- गैंगरेप मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति समेत 3 को गैंगरेप मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है. वहीं, मामले में चार अन्य अभियुक्तों को कोर्ट ने बरी कर दिया. एमपी-एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को गायत्री प्रजपाति सहित तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. - डाटा संरक्षण विधेयक को शीघ्रता से पारित किए जाने की आवश्यकता : सीडीएस रावत
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि संसद में 2019 में पेश किए गए डाटा संरक्षण विधेयक को शीघ्रता से पारित किए जाने की आवश्यकता है क्योंकि डिजिटल जगत में डाटा चोरी एक आम अपराध बन गया है. रावत ने केरल पुलिस द्वारा आयोजित वार्षिक हैकिंग और साइबर सुरक्षा ब्रीफिंग के 14 वें संस्करण की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारी डिजिटल संपत्ति को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के प्रयासों को तालमेल बैठाने की आवश्यकता है. - देवसहायम पिल्लई: हिंदू से ईसाई बने आम भारतीय को 300 साल बाद पोप देंगे संत की उपाधि
पहली बार एक आम भारतीय को जन्म के 300 साल बाद संत की उपाधि मिलने जा रही है. 18वीं सदी में ईसाई धर्म अपनाने वाले हिंदू देवसहायम पिल्लई (Devasahayam Pillai) को अगले साल 15 मई, 2022 को वेटिकन में पोप फ्रांसिस द्वारा संत की उपाधि दी जाएगी. संत की उपाधि पाने वाले वो पहले भारतीय आम आदमी होंगे. - UP Assembly Election 2022: छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने की प्रियंका से मुलाकात
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के साथ बैठक की और आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की. सीएम भूपेश बघेल को यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है. वह पर्यवेक्षक के तौर पर राज्य में कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय का कार्य देखेंगे. - 13 नवंबर को SP के गढ़ में गरजेंगे योगी और शाह, आजमगढ़ के सहारे पूर्वांचल को साधने की BJP की कोशिश
उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी की नज़र पूर्वांचल के आजमगढ़ पर टिकी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी योजना है कि अगर समाजवादी पार्टी के किले आजमगढ़ को भेद दिया, तो पूरे पूर्वांचल को साधना और भी आसान हो जाएगा. बीजेपी की पूर्वांचल को साधने की योजना देख समाजवादी पार्टी भी अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त है. वो भी ठीक उसी दिन सीएम योगी के अभेद्य कहे जाने वाले किले गोरखपुर में ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करना चाहते हैं. हालांकि आजमगढ़ को लेकर बीजेपी की योजना से वो भयभीत जरूर हैं. तभी तो वो रह-रहकर अपने बयानों में इसका जिक्र करते भी देखे जा रहे हैं. - 14 कोसी परिक्रमा करने अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, 11 लोग गंभीर रूप से घायल
रामनगरी अयोध्या में शुक्रवार की सुबह शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु बाराबंकी से आ रहे थे. इनका वाहन तेज रफ्तार में था और रास्ते में अनियंत्रित होकर पलट गया. इस वजह से वाहन में सवार 11 श्रद्धालु जख्मी हो गए. वाहन में कुल 28 श्रद्धालु सवार थे, जो अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा करने आ रहे थे. - हिंदू धर्म की तुलना ISIS और बोको हराम से करने पर सलमान खुर्शीद के खिलाफ FIR
कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने अयोध्या को लेकर सनराइज ओवर अयोध्या नाम की एक किताब लिखी है. जिसमें उन्होंने हिंदुत्व को मानने वाले रामभक्तों और हिंदू धर्म की तुलना आईएसआईएस और बोको हराम जैसे आतंकी संगठन से सलमान खुर्शीद ने की है. जिसके बाद वे अयोध्या के संतों के निशाने पर आ गए हैं. - गृहमंत्री के वाराणसी दौरे के दौरान लगे go back के नारे, अजय राय संग बड़ी संख्या में कांग्रेसी गिरफ्तार
टीएफसी में भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को टीएफसी सेंटर घेरने का प्रयास किया. यहां पुलिस प्रशासन ने कांग्रेसी नेता अजय राय समेत कई कार्यकताओं को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने Amit shah go back के नारे भी लगाए. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी संस्थानों का प्रयोग एक राजनीतिक दल के निजी कार्यक्रमों के लिए किया जा रहा है जो असंवैधानिक हैं. - कलयुगी मां ने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली मेंएक कलयुगी मां ने अपनी 5 महीने की बेटी और 2 साल के मासूम बेटे की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी. आरोप है कि हत्या के बाद उन मासूम बच्चों की लाश के साथ कमरे में ही रही. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर दोनों बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. - फोन से बात करते हुए स्टोर इंचार्ज ने मौत को लगाया गले, जानिए क्यों उठाया ऐसा कदम..
फिरोजाबाद जिले में एक कंपनी के स्टोर इंचार्ज का शव शोरूम के अंदर ही फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. इससे सनसनी फैल गयी. पुलिस को आशंका है कि मैनेजर ने खुदकुशी की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि घटना के पीछे आखिर वजह क्या रही. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एक साथ आए करोड़ों लोगों के खाते में इतने रुपये, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - up big breking news
भारत सरकार ने 6.5 करोड़ लोगों के खातों में दिवाली गिफ्ट पहले ही ट्रांसफर करना शुरू कर दिया था. अब इसका मैसेज लोगों को मिलने लगा है.....पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरेंगैंगरेप मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास....सीडीएस रावत ने कहा डाटा संरक्षण विधेयक को शीघ्रता से पारित किए जाने की आवश्यकता .... छत्तीसगढ़ के CM बघेल ने की प्रियंका से मुलाकात...पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें
Last Updated : Nov 12, 2021, 8:29 PM IST