- नीरज चोपड़ा, मिताली राज, छेत्री समेत 12 एथलीटों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया खेल रत्न
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, पहलवान रवि कुमार दहिया, पैरा शूटर अवनी लेखारा, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और भारत की महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज उन 12 एथलीटों में शामिल हैं, जिन्हें शनिवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला. - बसपा प्रमुख मायावती की मां का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की माता का शनिवार को निधन हो गया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा की ओर शोक संदेश जारी किया गया है. इस बारे में उन्होंने कहा कि अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की पूज्य माता रामरती का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया है. - मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो लोगों की भी मौत
मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. उग्रवादी हमले में सीओ समेत असम राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए. इस हमले में उनके परिवार के दो सदस्यों की भी मौत हो गई. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मणिपुर के मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा की है. 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले पर उग्रवादियों ने सिंघाट सब-डिवीजन में हमला किया. जब हमला हुआ तब अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों और क्विक एक्शन टीम के साथ यात्रा करे थे. - शिखर धवन, भावना पटेल, सुहास यतिराज सहित 35 खिालड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, टोक्यो 2020 पैरालिंपिक रजत पदक विजेता भावना पटेल, और पैरा शटलर और नोएडा के डीएम सुहास यतिराज शनिवार को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले 35 खिलाड़ियों में शामिल थे. - Delhi Air Pollution : एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद, घर से काम करेंगे सरकारी कर्मचारी - CM केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को शहर में गंभीर वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आपात बैठक बुलाई. बैठक में केजरीवाल सरकार ने निर्णय लिया है कि सोमवार से एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रहेंगे. सभी सरकारी कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दिया है. साथ ही निजी दफ्तरों को भी एडवाइजरी जारी की है. केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में लॉकडाउन लगाने पर भी विचार कर रहे हैं. - कंगना ने अब पूछा, कौन सी जंग 1947 में हुई थी?, बोलीं- सही जवाब मिला तो पद्मश्री लौटा दूंगी
भारत की आजादी को 'भीख' बताने पर लोगों की आलोचना झेल रहीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को पूछा कि 1947 में कौन सी लड़ाई लड़ी गई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई उनके सवाल का जवाब दे सके तो वह अपना पद्मश्री सम्मान लौटा देंगी और माफी भी मांगेंगी. - एसपी के गढ़ में अमित शाह की दहाड़, कहा- चुनाव सिर पर तो अखिलेश को याद आए जिन्ना
आजमगढ़ में बीजेपी के चाणक्य गृहमंत्री अमित शाह ने जिले में यूनिवर्सिटी की न केवल आधारशिला रखी, बल्कि उसका नाम सुहेलदेव रखने का सुझाव भी दिया है. शाह ने एक तरफ सीएम योगी की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के कार्यकाल में माफियाराज खत्म हो गया. तो वहीं एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जिन्ना के बयान पर कटाक्ष भी किया. - राशिद अल्वी शूर्पणखा की औलाद, राक्षसों के खानदान से ताल्लुक रखने वाले धर्म क्या जानेःं मंत्री रघुराज सिंह
- कांग्रेस नेता राशिद अल्वी (Rashid Alvi) के विवादित बयान को लेकर यूपी सरकार के राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने पलटवार करते हुए तल्ख टिप्पणी की है. राघुराज सिंह ने राशिद अल्वी को शूर्पणखा के खानदान से बताया है. उन्होंने कहा कि राक्षसों के खानदान से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति धर्म और अधर्म को क्या जानें. जय श्री राम कहने वालों को राक्षस बताने वाला व्यक्ति खुद राक्षस है. राक्षस प्रवर्ती का व्यक्ति कीड़े-मकोड़े और मीट का सेवन करता है. जिससे उसकी मानसिकता दैत्यों जैसी हो जाती है. राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने अलीगढ़ में ये बयान दिया है.
- कुशीनगर पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) गोरखपुर के बाद कुशीनगर पहुंचे. अखिलेश यादव का रथ हाटा विधानसभा के झागा बाजार में पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अखिलेश यादव ने देर से पहुंचने के बाद भी जमी भीड़ को देखकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोला और गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को कहा गया था कि हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज से चलने का मौका मिलेगा. लेकिन पेट्रोल महंगा होने से लोग बाइक से भी नही चल पा रहे हैं. - राकेश टिकैत का बयान, ट्रैक्टर और किसान BJP के दिमाग से निकलने नहीं देंगे
कृषि कानूनों (krishi kanoon) के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन को भले ही केंद्र की मोदी सरकार अनदेखा कर रही हो, लेकिन सूबे में होने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर पक्ष व कमजोरियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. भाजपा किसान आंदोलन की वजह से जरा भी जोखिम नहीं लेना चाह रही है.
नीरज चोपड़ा, मिताली राज, छेत्री समेत 12 एथलीटों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया खेल रत्न....पढ़ें 10 बड़ी खबरें - अर्जुन पुरस्कार
नीरज चोपड़ा, मिताली राज, छेत्री समेत 12 एथलीटों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिया खेल रत्न...बसपा प्रमुख मायावती की मां का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार...मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो लोगों की भी मौत...शिखर धवन, भावना पटेल, सुहास यतिराज सहित 35 खिालड़ियों को मिला अर्जुन पुरस्कार...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
Last Updated : Nov 13, 2021, 8:17 PM IST