- लखनऊ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से की मुलाकात
लखनऊ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पीजीआई हॉस्पिटल में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही है. उन्हें रविवार को पीजीआई के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. - पीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई, लापरवाही न बरतने की दी सलाह
पीएम मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है और कहा कि हमारी जरा सी भी लापरवाही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करेगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 का संकट अभी टला नहीं है, इसलिए लापरवाही के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए. - LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए. - ब्लॉक प्रमुख चुनाव: नामांकन वापसी का आखिरी दिन आज, मतदान कल
प्रदेश के 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र आज दाखिल किए गए. आज नामांकन पत्रों की जांच होगी और नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. मतदान 10 जुलाई को संपन्न कराया जाएगा. - ब्लाॅक प्रमुख के चुनाव में 290 उम्मीदवार निर्विरोध, नामांकन में दिखा भाजपा का दबदबा
प्रदेशभर में कई जगहों से उपद्रव, मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं. इसे लेकर विपक्ष ने सत्ताधारी दल भाजपा पर जोर जबरदस्ती और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. - ओमप्रकाश राजभर को बताया 'असलम', कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा- इनका कृत्य राष्ट्रद्रोह जैसा
भागीदारी संकल्प मोर्चा के सहयोगी असदुद्दीन ओवैसी के सैयद सालार गाज़ी की मजार पर चादर चढ़ाने को लेकर हंगामा शुरू हो गया है. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओवैसी और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों द्वारा एक आक्रांता को सम्मानित करना राष्ट्रद्रोह जैसा गुनाह है. - मुख्तार अंसारी की बहुचर्चित एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन निरस्त, आटो डीलर का कमर्शियल सर्टिफिकेट भी कैंसिल
बाराबंकी परिवहन विभाग ने मुख्तार अंसारी की बहुचर्चित एंबुलेंस का पंजीयन निरस्त कर दिया है. इतना ही नही एंबुलेंस बेचने वाले आटो डीलर का कमर्शियल सर्टिफिकेट भी निरस्त कर दिया गया है. - प्रतापगढ़ को मेडिकल कॉलेज की सौगात, PM मोदी आज करेंगे लोकार्पण
प्रतापगढ़ जिले में 234 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज (Pratapgarh Medical College) का निर्माण किया गया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आर्य देश दीपक सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जुलाई को मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. - हैदराबाद में होगा लोहिया संस्थान की डॉक्टर के फेफड़े का ट्रांसप्लांट, जानें कितना आएगा खर्च..
डॉ. शारदा छह मई को कोरोना से मुक्त हो गयीं. मगर, इस दरम्यान उनका फेफड़ा पूरी तरह खराब हो गया. इसके बाद उन्हें नॉन कोविड आईसीयू में शिफ्ट कर ईकमो मशीन पर रखा गया. यह मशीन कृत्रिम हार्ट व फेफड़े का काम करती है. - कोरोना का ग्रहण: संक्रमण के चलते निरस्त हुआ विश्व प्रसिद्ध मुड़िया मेला
गोवर्धन का विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिया मेला निरस्त कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने देर रात आदेश जारी कर दिए. उप जिलाधिकारी ने बताया कि राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला गोवर्धन में आषाढ़ माह की एकादशी पर लगता है, जिसमें देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस बार यह यह मेला 20 से 24 जुलाई तक लगना था.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...
लखनऊ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से की मुलाकात...पीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई...यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन वापसी का आखिरी दिन आज, कल होगा मतदान...पढ़िए, देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में...
uttar-pradesh-top-10