उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - हाथरस कांड ताजा खबर

ग्रामीणों को मिलेगा प्रॉपर्टी कार्ड, यूपी-एमपी समेत इन राज्यों से शुरुआत.... वृंदा करात की योगी को खरी-खरी, आपको सीएम रहने का अधिकार नहीं... हाथरस कांड में पीड़ित परिवार ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इनकार, सोनभद्र में NTPC में फ्लैश ओवर होने से 3 संविदा कर्मी झुलसे

देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Oct 10, 2020, 9:02 PM IST

ग्रामीणों को मिलेगा प्रॉपर्टी कार्ड, यूपी-एमपी समेत इन राज्यों से शुरुआत

स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को लोगों को संपत्तियों से जुड़े कागजात सौंपेंगे. बता दें कि 24 अप्रैल को इस योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना की शुरुआत छह राज्यों में हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर..

वृंदा करात की योगी को खरी-खरी, आपको सीएम रहने का अधिकार नहीं

सीपीएम पोलित ब्यूरो की सदस्य और पूर्व सांसद वृंदा करात ने शनिवार को ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में हाथरस कांड को उनके जीवन की सबसे भयावह घटना करार दिया.

हाथरस मामला: प्रदर्शन में शामिल होने वालीं डॉक्टर को कॉलेज ने थमाया नोटिस, लगाया ये आरोप

सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की लेक्चरर डॉ. राजकुमारी बंसल के खिलाफ प्रबंधन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रबंधन का कहना कोई भी सरकारी कर्मचारी इस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सकता है. ये नोटिस जबलपुर सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज ने जारी किया है.

पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग ने दी मुखाग्नि

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का दिल्ली के फोर्टीस अस्पताल में निधन हो गया. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का आज दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

हाथरस कांड: पीड़ित परिवार ने कोरोना टेस्ट कराने से किया इनकार

हाथरस कांड के बाद जानकारी मिले थी कि पीड़िता के गांव में तैनात कुछ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट करने जा रहा है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने कोरोना टेस्ट कराने से मना कर दिया है.

हाथरसः आरोपियों के परिजनों से मिलने पहुंचे राजा मानवेंद्र सिंह और वकील एपी सिंह

निर्भया केस में आरोपियों के वकील रहे एपी सिंह और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा मानवेंद्र सिंह हाथरस कांड में आरोपियों के घर पहुंचे. यहां उन्होंने आरोपियों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान एपी सिंह ने कहा कि इस केस में एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग हुआ है.

सोनभद्र: NTPC में फ्लैश ओवर होने से 3 संविदा कर्मी झुलसे

सोनभद्र जिले में शक्तिनगर में स्थित एनटीपीसी सिगरौली परियोजना की 500 मेगावाट स्विच गेयर में कार्य के दौरान फ्लैश ओवर होने से तीन संविदा कर्मी झुलस गए.

लखनऊ: व्हीलचेयर पर बैडमिंटन खेलकर शशांक बने युवाओं की प्रेरणा, जीते 10 मेडल

यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले शशांक दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बाद भी युवाओं के लिए प्रेरणा बने हैं. शशांक ने व्हीलचेयर के सहारे पैरा बैडमिंटन में 8 नेशनल और एक इंटरनेशनल मैच खेलकर 10 मेडल जीते हैं.

कोरोना सॉन्ग का सारांश, 'ये कैसी महामारी, जिससे दुनिया भी हारी'....

अनलॉक-5 गाइडलाइंस के तहत स्कूल-कॉलेज और सिनेमाघरों को खोलने के निर्देश शासन द्वारा भले ही दे दिए गए हों, लेकिन अभी कोविड-19 का खतरा टला नहीं है. संक्रमण के खतरे से कैसे पार पाया जया, इसका संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए कानपुर के दो बाल कलाकारों ने एक मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी. सुनिए कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति.

लखनऊ: प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने अपने ही भाई को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details