- PM मोदी ने की योगी की तारीफ: बोले- पहले गुंडों की मनमानी से चलता था यूपी, अब माफिया सलाखों के पीछे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का अलीगढ़ दौरा अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी ने राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर स्थापित होने वाली यूनिवर्सिटी का आधारशिला रख दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजा महेंद्र सिंह का इतिहास जरूर पढ़ना चाहिए. उनका जीवन प्रेरणादायी है. पीएम मोदी ने कहा कि एक दौर था जब यहां शासन-प्रशासन, गुंडों और माफियाओं की मनमानी से चलता था. लेकिन अब वसूली करने वाले, माफियाराज चलाने वाले सलाखों के पीछे. - भवानीपुर उपचुनाव : हैवीवेट उम्मीदवारों में ममता बनर्जी सबसे गरीब, प्रियंका टिबरेवाल अमीर प्रत्याशी
भवानीपुर उपचुनाव का बिगुल बज चुका है और प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. उम्मीदवारों द्वारा दायर हलफनामे के अनुसार तीनों प्रत्याशियों में बीजेपी उम्मीदवार सबसे अमीर हैं जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सबसे गरीब प्रत्याशी हैं. वहीं साम्यवादी टैग वाले उम्मीदवार श्रीजीब विश्वास संपत्ति के मामले में ममता से भी आगे हैं. उनके हलफनामे के अनुसार उनकी चल-अचल संपत्ति का कुल मूल्य 32,10,840 रुपये है. मुख्यमंत्री के लिए यह वर्तमान में 16, 72,352.71 रुपये है. बिस्वास के हाथ में कुल नकदी 10,000 रुपये है. इसके अलावा उनके पास म्यूचुअल फंड में निवेश के अलावा दस सावधि जमा हैं. इसके अलावा उनके पास एक Tata Nexon है जिसकी कीमत 13,74,000 रुपये है. - पाक प्रशिक्षित दो आतंकी समेत छह संदिग्ध गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाक प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह जानकारी दी. स्पेशल सेल ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार एवं विस्फोटक बरामद हुए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पाक प्रशिक्षित दोनों आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क थे और भारत में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे. - हाथरस गैंगरेप केस के एक साल : प्रियंका ने सीएम योगी पर बोला हमला, कहा- महिला विरोधी सोच के अगुआ हैं यूपी के मुख्यमंत्री
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को महिला विरोधी सोच का अगुआ बताया है. हाथरस की घटना को एक साल पूरा होने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार की खिंचाई की है.प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि आज से एक साल पहले हाथरस में बलात्कार की भयावह घटना घटी थी और उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार को न्याय व सुरक्षा देने के बजाय धमकी दी थी और उनसे बेटी के साथ सम्मान अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया था. - Covaxin WHO Nod : नीति आयोग सदस्य बोले, जल्द सकारात्मक फैसले की उम्मीद
भारत में 75 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसे उल्लेखनीय उपलब्धि बताते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि ये हम सभी भारतीयों और हमारे देश के लिए गर्व की बात है कि लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 75 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कोवैक्सीन को डब्लूएचओ से मंजूरी (Covaxin WHO Nod) के सवाल पर कहा कि जल्द ही सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है. - राम ही करेंगे बेड़ा पार, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली की तरह यूपी में भी लाएंगे रामराज
आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रस्तावित तिरंगा यात्रा की अगुवाई करने अयोध्या पहुंचे दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तिरंगा यात्रा से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में सिर्फ अरविंद केजरीवाल भगवान राम के आदर्शों पर सरकार चला रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि राम के नाम पर राजनीति करने वाले लोग राम के आदर्शों को दूर-दूर तक छू भी नहीं पा रहे हैं. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि राम मंदिर निर्माण के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों ने चंदे की चोरी की है. - चंदौली में बनेगी देश की पहली अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी, तीन मंजिला इमारत में होगा मछली पालन
उत्तर प्रदेश में धान का कटोरा कहे जाने वाला चंदौली जिला अब मछली पालन के लिए भी देश में जाना जाएगा. दिल्ली-कोलकत्ता नेशनल हाई वे पर अब अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी (Ultra Model Fish Market) बनने जा रही है. करीब 1 हेक्टेयर में 62 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी बनेगी. इस मंडी के बनने से पूर्वांचल के मत्स्य पालन करने वालों की आय दोगुनी से भी ज्यादा होने की उम्मीद है. - UP Assembly election 2022: कार्यकर्ताओं के जरिये 4 करोड़ वोट पाना चाह रही भाजपा, बना रही ये प्लान
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly election 2022) से पूर्व भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) एक बार फिर नए कार्यकर्ता बनाने का अभियान शुरू करना चाह रही है. इस अभियान के तहत पार्टी अगले महीने के अंत तक डेढ़ करोड़ नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ना चाह रही है. हर सदस्य के परिवार से तीन-तीन वोट लेने का भाजपा का लक्ष्य है. गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव (2017 assembly election) में भाजपा को तीन करोड़ 44 लाख वोट मिले थे. अगर, भाजपा का नया प्लान सफल हुआ तो पार्टी को साढ़े चार करोड़ से अधिक वोट मिल सकते हैं. इस आधार पर भाजपा ने जीत का गणित तैयार किया है. - UP Assembly Election 2022: सरकार को अपना चुनाव निशान बुलडोजर रख लेना चाहिए: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी का कारवां जिस तरह से बढ़ रहा है, उससे साफ है कि 2022 में यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं रहेगी. सरकार के मुखिया की भाषा बदल गई है, क्योंकि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है. जिस तरह से समाजवादी सरकार में काम हो रहे थे उस तरह के काम जनता दोबारा चाहती है. अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय पर कई पुस्तकों का विमोचन किया और कई नेताओं के पार्टी में वापस आने पर उनका स्वागत किया. - यूपी के 2.88 फीसद बच्चों पर कोरोना वायरस ने किया हमला
यूपी की 18 वर्ष से ऊपर 48 फीसद आबादी कोरोना रक्षक टीके की पहली डोज से कवर हो चुकी है. वहीं अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने का प्रयास जारी है, लेकिन बच्चों के बचाव के लिए कोरोना रोधी वैक्सीन का देश में इंतजार है. लिहाजा एक्सपर्ट कमेटी ने तीसरी लहर में बच्चों में अधिक संक्रमण फैलने की आशंका जताई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर से निपटने के लिए पहली व दूसरी लहर के प्रभावों का आंकलन किया. स्टेट नोडल ऑफीसर कोविड डॉ विकासेंदु अग्रवाल के मुताबिक यूपी में अब तक 17 लाख 9 हजार 555 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इसमें 0 से 10 साल तक के 2.88 फीसद बच्चे ही वायरस की चपेट में आए हैं। वहीं 11 से 20 वर्ष तक 8.44फीसद संक्रमण की गिरफ्त में आए.
हाथरस गैंगरेप केस के एक साल...पढ़ें अब तक की 10 बड़ी खबरें - भवानीपुर उपचुनाव
पाक प्रशिक्षित दो आतंकी समेत छह संदिग्ध गिरफ्तार....PM मोदी ने की योगी की तारीफ...चंदौली में बनेगी देश की पहली अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी...पढ़िए अब तक की दस बड़ी खबरें....
प्रदेश की 10 बड़ी खबरें