उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें - यूपी की 10 बडी खबरें

कानपुर देहात में 12 दिन बाद कुएं में मिला अपहृत ब्रजेश पाल का शव...दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, दल-बदल विरोधी कानून में संशोधन की मांग...पांच अगस्त को अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला...राम मंदिर कंस्ट्रक्शन साइट के नीचे नहीं रखा जाएगा टाइम कैप्सूल..... पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें.

etv bharat
पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें.

By

Published : Jul 28, 2020, 9:01 PM IST

  • खुफिया अलर्ट- पांच अगस्त को अयोध्या में हो सकता है आतंकी हमला

भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने आशंका जताई है कि पांच अगस्त को जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह के दौरान हमला कर सकते हैं.

  • राम मंदिर कंस्ट्रक्शन साइट के नीचे नहीं रखा जाएगा टाइम कैप्सूल

आगामी 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस बीच यह भी दावा किया जा रहा था कि राम मंदिर कंस्ट्रक्शन साइट के नीचे टाइम कैप्सूल रखा जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इन दावों का खंडन किया है.

  • अयोध्या राम मंदिर में सीताजी की भी हो प्रमुख मूर्ति, भव्य शिवलिंग भी बने : कर्ण सिंह

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने कहा है कि सीताजी के बिना भगवान श्रीराम की पूजा अधूरी रह जाती है, इसलिए अयोध्या में श्रीराम के साथ ही सीताजी की मूर्ति भी लगाई जानी चाहिए. उन्होंने एक शिवलिंग स्थापित करने की बात भी कही है.

  • कानपुर देहात: 12 दिन बाद कुएं मिला अपहृत ब्रजेश पाल का शव, 20 लाख मांगी गई थी फिरौती

बीते 12 दिनों से अपहृत ब्रजेश पाल का शव कुएं में मिला है. ब्रजेश का मित्र ही अपहरणकर्ता और हत्यारा बताया जा रहा है. संदेह के चलते सोमवार को पुलिस ने ब्रजेश पाल के मित्र को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में उसने अपहरण की बात कबूली.

  • कानपुर: संजीत की हत्या के 5 दिन बाद घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

कानपुर के चर्चित संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड मामले में 5 दिन बाद फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ पीड़ित परिवार भी वहां मौजूद था.

  • बिकरू कांड के फरार 10 आरोपियों के घरों की होगी कुर्की, लगेगा NSA

यूपी के कानपुर में हुए बिकरू कांड में अभी तक 10 आरोपी फरार हैं. इनके खिलाफ पुलिस विभाग कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. कानपुर के नए एसएसपी ने कहा है कि इनके खिलाफ कुर्की के साथ ही एनएसए की कार्रवाई होगी.

  • जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के सलाहकार समूह में भारत की अर्चना शामिल

अर्चना सोरेंग विश्व के उन 6 अन्य युवा जलवायु नेताओं के साथ शामिल होंगी, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जलवायु परिवर्तन पर युवा सलाहकार समूह के लिए नामित किया है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को 18 से 28 वर्ष के ये युवा कार्यकर्ता बिगड़ते जलवायु संकट से निपटने के लिए सलाह देंगे.

  • बाघ जनगणना की रिपोर्ट जारी, मध्य प्रदेश में हैं सर्वाधिक 526 बाघ

अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस से एक दिन पहले केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने टाइगर जनगणना की रिपोर्ट जारी की. इस रिपोर्ट को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

  • दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, दल-बदल विरोधी कानून में संशोधन की मांग

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दल-बदल कानून में प्रभावी संशोधन करने की मांग की है, जिसको लेकर उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए लिखा है कि, भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए दल बदल विरोधी कानून में परिवर्तन के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की पहल की जानी चाहिए.

  • उत्तराखंड : पिथौरागढ़ में 'जल तांडव', एक महिला की मौत, एक लापता

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी तहसील में सोमवार रात आई दैवीय आपदा से भीषण तबाही हुई है. जारा-जिबली और मेतली गांव में आई आपदा में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि एक महिला लापता है. पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details