- राहुल का गुजरात के नेताओं के संग मंथन, जल्द होगी PCC अध्यक्ष की नियुक्ति
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी की गुजरात इकाई के नये अध्यक्ष के चयन, राज्य में पार्टी एवं संगठन की स्थिति और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में शुक्रवार को प्रदेश से जुड़े पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन किया. सूत्रों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अमित चावड़ा, राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल, वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल समेत करीब 25 नेता शामिल हुए. - Indian Telegraph Right of Way : 2021 के संशोधन के बाद केंद्र सरकार ने अधिसूचित किए नियम
केंद्र सरकार ने भारतीय टेलीग्राफ राइट ऑफ वे (Indian Telegraph Right of Way) (संशोधन) नियम, 2021 को अधिसूचित किया है. डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर (Digital Infrastructure) की स्थापना के लिए राइट ऑफ वे (Right of Way) अनुमति से संबंधित प्रक्रियाओं ने नाममात्र एकमुश्त मुआवजे में ढील दी और ओवरग्राउंड टेलीग्राफ लाइन (Overground Telegraph Line ) की स्थापना के लिए एक समान प्रक्रिया शुरू की. - BJP विधायक रोशन लाल वर्मा और तहसीलदार के बीच नोकझोंक, MLA के दखल के बाद बना किसान का केसीसी कार्ड
शाहजहांपुर जिले में तहसीलदार और बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा के बीच तहसील में जमकर नोकझोंक हुई. बीजेपी विधायक का आरोप है कि किसानों को जानबूझकर तहसील में परेशान किया जा रहा है. जबकि तहसीलदार ने सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. दरअसल, किसानों ने बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा से शिकायत की थी कि तहसील में केसीसी के सत्यापन के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है. तहसीलदार ने केसीसी के सत्यापन पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है. किसान ने सुविधा शुल्क मांगे जाने का भी आरोप लगाया था. शिकायत के बाद बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा खुद तहसील पहुंचे. जहां उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान तहसीलदार तृप्ति गुप्ता बीजेपी विधायक से भीड़ गईं. दोनों लोगों के बीच में जमकर तीखी नोकझोंक हुई. - अखिलेश बोले-महंगाई और बेरोजगारी के टूटे रिकार्ड, भाजपा जश्न मना रही...
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि महंगाई ने आमआदमी की कमर तोड़ दी है, बेरोजगारी के रिकार्ड टूट रहे हैं, अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी हुई है, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से अस्पतालों में लोग दम तोड़ रहे हैं, प्रदेश में निराशा-हताशा का माहौल है, जनता में भारी आक्रोश है फिर भी भाजपा जश्न मनाने का रिकार्ड बना रही है. जनता के लिए इन हालात में दीवाली भी फीकी हो जाएगी. ऐसे में अब जनता का एक ही संकल्प है कि जले पर नमक छिड़क रही भाजपा को फिर सत्ता में नहीं आने देना है. - फ्लाइट में मिले अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, जानें दोनों में क्या बातचीत हुई
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जमीन से हवा तक राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. इसी बीच शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ के बीच फ्लाइट में यात्रा कर रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के बीच मुलाकात हुई. दोनों के बीच अभिवादन हुआ और उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल और परिस्थितियों पर भी कुछ बातचीत हुई. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. - लखीमपुर हिंसा मामला : मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा समेत चार की फिर पुलिस रिमाण्ड
लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को रिमांड पर लिया है. सीजेएम अदालत में शुक्रवार को अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच बहस हुई. सीजेएम अदालत ने बाद ने 48 घण्टे की पुलिस रिमांड आशीष मिश्रा समेत चार आरोपियों की स्वीकार कर ली. पुलिस ने आशीष के साथ उसके साथी अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर भारती को भी रिमांड पर लिया है. - बेहमई कांड: मुख्य गवाह की मौत के बाद भी नहीं पड़ेगा मुकदमे पर असर, ये है वजह
बेहमई कांड के मुख्य गवाह जंटर सिंह की गुरुवार को मौत को लेकर एडीजीसी राजू पोरवाल ने कहा कि इस मामले में गवाह की मौत से कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि गवाह जंटर सिंह की गवाही पहले हो चुकी थी. अब इस बेहमई कांड केस को सरकार खुद लड़ेगी. कुछ महीनों पहले केस के मुख्य वादी राजाराम सिंह की भी मौत हो गई थी. केस में मुख्य आरोपी दस्यु सुंदरी फूलन देवी की दो दशक पहले दिल्ली में हत्या कर दी गई थी. यूपी के जनपद कानपुर देहात में 14 फरवरी 1981 को पूर्व दस्यु सुन्दरी फूलन देवी ने 22 लोगों को एक साथ लाइन से खड़ा करके गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. देश का सबसे बड़ा नरसंहार फूलन देवी और उनके गैंग ने किया गया था. - लखीमपुर खीरी हिंसा: मृतकों के परिजनों को कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकारों ने दिए एक-एक करोड़ के चेक
पंजाब की ओर से पंजाब के कृषि मंत्री रणजीत सिंह लांबा और छत्तीसगढ़ की ओर से नगर विकास मंत्री शिवकुमार दहेरिया ने चेक लखीमपुर हिंसा के पीड़ित परिवारों को सौंपी. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की गिरफ्तारी नहीं होती और दोषियों को सजा नहीं मिलती, तब तक कांग्रेस इस मुद्दे को उठाती रहेगी और आंदोलन जारी रहेगा. - ड्रग्स मामले में NCB ने दूसरे दिन अनन्या पांडे से की 4 घंटे तक पूछताछ
ड्रग्स मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे आज दूसरे दिन एनसीबी दफ्तर पहुंचीं. एनसीबी टीम ने शुक्रवार को अभिनेत्री से ड्रग्स मामले में चार घंटे तक अहम पूछताछ की. अनन्या एनसीबी दफ्तर से घर के लिए निकल गई हैं. बृहस्पतिवार को अनन्या से एनसीबी ने तकरीबन सवा 2 घंटे तक पूछताछ की थी. अनन्या पांडे वाट्सएप चैट्स को लेकर सवालों के घेरे में हैं और इसे लेकर एनसीबी एक्ट्रेस से पूछताछ की है. - दर्दनाक! तीन मंजिला जर्जर मकान ढहने से 5 की मौत, कई घायल
जौनपुर जिले में गुरुवार देर रात रौजा अर्जन मोहल्ले में तीन मंजिला जर्जर मकान ढह गया. मलबे में दबने के कारण 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 6 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. गुरुवार की देर रात घटना की जानकारी होते ही प्रशासनिक आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
तीन मंजिला जर्जर मकान ढहने से 5 की मौत...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी
जौनपुर में तीन मंजिला जर्जर मकान ढहने से 5 की मौत....फ्लाइट में मिले अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी, जानें दोनों में क्या बातचीत हुई...ड्रग्स मामले में NCB ने दूसरे दिन अनन्या पांडे से की 4 घंटे तक पूछताछ...राहुल का गुजरात के नेताओं के संग मंथन, जल्द होगी PCC अध्यक्ष की नियुक्ति...पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें....
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Oct 22, 2021, 7:26 PM IST