उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस अपडेट

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना का हाल...सरकार ने जारी किए कौन से आदेश...सूबे में कहां हुए हादसे...कोविड अस्पतालों में लापरवाही पर क्या बोले मुख्य सचिव...क्या है सीएम योगी की नायाब पहल...यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 13, 2020, 9:01 PM IST

  • श्रमिकों और कामगारों के श्रम से प्रदेश का होगा नवनिर्माण: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-11 के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग मास्क का उपयोग अवश्य करें. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि पुलिस सघन पेट्रोलिंग करते हुए कहीं भी भीड़ एकत्र न होने दे.

  • कोविड अस्पतालों में लापरवाही के लिए CMO होंगे उत्तरदायी: मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोविड-19 अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित चिकित्सालय के प्रभारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रहते हुए सहजन को लेकर काम किया है. अब मुख्यमंत्री बनने के बाद भी यह सिलसिला जारी है. सीएम चाहते हैं कि प्रदेश में खासकर ग्रामीण अंचल के प्रत्येक आवास के समक्ष एक सहजन का पौधा लगाया जाए, जिससे बच्चों की कुपोषण दर को न के बराबर किया जा सके.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीते कुछ दिनों से कांशीराम पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जम्पिंग जिम मशीन अपने आप चल रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ने मौके पर जाकर पड़ताल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details