- ओमीक्रोन पर केंद्र की सलाह, भीड़ को करें नियंत्रित, कर्फ्यू महत्वपूर्ण कदम
ओमीक्रोन की दस्तक के बीच केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी से ही चौकस रहने की सलाह दी है. राज्यों को भीड़ नियंत्रण पर कड़े कदम उठाने को कहा गया है, ताकि स्थिति को नियंत्रण में रखा जा सके. केंद्र ने कहा है कि यदि संभव हो तो रात्रिकालीन कर्फ्यू को भी लागू किया जा सकता है. आज शाम साढ़े छह बजे पीएम मोदी खुद इस पर बैठक लेंगे. - रालोद और सपा की रैली में टूटा मंच, भीड़ ने बैरिकेडिंग भी ढहाई
इगलास विधान सभा में सपा और रालोद की सभा के दौरान मौके पर जरूरत से ज्यादा लोगों के आने से वहां अव्यवस्था फैल गई. इस दौरान जयंत चौधरी ने कहा कि यह क्षेत्र भी चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि रही है. पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है जब चौधरी अजीत सिंह हमारे साथ नहीं हैं. जयंत ने किसानों से भावुक होते हुए कहा कि जिस तरह वे लोग उनके दादा और पिता से जुड़े थे, उसी तरह वह उनका भी सहयोग करें. - जनवरी में विधानसभा चुनाव का शंखनाद संभव, तैयारियों की समीक्षा करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त
यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर औपचारिक अधिसूचना जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में लागू होने की संभावना है. यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला का कहना है कि चुनावी तैयारियों को लेकर दिल्ली से चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आ रही है और प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उसे कानून व्यवस्था और चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे. - नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट, ड्राइवर को भीड़ ने घेरा तो एक्ट्रेस ने ऐसे छुड़ाई जान
नोरा इन दिनों पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग नए गाने 'डांस मेरी रानी' को लेकर सुर्खियों में हैं. नोरा और गुरु इसी कार से गाने के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे. गौरतलब है कि 21 दिसंबर की शाम 7 बजे यह हादसा हुआ. - पूर्वांचल का विकास और बाबा विश्वनाथ धाम से भी विपक्ष को आपत्तिः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 870 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने जहां विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, वहीं केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया. - लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट, 1 की मौत, CM चन्नी बोले- नहीं छोड़ेंगे
लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ है. इस हादसे में एक महिला ज़ख्मी हुई है. धमाका दूसरे फ्लोर पर हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. वहीं, एनआईए और एनएसजी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो रही है. - स्कूलों में कोरोना का कहर, वेस्ट बंगाल में 29 और हिमाचल में 23 स्टूडेंट मिले पॉजिटिव
स्कूलों में छात्रों के बीच कोरोना लगातार फैल रहा है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी 23 स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए. दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने छात्रों को होम क्वारंटीन कर दिया है. इसके अलावा पंजाब में कई बच्चे कोविड संक्रमित हो गए. - अयोध्या जमीन खरीद मामला : सरकार ने जांच के दिए आदेश, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
योगी सरकार ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या में अफसरों, नेताओं और उनके रिश्तेदारों द्वारा बड़े पैमाने खरीदी गई जमीन की जांच के आदेश दिए हैं. सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष सचिव राजस्व को जांच सौंपी है. - NEET Solver gang: पुलिस टीम ने डॉक्टर अफरोज अहमद के सहयोगी वीरेंद्र को किया गिरफ्तार
नीट सॉल्वर गैंग के दर्ज मामले में वांछित अभियुक्त वीरेंद्र कुमार वर्मा को संयुक्त पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार.2016 में द्वारका दिल्ली में बीएएमएस की परीक्षा के दौरान भी सॉल्वर के रूप में परीक्षा देते हुए अन्य अभियुक्त गणों के साथ गिरफ्तार हुआ था अभियुक्त वीरेंद्र कुमार. 12 सितंबर को आयोजित हुई थी नीट यूजी की परीक्षा, वाराणसी सारनाथ का एक कॉलेज बनाया गया था सेंटर. - सावधान! अब गंगा के साथ सड़कों पर भी गंदगी करना पड़ेगा भारी, ये रही जुर्माने की लिस्ट
वाराणसी में गंगा निर्मलीकरण व स्वच्छ शहर के लिए अब और सख्त हुआ नगर निगम प्रशासन.सड़कों व गंगा नदी में गंदगी करने पर देना होगा एक लाख रुपये तक का भारी जुर्माना. गंगा घाट पर कपड़े धोने पर देना पड़ सकता है 25 हजार रुपये तो खुले में कूड़ा फेंकने पर जेब से जाएंगे 2 सौ रुपये. - ayodhya land dispute : प्रियंका गांधी ने लगाया घोटाले का आरोप
अयोध्या जमीन विवाद पर प्रियंका गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा, जमीन के कुछ टुकड़े कम मूल्य के थे और ट्रस्ट को बहुत अधिक कीमत पर बेचे गए थे. इसका मतलब है कि चंदा के जरिए जो पैसा इकट्ठा हुआ है, उसमें घोटाला है.
रालोद और सपा की रैली में टूटा मंच, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - 10 बड़ी खबरें
ओमीक्रोन पर केंद्र की सलाह, भीड़ को करें नियंत्रित, कर्फ्यू महत्वपूर्ण कदम...रालोद और सपा की रैली में टूटा मंच...जनवरी में विधानसभा चुनाव का शंखनाद संभव...नोरा फतेही की कार का एक्सीडेंट, ड्राइवर को भीड़ ने घेरा तो एक्ट्रेस ने ऐसे छुड़ाई जान...अब तक की बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें