- 21वीं सदी सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 में छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी ज्ञान का युग है. यह सीखने, अनुसंधान, नवाचार पर ध्यान केंद्रित करने का समय है. - कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 3,840 नए मरीज, 47 मौतें
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,471 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 3,840 नए मामले सामने आए हैं. - अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक
राज्यसभा सांसद अमर सिंह का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार उनका इलाज सिंगापुर में चल रहा था और वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर कई नेताओं ने निधन जताया है. - नागपुर में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से पांच लोगों की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर स्थित मानस एग्रो इंडस्ट्रीज ऐंड इफ्रास्ट्रक्चर नामक फैक्ट्री के बॉयलर में शनिवार दोपहर हुए धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई. - राम मंदिर निर्माण: अभेद्य थ्री लेयर सुरक्षा चक्र के बीच पीएम मोदी करेंगे पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं. मंदिर क्षेत्र और इसके आस-पास में 3500 से अधिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. वहीं क्षेत्र में 5000 से अधिक सीसीटीवी लगाए जाएंगे, जबकि सैकड़ों की संख्या में ड्रोन कैमरे भी निगरानी रखेंगे. - लखनऊ: ईदगाह पहुंचे अखिलेश यादव, फरंगी महली संग उलेमा को दी बकरीद की बधाई
राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव ने शनिवार को ईद-उल-अजहा के मौके पर ईदगाह पहुंचे. यहां उन्होंने फरंगी महली और उलेमा को बधाई देते हुए कहा कि ये त्योहार हमें एक-दूसरे से मिलने का मौका और प्रेम-सम्मान देते हैं. - हरदोई: कोविड हॉस्पिटल में सफाई करते हुए मरीज का वीडियो वायरल
हरदोई में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एल-2 अस्पताल में मौजूद कोरोना संक्रमित एक मरीज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मरीज खुद शौचालय और बाथरूम की सफाई करता दिख रहा है. - 68500 सहायक अध्यापक भर्ती: सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को अवमानना नोटिस
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज प्रताप सिंह बघेल को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है. - प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल के कैदियों को बांधी जाएगी सैनिटाइज्ड राखी
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में कैदियों को बंद लिफाफे में पैक राखी भेजी जाएगी. 2 अगस्त को राखियों को जेल प्रशासन द्वारा सैनिटाइज कराया जाएगा. - संजीत अपहरण हत्याकांड: पुलिस कराएगी आरोपियों का नार्को टेस्ट
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड के बाद अभी भी पुलिस के हाथ कोई साक्ष्य नहीं लगे हैं. बता दें कि अब कानपुर पुलिस नार्को टेस्ट के माध्यम से सच्चाई सामने लाने की तैयारी में जुट गई है. इसके तहत अब पुलिस आरोपियों का नार्को टेस्ट कराएगी.
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें... - यूपी टॉप न्यूज
राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक...24 घंटे में कोरोना के 3,840 नए मरीज, 47 मौतें...नागपुर में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से पांच की मौत...अभेद्य थ्री लेयर सुरक्षा चक्र के बीच पीएम मोदी करेंगे पूजन...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.