उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी की दस बड़ी खबरें

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी प्रकरण में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की निगरानी याचिका कोर्ट में स्वीकार... लखनऊ में विधानसभा के सामने महिला ने जान देने का किया प्रयास... अयोध्या में दीपावली पर चमक उठेगा सरयू तट, 12 से 16 नवंबर तक होंगे भव्य आयोजन...

विधानसभा के सामने महिला ने जान देने का किया प्रयास  यूपी की दस बड़ी खबरें.
विधानसभा के सामने महिला ने जान देने का किया प्रयास यूपी की दस बड़ी खबरें.

By

Published : Oct 22, 2020, 8:58 PM IST

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी प्रकरणः सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की निगरानी याचिका कोर्ट में स्वीकार

काशी विश्वनाथ मंदिर और उसी परिक्षेत्र में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की निगरानी याचिका को जिला जज ने स्वीकार कर लिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 नवंबर की तारीख मुकर्रर की गई है.

लखनऊ: विधानसभा के सामने महिला ने जान देने का किया प्रयास

यूपी की राजधानी में विधानसभा के सामने एक महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला ने पुलिस पर उसे प्रताड़ित करने और रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

अयोध्या: दीपावली पर चमक उठेगा सरयू तट, 12 से 16 नवंबर तक होंगे भव्य आयोजन

यूपी के अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम पर कोरोना संक्रमण की काली छाया नहीं पड़ेगी. भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम 12 से 16 नवंबर के बीच मनाया जाएगा. इसको लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ इस बार दीपोत्सव का कार्यक्रम बेहद भव्य होगा.

देश का पहला ई-ऑफिस बनने जा रहा UPSRTC

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम देश के सभी राज्यों के परिवहन निगम से ज्यादा अपग्रेड होगा. दरअसल यूपीएसआरटीसी देश का यह पहला ई-ऑफिस बनने जा रहा है. वहीं अभी तक कोई भी निगम ई-ऑफिस की तरफ अग्रसर नहीं हुआ है, जबकि परिवहन निगम में लगातार फाइलों को डिजिटलाइज किया जा रहा है.

बलिया गोलीकांड: आरोपी धीरेंद्र सिंह को घटनास्थल ले जाकर पुलिस ने की पूछताछ

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कोटे की दुकान के चयन को लेकर धीरेंद्र सिंह ने जयप्रकाश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के तीसरे दिन पुलिस ने आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया था. सीजीएम ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर पूछताछ की.

चुनावी रैली में गरजे सीएम योगी, बोले- प्रदेश में जान की भीख मांग रहे अपराधी

सीएम योगी बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे. इस दैरान उन्होंने नुमाइश ग्राउंड में जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा इस सरकार में अपराधियों को उनकी जगह भेजा जा रहा है. किसी भी हालत में कैराना और कांधला जैसी घटनाएं नहीं होने दी जा रही हैं.

होमगार्ड ड्यूटी धांधली मामला: पूर्व जिला कमांडेंट होमगार्ड लखनऊ भी बर्खास्त

बुलंदशहर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने वाले जिला कमांडेंट को नौकरी से बर्खास्त करने के बाद अब लखनऊ में तैनात रहे जिला कमांडेंट की सेवा समाप्त कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडेय को बर्खास्त करने का आदेश दिया है.

बिहार चुनाव में गोरखपुर के 'मटकू टेलर' की धूम, मोदी-तेजस्वी कुर्ते की मांग

यूपी के गोरखपुर में मटकू टेलर की दुकान इस चुनावी मौसम में नेताओं से गुलजार है. यहां उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार तक के नेता कुर्ता-पायजामा और सदरी सिलाने आ रहे हैं. दुकान में टंगे मोदी, तेजस्वी और अखिलेश स्टाइल के जैकेट और कुर्ते-पायजामे लोगों को बरबस ही आकर्षित करते हैं.

31 जनवरी तक तैयार हों सभी ग्राम पंचायतों की विकास योजनाएं: मुख्य सचिव

राजधानी लखनऊ में जन योजना अभियान वर्ष 2020-2021 के संचालन को लेकर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. बैठक में जीपीडीपी तैयार किए जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.

बारिश पीड़ितों की मदद के लिए रामोजी ग्रुप ने दी ₹ 5 करोड़ की सहायता

रामोजी ग्रुप ने बाढ़ से पीड़ितों की मदद के लिए तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का दान किया है. ग्रुप ने पांच करोड़ का चेक तेलंगाना आईटी और नगर मंत्री के टी रामा राव को सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details