- अयोध्या में बाबरी की तर्ज पर बनेगी दूसरी मस्जिद: अदनान फर्रुखशाह
अयोध्या में राम मंदिर के लिए पांच अगस्त को भूमि पूजन है. भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित है. वहीं दूसरी ओर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद निर्माण समिति गठित कर दी है. - पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में हमले की साजिश रच रहे आतंकी
खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में पांच अगस्त को आतंकी हमले को लेकर अलर्ट किया है. बता दें पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन है. पिछले साल 2019 में इसी दिन कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाया गया था. अलर्ट के बाद अयोध्या, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. - भारत-चीन तनाव : आज होनी थी सैन्य स्तरीय वार्ता, चीन नहीं हुआ सहमत
भारतीय सेना के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया है कि आज (गुरुवार) होने वाली कोर कमांडर स्तरीय बैठक का कार्यक्रम बनाने के बावजूद, पीएलए के साथ सहमति नहीं बन पाई. जिससे इन अटकलों को बल मिला है कि क्या चीन वास्तव में डी-एस्केलेशन करना चाहता है या यह सिर्फ समय बर्बाद कर रहा है? - पीएम के आने से पहले शुक्रवार को एक बार फिर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी
अयोध्या में 5 अगस्त को पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के लिए आएंगे. पीएम के आने से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या जाएंगे. यहां सीएम योगी पांच अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे. - कानपुर: 38 दिनों बाद सांसद सत्यदेव पचौरी को आई संजीत के परिवार की याद
कानपुर जिले में संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड के 38 दिनों के बाद सांसद सत्यदेव पचौरी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही संजीत के परिवार को प्रदेश सरकार मुआवजा देगी. - बलिया: राम मंदिर निर्माण में महर्षि भृगु की तपोभूमि की मिट्टी का होगा प्रयोग
बलिया जिले स्थित महर्षि भृगु मंदिर के परिसर से पवित्र मिट्टी और गंगा तट से गंगा जल लेकर विहिप के कार्यकर्ता अयोध्या रवाना हो गए हैं. राममंदिर भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विहिप बलिया विभाग से 3 लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. - मर्चेंट नेवी में तैनात युवक की मलेशिया में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
राजधानी लखनऊ निवासी सौरभ नाम के युवक की संदिग्ध परिस्थितयो में मलेशिया में मौत हो गई. सौरभ मर्चेंट नेवी में तैनात था. वहीं सौरभ के मौत पर उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताते जांच की मांग की है. - कानपुर: बिकरू कांड में एसआईटी की जांच पूरी, कल शासन को सौपेगी रिपोर्ट
कानपुर जिले में हुए बिकरू कांड को लेकर एसआईटी की जांच पूरी हो गई है. अपनी जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को दोबारा एसआईटी टीम कानपुर पहुंची और सभी गवाहों के बयान एक बार फिर से दर्ज किए. एसआईटी टीम शुक्रवार को शासन को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी. - रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई
रक्षा सौदा भ्रष्टाचार केस में जया जेटली की सजा पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. इससे पहले रक्षा सौदा भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने समता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष जया जेटली समेत तीन दोषियों को चार-चार साल की कैद की सजा सुनाई. - बाबरी मस्जिद ट्रस्ट अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए तैयार, 9 सदस्यों के नाम घोषित
विवादित बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, यूपी सरकार ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन दी थी, जहां एक मस्जिद और एक इमारत का निर्माण किया जाएगा.
पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - ayodhya ram mandir
अयोध्या में बाबरी की तर्ज पर बनेगी दूसरी मस्जिद...पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर और अयोध्या में हमले की साजिश रच रहे आतंकी...पीएम के आने से पहले शुक्रवार को एक बार फिर अयोध्या जाएंगे सीएम योगी... बिकरू कांड में एसआईटी की जांच पूरी...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें