- UPSSSC ने UP PET 2021 का रिजल्ट किया घोषित
उत्तर प्रदेश सुपरिटेंडेंट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं. वह आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर अपने स्कोर देख सकते हैं. - क्रूज ड्रग्स केस : आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत, कल होंगे जेल से रिहा
बृहस्पतिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी. गौरतलब है कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. - मोदी सरकार में कश्मीर में हुआ बदलाव, गृहमंत्री बिना बुलेट प्रूफ केबिन के बोलते हैं : धर्मेंद्र प्रधान
राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार का गुणगान किया. धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के यूपी में लौट के आने की कोई संभावना नहीं है. - अचानक लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी, मुख्यालय में करेंगी नेताओं संग बैठक
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी 2:50 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. प्रियंका गांधी कुछ ही देर में कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर नेताओं के साथ बैठक करेंगी. - पटाखे छुटाते समय रहें सावधान, भयानक आग से झुलसे बच्चे
दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार नजदीक है. दिवाली के साथ ही पटाखों की वजह से आग की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात के सूरत में सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.यहां दिवाली से पहले हैरान करने वाला हादसा हुआ है. इस वीडियो में 5 बच्चे सीवर के मैनहोल के ऊपर बैठकर पटाखे जलते दिख रहे हैं. इसी दौरान सीवर से निकल रही गैस से आग भड़क जाती है. जिससे सभी बच्चे झुलस गए.यह हादसा एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. खुशकिस्मती ये रही कि बच्चे गंभीर रूप से घायल नहीं हुए - सूकर क्षेत्र-सोरों को तीर्थस्थल घोषित करने का सीएम योगी ने लिया निर्णय
स्थानीय लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कासगंज स्थित पवित्र सूकर क्षेत्र-सोरों को तीर्थस्थल घोषित करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी. - कश्मीरी छात्रों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, कोर्ट के बाहर भीड़ के पीटने का वीडियो वायरल
वीडियो में कुछ वकील भी नज़र आ रहे हैं. बता दें कि भारत-पाक मैच की दौरान पाकिस्तान की जीत पर बिचपुरी के आरबीएस टेक्निकल कॉलेज में पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी और जश्न मनाने का आरोप लगा था. ऐसा भी दावा किया गया कि कश्मीरी छात्रों ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर साझा किया था. - लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की जमानत अर्जी पर अब 3 नवंबर को होगी सुनवाई
लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनिया हिंसा कांड के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर आज फिर तारीख मिली है. अब आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर 3 नवंबर को सुनवाई होगी. - LED को बढ़ावा देकर उत्तर प्रदेश में घटाया कार्बन उत्सर्जन: सीएम योगी
राजधानी में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के विशेषज्ञ शामिल हुए. इस सम्मेलन में न्यूनतम कार्बन उत्सर्जन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया. - बॉम्बे हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को राहत, गिरफ्तारी से पहले पुलिस को देना होगा नोटिस
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई जोन के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने समीर वानखेड़े को राहत प्रदान की. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि बिना नोटिस के वानखेड़े को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती है. और क्या कुछ कहा कोर्ट ने, पढ़ें.
UPSSSC ने UP PET 2021 का रिजल्ट किया घोषित, पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - अब तक की 10 बड़ी खबरें
UPSSSC ने UP PET 2021 का रिजल्ट किया घोषित...आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत...मोदी सरकार में कश्मीर में हुआ बदलाव...अचानक लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी, मुख्यालय में करेंगी नेताओं संग बैठक...सूकर क्षेत्र-सोरों को तीर्थस्थल घोषित करने का सीएम योगी ने लिया निर्णय...अब तक की बड़ी खबरें
भयानक आग से झुलसे बच्चे
Last Updated : Oct 28, 2021, 7:46 PM IST