- उत्तरी पेरू में जाेरदार भूकंप के झटके
उत्तरी पेरू में 7.5 तीव्रता के जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि उत्तरी पेरू में 7.5 की प्रारंभिक तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया है. भूकंप स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 5:52 बजे (1052 GMT) आया. यह झटका बेहद मजबूत रहा. भूकंप का केंद्र तटीय शहर बैरंका के उत्तर-पश्चिम में 42 किलोमीटर (26 मील) दूर था. - Tripura Poll Results : भाजपा का क्लीन स्वीप, माकपा का सूपड़ा साफ, नड्डा ने बताया लोकतंत्र की जीत
त्रिपुरा में अगरतला सहित 14 नगर निकायों (Tripura civic election results) के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगर निकाय चुनाव में क्लीन स्वीप किया है. इन सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव हुए थे. 20 नगर निकायों में से, 14 में चुनाव कराए गए थे. 6 निकायों में भाजपा निर्विरोध जीती है. गत 25 नवंबर को मतदान हुआ था और आज मतगणना हुई. - सावरकर की शख्सियत 'भारत रत्न' से ऊपर, देश में आ चुका है 'सावरकर युग' : केंद्रीय सूचना आयुक्त
हिंदुत्व की राजनीतिक विचारधारा के प्रणेता ( architect of Hindutva ideology) माने जाने वाले विनायक दामोदर सावरकर ( V D Savarkar) की शख्सियत को 'भारत रत्न' से ऊपर बताते हुए केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहूरकर (Central Information Commissioner Uday Mahurkar) ने कहा कि अगर सावरकर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान नहीं भी मिलता है, तो भी उनका कद अप्रभावित रहेगा क्योंकि देश में सावरकर युग ( Savarkar era) का आगमन पहले ही हो चुका है. - National Family Health Survey : 30 फीसदी महिलाओं ने अपने पतियों के हाथों से पिटाई को सही ठहराया
अठ्ठारह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 14 से 30 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ( 30 per cent women) ने पतियों द्वारा कुछ परिस्थितियों में अपनी पत्नियों की पिटायी किये जाने को सही ठहराया, जबकि कम प्रतिशत पुरुषों ने इस तरह के व्यवहार को तर्कसंगत बताया. यह बात राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (National Family Health Survey) (एनएफएचएस) के एक सर्वेक्षण में सामने आयी. एनएफएचएस-5 के अनुसार, तीन राज्यों - तेलंगाना (84 प्रतिशत), आंध्र प्रदेश (84 प्रतिशत) और कर्नाटक (77 प्रतिशत) की 75 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने पुरुषों द्वारा अपनी पत्नियों की पिटायी को सही ठहराया. - Citizenship Act Repeal Demand : NDA की बैठक में अगाथा संगमा ने उठाई आवाज
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम को रद्द करने की मांग की गई है. नेशनल पीपल्स पार्टी की नेता अगाथा संगमा (Agatha Sangma) ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'चूंकि कृषि कानूनों को निरस्त कर दिया गया है और यह फैसला मुख्य रूप से लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था, इसलिए, मैंने पूर्वोत्तर के लोगों की इसी तरह की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार से सीएए को रद्द करने का अनुरोध किया. - ओमीक्रोन के स्पाइक प्रोटीन में ज्यादा परिवर्तन, टीकों से बचने में हो सकता है सक्षम: एम्स प्रमुख
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया (AIIMS chief Dr Randeep Guelria) ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए ओमीक्रोन स्वरूप (corona virus new variant omicron) के स्पाइक प्रोटीन क्षेत्र में 30 से अधिक परिवर्तन मिले हैं (mutations in the spike protein region) जो इसे प्रतिरक्षा तंत्र से बचने की क्षमता विकसित करने (potential to develop a immunoescape mechanism) में मदद कर सकता है और इसलिए इसके खिलाफ टीकों की प्रभावशीलता (efficacy of vaccines) का मूल्याकंन गंभीरता से करने की जरूरत है. - UPTET Exam 2021 Cancelled: एसटीएफ की जांच में खुलासा, पांच लाख रुपये में मिले थे दस leak paper...50 से 60 लोगों को बेचने थे
उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आयेजित UPTET Exam 2021 के पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) में एसटीएफ (STF) की तरफ से हुई कार्रवाई के बारे में शासन के अधिकारियों ने जानकारी दी गई है. एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने जारी बयान में कहा है कि आज प्रदेश के सभी जनपदों के निर्धारित सेन्टरों पर दो पालियों में UPTET Exam 2021 का आयोजन किया जाना था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें पांच लाख रुपये में दस पेपर मिले थे. उन्हें ये पेपर 50 से 60 लोगों को बेचने थे. - साउथ अफ्रीका से आए दो भारतीयों की कोरोना जांच रिपोर्ट में नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं, जानें कैबिनेट मिनिस्टर ने क्या कहा
शाहजहांपुर में रविवार को जिला योजना की मीटिंग में शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल (Minister Kapil Dev Agarwal) और उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Finance Minister Suresh Kumar Khanna) ने भाग लिया.साउथ अफ्रीका से आए दो भारतीयों की कोरोना रिपोर्ट में नए वेरिएंट की पुष्टि नहीं. - पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित सपा और बसपा के कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assmbly Election 2022) से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है.इसी कड़ी में रविवार को सपा सरकार में मंत्री रहे गाजीपुर के पूर्व मंत्री विजय मिश्रा सहित कई सपा और बसपा नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. इन सभी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. - देवरानी-जेठानी का बंद कमरे में मिला शव, परिजनों ने बताई मौत की ये कहानी..
फिरोजाबाद के संत नगर में एक परिवार में देवरानी-जेठानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.दोनों महिलाएं आपस मे चचेरी बहनें थीं, दोनों की शादी एक साथ, एक ही परिवार में दो सगे भाइयों से हुई थी.पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौत की असल वजह जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार.
पेरू में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई तीव्रता...पढ़ें 10 बड़ी खबरें - up big news
पेरू के उत्तरी क्षेत्र में रविवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है. भूकंप का केंद्र बरांका शहर से 40 किमी की दूरी पर स्थित बताया जा रहा है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, यह झटके पेरू की राजधानी लीमा तक महसूस किए गए. राहत वाली बात यह रही कि अब तक इसमें किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई हैं.
उत्तर प्रदेश टॉप 10 न्यूज
Last Updated : Nov 28, 2021, 8:03 PM IST