- चिट्ठी गैंग को चिट्ठी लिखने दीजिए योगी अपने अंदाज में काम करते रहेंगे: शलभ
देश के 104 पूर्व आईएएस (IAS) अफसरों द्वारा योगी सरकार को चिठ्ठी लिखकर धर्मांतरण विरोधी कानून का विरोध जताने पर योगी सरकार ने उन्हीं पर पलटवार किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने चिट्ठी लिखने वालों को आतंकवाद परस्त करार दिया है. सरकार के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी (Shalabh Mani Tripathi) ने कहा कि चिट्ठी गैंग को चिट्ठी लिखने दीजिए. योगी अपने अंदाज में काम करते रहेंगे. - अयोध्या में बनेगा हरिद्रा श्रीगणेश का स्वतंत्र और भव्य मंदिर
धर्मनगरी अयोध्या में हरिद्रा श्रीगणेश के स्वतंत्र और भव्य मंदिर का भी निर्माण किया जाएगा. रामादल ट्रस्ट की ओर से श्रीगणेश की मूर्ति व मंदिर का चित्र जारी किया है. मंदिर का निर्माण 31 मार्च से शुरू होगा. - सपा सरकार के कामों पर पत्थर लगवा रही योगी सरकार :अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. कभी कानून व्यवस्था तो कभी किसानों के मुद्दे पर पर वह सरकार पर निशाना साध रहे हैं. - राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, ट्वीट कर किया सवाल
किसान आंदोलन और कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से प्रश्न किया है. - एनसीबी के जरिए बॉलीवुड को डरा रही है भाजपा सरकार : कांग्रेस
सुशांत सिंह राजपूत की माैत के बाद जिस तरह से एनसीबी ने पूरे मामले की जांच की और तमाम बाॅलीवुड हस्तियों से पूछताछ की गई वह सुर्खियों में रहा. इसी को आधार बनाकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. - चली गई गांव की सरकार, प्रधानों के खाते में पड़े रह गए 1800 करोड़
25 दिसम्बर को गांव की सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया. चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं. लेकिन 1800 करोड़ रुपये का विकास अधूरा रह गया. दरअसल ग्राम प्रधानों के खाते में 1800 करोड़ रुपये पड़े रह गए हैं, जिसका इस्तेमाल होता तो प्रदेश में और तमाम विकास कार्य हो सकते थे. - नागालैंड छह महीने के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित, गृह मंत्रालय की अधिसूचना जारी
नागालैंड छह महीने के लिए 'अशांत क्षेत्र' घोषित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर एक्ट (आफस्पा) के तहत यह फैसला लिया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. - कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर सजग हुई योगी सरकार, अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश
कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर योगी सरकार सजग है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के इस नए स्वरूप को लेकर प्रदेश में अतिरिक्त सजगता बरतने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था को पहले जैसा ही सुदृढ़ बनाए रखा जाए. - अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालो में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. - अतीक अहमद के खास शूटर के मकान पर पीडीए ने चलाया बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के खास शूटर मल्ली के मकान को पीडीए ने जमींदोज कर दिया. अतीक के कार्यकाल में इसने अपने बाहुबल से काफी चल-अचल संपत्ति अर्जित की थी.
पढ़िए, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
चिट्ठी गैंग को चिट्ठी लिखने दीजिए योगी अपने अंदाज में काम करते रहेंगे...अयोध्या में बनेगा हरिद्रा श्रीगणेश का स्वतंत्र और भव्य मंदिर...सपा सरकार के कामों पर पत्थर लगवा रही योगी सरकार...एनसीबी के जरिए बॉलीवुड को डरा रही है भाजपा सरकार...अब तक की बड़ी खबरें
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें