- LIVE- नीतीश या तेजस्वी, किसका होगा 'मंगल'... जानें हर अपडेट
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर तीन चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है और सभी को अब चुनाव परिणााम का इंतजार है. आज 10 नवंबर को मतों की गिनती प्रारंभ होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी मतगणनास्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राज्य में मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज मतों की गिनती की जाएगी. सभी केंद्रों पर आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी, संभावना है कि नौ बजे तक पहला रूझान सामने आ जाएगा. पहला परिणाम दिन के तीन बजे तक आने की संभावना है. - लखनऊः उपचुनाव की मतगणना आज, 88 में से 7 की खुलेगी किस्मत
यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद आज मतगणना होगी. उपचुनाव वाले संबंधित जिलों में सुबह 8:00 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा. उपचुनाव में 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे, अब इनमें से सात उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे. - LIVE- 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, आज घोषित होंगे नतीजे
देश के 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी. सिंधिया समर्थक 25 विधायकों के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी. इन सीटों के नतीजे सरकार बनाए रखने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा गुजरात की आठ और उत्तर प्रदेश की सात सीटों पर भी नजर रहेगी. इसके साथ ही बिहार की वाल्मीकी नगर लोक सभा सीट के नतीजे भी आएंगे. इस सीट पर जेडीयू सांसद वैद्यनाथ महतो के निधन के बाद उपचुनाव कराया गया था. - लखनऊ: त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी यूपी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना कल यानि 10 नंवबर को होगी. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए त्रिस्तरीय घेरा बनाने के निर्देश दिए हैं. मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना प्रतिबंधित होगा. वहीं मतगणना केंद्र पर आउटर कार्डन, इनर कार्डन व आइसोलेशन कार्डन बनाकर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा. इससे कि मतगणना केंद्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो सकेगा. वहीं मतगणना केंद्र की बैरिकेडिंग भी मजबूत होगी. - PM के नाम पर कर रहे थे खेल, तीन को नहीं मिली बेल
पीएम मोदी के नाम पर ट्रस्ट बनाकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है. अभियोजन की तरफ से एडीजीसी कैलाश नाथ ने आरोपियों की जमानत याचिका का विरोध किया था. न्यायालय ने उनके तर्कों से सहमत होने पर 3 आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. - गंगा में गंदगी करने वालों की अब खैर नहीं, योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई
गंगा में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं है. गंगा को प्रदूषित करने वालों से योगी सरकार सख्ती से निपटने जा रही है. शुरुआत लापरवाह कंपनियों और संस्थानों से हो गई है. नमामि गंगे विभाग ने एसटीपी संचालन में लापरवाह कंपनी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. वाराणसी में तीन करोड़ रुपये का जुर्माना ठोंका है. नमामि गंगे विभाग की टीमें प्रदेश के करीब दर्जन भर एसटीपी पर छापेमारी कर मानक और गुणवत्ता की जांच कर रही हैं. - यूपी में खुला फ्लिपकार्ट का पहला ग्रोसरी स्टोर, जानें क्या होगा फायदा
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष से फ्लिपकार्ट ग्रोसरी स्टोर का ऑनलाइन शुभारम्भ किया. सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में फ्लिपकार्ट का यह पहला स्टोर है. लगभग 50,000 वर्ग फुट में फैले इस स्टोर के माध्यम से लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज के शहरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जाएगी. साथ ही उपभोक्ताओं को किराने के उत्पादों का व्यापक चयन करने का अवसर प्राप्त होगा. इस ग्रोसरी सेंटर की स्थापना से 500 से अधिक प्रत्यक्ष और बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. - दीपावली 2020: 8 राज्यों के गोबर-मिट्टी के दीयों से जगमगाएगी अयोध्या
अयोध्या में आयोजित होने वाले चौथे दीपोत्सव में अपनी भूमिका निभाने के लिए देश के 8 राज्यों से 70 हजार से ज्यादा परिवार और कई बड़ी स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आई हैं. ये संस्थाएं गोबर और मिट्टी से बने इको फ्रेंडली दीपक बनाकर अयोध्या भेज रही हैं, जिन्हें 13 नवंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम में जलाया जाएगा. - आगरा में पटाखों की बिक्री पर रोक, अगले आदेश का इंतजार
आगरा शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ हवा दमघोंटू हो गई है. आगरा जिले सहित देश और प्रदेश के दूसरे शहरों में बढ़ते हुए एक्यूआई को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने सोमवार दोपहर बड़ा फैसला किया है. इसके तहत अब दीपावली पर पटाखों की दुकान नहीं खुलेगी. इसके साथ ही न ही पटाखे बिकेंगे और न ही फोड़े जाएंगे. आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने आदेश जारी कर पटाखा बेचने और चलाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. - महंत नृत्य गोपाल दास को लखनऊ मेदांता में कराया गया भर्ती
अयोध्या स्थित मणिराम छावनी के महंत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को सोमवार सुबह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की समस्या हो रही थी, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक जांच के बाद तत्काल एंबुलेंस से मेदांता भिजवा दिया गया.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - श्रीराम जन्मभूमि
बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर मतगणना आज... यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद मतगणना आज... त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में होगी यूपी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना... पढें अभी तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.