- यूपी की सात विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न, 53.62% हुई कुल वोटिंग
उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में आज मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इस उपचुनाव का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा. मंगलवार को हुई वोटिंग में कुल 53.62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. - बिहार चुनाव 2020: दूसरे चरण में 94 विधानसभा सीटों पर 54.05 % मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 54.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस चरण में 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है. - हमीरपुर: पूर्व प्रधान व उनके बेटे की गोली मारकर हत्या
हमीरपुर में पूर्व प्रधान पृथ्वीराज यादव और उनके पुत्र जितेंद्र यादव को संजय और कपिल लोधी व उनके एक अन्य साथी ने गोली मार दी है. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. तीनों हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. मामला राठ कोतवाली के ददरी गांव का है. - मां-बाप, पत्नी और संतान को गुजारा भत्ता देना विधिक जिम्मेदारी: हाईकोर्ट
गुजारा भत्ता देने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. परिवार न्यायालय के पत्नी और पुत्री को गुजारा भत्ता देने के आदेश पर हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि मां-बाप, पत्नी और संतान को गुजारा भत्ता देना विधिक, नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ वचनबद्धता भी है. - खनन माफिया और मंत्रियों के बीच की साठ-गांठ पर क्यों चुप हैं योगी: अजय कुमार लल्लू
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने पूछा है कि, खनन माफिया और मंत्रियों के बीच साठ-गांठ पर सीएम योगी क्यों चुप हैं. - मंदिर में नमाजः फैजल खान को पुलिस रिमांड में भेजा, निकली ये बीमारी
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त में आरोपी फैजल खान को छाता तहसील के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट स्वाति सिंह की कोर्ट में पेश किया गया. कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से एंबुलेंस के गेट पर ही जज ने 14 दिन की रिमांड दे दी। - यूपी कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में कोरोना के 1948 नए मामले, 13 मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1948 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से प्रदेश में बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. - मथुरा: ईदगाह मस्जिद में चार युवकों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
मथुरा के गोवर्धन कस्बे की ईदगाह मस्जिद में चार लड़कों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर चारों युवकों को हिरासत में ले लिया. चारों युवक गोवर्धन कस्बे के रहने वाले हैं. पांच दिन पूर्व जनपद के नंदगांव में नंदबाबा मंदिर में मुस्लिम युवकों ने नमाज पढ़ी थी. - बिहार चुनाव में 'का बा'... दागी प्रत्याशियन के 'भरमार बा'
2010 और 2015 की तुलना में इस बार ज्यादा संख्या में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को राजनीति दलों ने टिकट दिया है. खास बात यह है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को टिकट देने से सुशासन बाबू नीतीश कुमार भी खुद को नहीं रोक पाए. हां, लालू यादव की पार्टी राजद से पीछे जरूर हैं. - चीन ने नेपाल की 150 हेक्टेयर जमीन पर किया कब्जा, बना रहा सैन्य ठिकाना
नेपाल के विपक्षी नेताओं ने कहा है कि चीन ने नेपाल के लगभग 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल पर कब्जा कर लिया है. नेपाली नेताओं ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार पर अपने सबसे महत्वपूर्ण व्यापारिक साझेदार की नाराजगी के डर से चुप रहने का आरोप लगाया है. हालांकि, नेपाल सरकार के सूत्रों ने भूभाग पर कब्जे का खंडन किया है.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश खबर
यूपी की सात विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न... पूर्व प्रधान व उनके बेटे की गोली मारकर हत्या...मां-बाप, पत्नी और संतान को गुजारा भत्ता देना विधिक जिम्मेदारी: हाईकोर्ट...फैजल खान को पुलिस रिमांड में भेजा...अब तक की बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की बड़ी खबरें