उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें

यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कोरोना संक्रमित.....कोरोना संक्रमित अमित शाह मेदांता में भर्ती.....गौरी गणेश की पूजा के साथ सोमवार को शुरू होगा राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान....राम मंदिर नींव में 2 हजार से अधिक स्थानों की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल का होगा प्रयोग...

etv bharat
अब तक की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Aug 2, 2020, 8:58 PM IST

  • यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कोरोना संक्रमित

यूपी की कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरुण की कोरोना से मौत के बाद प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसके साथ ही आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

  • कोरोना संक्रमित अमित शाह मेदांता में भर्ती, जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे लोग

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,' आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. श्री अमित शाह जी दृढ़ इच्छाशक्ति के प्रतिमान हैं. प्रभु श्री राम से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं.

  • गौरी गणेश की पूजा के साथ कल शुरू होगा राम मंदिर भूमि पूजन का अनुष्ठान

काशी के तीन विद्वानों की निगरानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इस पूरे आयोजन की कमान संभालने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार पाण्डेय से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

  • राम मंदिर की नींव में 2 हजार से अधिक स्थानों की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल का होगा प्रयोग

अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को रखेंगे. राम मंदिर निर्माण को पूरे देश से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. मंदिर के नींव में 2 हजार से अधिक स्थानों की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल का प्रयोग किया जाएगा.

  • राम मंदिर भूमि पूजन: हनुमानगढ़ी में निशान पूजन के बाद शुरू होगा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में राम मंदिर निर्माण भूमि पूजन कार्यक्रम हनुमानगढ़ी में निशान पूजन के बाद शुरू होगा. श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाॅ. अनिल मिश्रा ने हनुमानगढ़ी जाकर निशान पूजन की तैयारियों का निरीक्षण किया.

  • 30 साल बाद बन रहा है रक्षा बंधन का विशेष संयोग, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त

3 अगस्त यानि सावन के आखिरी सोमवार को पड़ने वाले रक्षा बंधन त्योहार में इस बार विशेष संयोग है. ज्योतिषों के मुताबिक इस बार राखी बांधने के लिए भी तीन शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं. भाई की कलाई पर राखी बांधने का सुबह 9:28 बजे भद्रा हटने के बाद शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा.

  • मथुरा: वृंदावन से कलश लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुईं साध्वी ऋतंभरा

भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली की माटी और यमुना मैया का जल भरा कलश लेकर साध्वी ऋतंभरा वृंदावन से अयोध्या के लिए रवाना हो गई हैं. इससे पहले केसी घाट पर कलश का विधि-विधान से पूजन किया गया.

  • IPL 2020 : गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई खत्म, 10 नवबंर को खेला जाएगा फाइनल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी सभी महत्वपूर्ण गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 19 सितंबर से 10 नवंबर तक लीग के 13 वें संस्करण का आयोजन करने का फैसला किया है. इसमें 10 डबल हेडर शामिल होंगे और शाम के मैच 7:30 बजे शुरू होंगे.

  • समस्याएं न सुलझाईं तो लोग मांग सकते हैं मोदी का इस्तीफा : शिवसेना

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के कारण 10 करोड़ लोगों ने अपनी आजीविका गंवा दी है और इस संकट से 40 करोड़ से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों को लेकर भी विपक्षी दल कई सवाल कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में एक पूर्व सहयोगी पार्टी के शीर्ष नेता ने कहा है कि समस्याएं न सुलझने पर भारत की जनता पीएम मोदी का इस्तीफा मांग सकती है.

  • तमिलनाडु : राज्यपाल पुरोहित कोरोना संक्रमित, प्रदेश में 4132 लोगों की मौत

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को जांच को दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुरोहित में कोविड-19 संक्रमण के हल्के लक्षण देखे गए हैं. बता दें कि तमिलनाडु में रविवार तक 4132 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details