी तो है लेकिन सबसे बड़ा डर बच्चों में फैल रहे संक्रमण का है. इस बार की लहर में बच्चों में कोरोना संक्रमण ज्यादा होने से परिजनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. आखिर क्यों हो रहे हैं बच्चे संक्रमित, बच्चों में कौन से लक्षण दिखने पर अभिभावकों को सावधान होने की जरूरत है और बच्चों में लक्षण दिखने पर क्या करें. पढिए पूरी खबर - राजकीय संप्रेषण गृह के 50 बाल कैदी कोरोना पॉजिटिव
मथुरा में राजकीय संप्रेषण बाल किशोर में बंद 50 के करीब बाल कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद बाल गृह में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की एक टीम भेज दी है. साथ ही परिसर को सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है. - "मैं चीखती रही... लेकिन कोई डॉक्टर नहीं आया, आज शव लेकर जा रही हूं"
कौशांबी में एक बार फिर कोविड -19 अस्पातल से बदइंतजामी की तस्वीर सामने आई हैं. यहां पर एक बेटी ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मेरे पिता की मौत हुई हैं. इतना ही नही अस्पातल प्रबंधन ने मरीज की मौत के बाद बिना पीपीई किट में पैक किए ही परिजनों को सौंप दिया. परिजन प्राइवेट वाहन में शव को रख कर अपने गांव ले गए. - ऑक्सीजन सिलेंडर हो सकता है जानलेवा, इन बातों का रखें ख्याल
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की बड़ी किल्लत है. कालाबाजारी भी चरम पर है. पीड़ितों व परिवारीजनों को जहां भी खाली सिलेंडर मिल रहा है, वह उसे लेकर भरवाने के लिये घंटों लंबी कतारों में लगे रहते हैं. लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर को बिना साफ किए दोबारा भराना खतरनाक साबित हो सकता है. इस दौरान सिलेंडर में विस्फोट तक हो सकता है. - अप्रैल में 75 लाख लोग हुए बेरोजगार, ध्यान ही नहीं दे रही सरकार: अजय कुमार लल्लू
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोरोना को लेकर यूपी सराकर पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी को लेकर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अप्रैल माह में 75 लाख लोग बेरोजगार हुए हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने भारत को कंगाल बना दिया है. - कोविड अस्पताल में पिता की मौत के 11 दिन बाद बेटे को मिला शव
अलीगढ़ : दीनदयाल कोविड अस्पताल में संवेदनहीन मामला सामने आया है. यहां पिता की मृत्यु के 11 दिन बाद बेटे को शव सौंपा गया. इस दौरान शव मोर्चरी में रखा रहा. दो बार 16 साल का बेटा पिता की मृत्यु की सूचना पर पहुंचा लेकिन वहां उसे शव देने से मना कर दिया गया. पड़ोसी की मदद से अस्पताल ने शव दिया. तब जाकर पिता का अंतिम संस्कार को पाया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी ताजा खबर
यूपी में कोरोना के मिले 26,780 नए मरीज, गांवों में भी फैल रहा वायरस....सुरेश रैना ने सीएम योगी से मांगा ऑक्सीजन सिलेंडर, सोनू सूद बने मसीहा...सावधान ! बच्चे हो रहे कोरोना के शिकार, इलाज से ज्यादा सावधानी की दरकार..पढ़िए देश प्रदेश की बड़ी खबरें...
![पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11661462-thumbnail-3x2-image.jpg)
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें