उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति...अनामिका शुक्ला प्रकरण में पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज...सीएम योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी...फर्जी अनामिका शुक्ला बनी अनीता मैनपुरी से गिरफ्तार... अजय कुमार लल्लू की अग्रिम जमानत पर 16 जून को सुनवाई...यहां पढ़िए उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Jun 12, 2020, 9:03 PM IST

उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

  • गोण्डा: अनामिका शुक्ला प्रकरण में पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में अनामिका शुक्ला ने अपने शैक्षिक अभिलेखों के दुरुपयोग करने के मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं इस दौरान वह मीडिया के सवालों से बचती दिखीं. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

  • सीएम योगी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, डायल 112 के वाट्सएप पर आया मैसेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर जान से मारने की धमकी मिली है. एक मैसेज के माध्यम से सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न 50 जगहों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

  • COVID-19: UP में कोरोना के 58 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 12146

प्रदेश भर में गुरुवार को 58 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 12,146 पहुंच चुकी है.

  • महोबा: बिजली गिरने से विस्फोट, 3 मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र में पत्थर तोड़ने के लिए बिछाए गए विस्फोटक में अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई.

  • फर्जी अनामिका शुक्ला बनी अनीता मैनपुरी से गिरफ्तार

अंबेडकरनगर पुलिस ने मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र से फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के नाम से तैनात अनीता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की गई महिला को सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अंबेडकरनगर वापस लौट गई.

  • लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अग्रिम जमानत पर 16 जून को सुनवाई

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 16 और 17 जून को होगी. दरअसल जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में फैसला नहीं हो सका.

  • गोरखपुर: संपत्ति के लिए भाई की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में 9 जून को हुई राजकुमार सिंह नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

  • बलरामपुर: शव के साथ अमानवीय व्यवहार मामले में क्या बोली मृतक की बेटी और पत्नी?

यूपी के बलरामपुर जिले की उतरौला तहसील में मृतक के शव के साथ अमानवीय व्यवहार के मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है. वहीं मृतक की पत्नी और बेटी का कहना है कि परिवार में वही एक शख्स कमाने वाले थे, अब हम कहां जाएंगे.

  • सीएम ने आगरा समेत 11 संवेदनशील जिलों में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को भेजने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर संवेदनशील जिलों को चिह्नित किया गया है. इनमें आगरा, मेरठ, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, झांसी और बस्ती शामिल हैं.

  • उफ्फ गर्मी: काशीवासियों की प्यास बुझाएगी सत्तू वाली लस्सी

भीषण गर्मी में लोगों को सुरक्षित रखने के मकसद से बाजार में पेय पदार्थ उपलब्ध हैं. ये न केवल आपको लू लगने से बचाएंगे बल्कि डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से भी आपको दूर रखेंगे. यूपी के काशीवासी भी अब इसका लुत्फ लेते दिख रहे है

ABOUT THE AUTHOR

...view details