- बिजली विभाग के निजीकरण पर फैसला तीन माह के लिए टला, वापस काम पर लौटे कर्मचारी
यूपी में निजीकरण के खिलाफ हड़ताल कर रहे बिजली कर्मचारियों को सरकार की ओर से थोड़ी राहत मिली है. सरकार ने निजीकरण के फैसले के स्थगित करने का फैसला लिया है. अब 3 महीने बाद इस मामले की समीक्षा की जाएगी. - कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए रात में किया दाह संस्कार : उप्र सरकार
हाथरस केस में युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म तथा हत्या के मामले में रात में अंतिम संस्कार कराने पर उत्तर प्रदेश सरकार के जवाब देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से तीन अन्य मुद्दों पर भी हलफनामा मांगा है. - चीन ने डैम-इन्वेंटरी मैप में अरुणाचल के क्षेत्रों को किया शामिल
अरुणाचल प्रदेश पर अपने क्षेत्रीय दावे को रेखांकित करते हुए चीन ने नई चाल चली है. चीन पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े राज्य अरुणाचल प्रदेश के समृद्ध जल संसाधनों का दोहन करना चाहता है. इसके लिए उसने अपने डैम-इनवेंटरी मैप में अरुणाचल के क्षेत्रों को शामिल किया है. - हाथरस कांड: पीड़िता के परिजनों से मिले मंत्री रामदास आठवले
हाथरस जिलेमें हुए कथित गैंगरेप के बाद मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केन्द्र सरकार में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. - मुजफ्फरनगर: सरकार के विरुद्ध कांग्रेस की महापंचायत में किसानों ने भरी हुंकार
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में कांग्रेस ने कृषि बिल के विरोध में महापंचायत का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसानों ने पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. - अम्बेडकरनगरः डॉक्टर के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 76 लाख बरामद
अंबेडकरनगर के टांडा में डॉक्टर दम्पत्ति के घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मंगलवार को एसपी ने बताया कि इस चोरी के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं इनकी निसानदेही पर 76 लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. - हाथरस गैंगरेप मामला: कोर्ट में फिर आमने-सामने होंगे निर्भया केस के दोनों वकील
हाथरस गैंगरेप एवं हत्या के मामले में एक बार फिर निर्भया मामले के दोनों वकील आमने-सामने होंगे. पीड़िता की तरफ से जहां सजा दिलवाने के लिए अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा होंगी तो वहीं अधिवक्ता एपी सिंह आरोपियों के वकील होंगे. - लखनऊः 17 से शुरू होगा तेजस एक्सप्रेस का संचालन, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
22 मार्च से बंद पड़ी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से एक बार फिर पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. साढ़े छह माह से ज्यादा समय के बाद यात्रियों को फिर से इस निजी ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा. दीपावली से पहले इस ट्रेन के संचालन से लखनऊ से दिल्ली और नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. - हरियाणा के किसानों को राहुल का साथ, कहा- कृषि कानून पीएम का आक्रमण
कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं और किसानों के साथ मिलकर 'खेती बचाओ यात्रा' कर रहे हैं. राहुल गांधी हरियाणा में 'खेती बचाओ यात्रा' के तहत ज्योतिसर इलाके में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने कुरुक्षेत्र और पंजाब के पटियाला और जालंधर में आयोजित रैलियों में भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. हरियाणा के कुरुक्षेत्र अंतर्गत पिहोवा में आयोजित रैली में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के किसानों पर आक्रमण किया है. - कन्नौज: प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
यूपी के कन्नौज में एक महिला नर्स की प्रसव पीड़ा के दौरान मौत का मामला सामने आया है. गर्भवती नर्स जिला अस्पताल में भर्ती थी और वह जिला अस्पताल में ही कार्यरत थी. परिजनों ने स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं मामले में देर शाम तक कार्रवाई न होने से आक्रोशित परिजनों ने जीटी रोड जाम कर दिया.
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - cm yogi adityanath
बिजली विभाग के निजीकरण पर फैसला तीन माह के लिए टला...हाथरस कथित दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिले मंत्री रामदास आठवले...उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए रात में किया गया हाथरस पीड़िता का दाह संस्कार...जानिए अभी तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.