- दिल्ली हिंसा का आरोपी खालिद बोला - चार्जशीट है या 'फैमिली मैन' की स्क्रिप्ट
कड़कड़डूमा कोर्ट में आज उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई है. इस दौरान खालिद के वकील त्रिदीप पायस ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से दाखिल पूरी चार्जशीट 'फैमिली मैन' वेब सीरीज की स्क्रिप्ट जैसी है, क्योंकि इसमें आरोपों के समर्थन में कोई साक्ष्य नहीं दिया गया है. याचिका पर अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
- अफगानिस्तान : मुल्ला बरादर होगा नई सरकार का मुखिया, ईरान की तर्ज पर पूरी व्यवस्था
मुल्ला बरादर अफगानिस्तान की नई सरकार के मुखिया होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुल्ला बरादर अफगानिस्तान में तालिबान सरकार का नेतृत्व करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से इस संबंध में खबर दी. इसमें कहा गया, 'इस्लामी समूह के सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला बरादर जल्द ही घोषित होने वाली नई अफगान सरकार का नेतृत्व करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि बरादर ने पंजशीर घाटी में विद्रोही लड़ाकों से लड़ाई लड़ी और आर्थिक पतन को रोकने का प्रयास किया.'
- दो महीने से लापता बच्ची को नहीं तालाश सकी यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस ने दो दिन में किया बरामद
दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि 13 साल की गायब हुई लड़की को कोलकाता से बरामद कर लिया गया है. आरोपी भी उसकी गिरफ्त में है. गोरखपुर से दो महीने पहले किडनैप हुई लड़की के मामले की छानबीन सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस से लेकर दिल्ली पुलिस को सौंपी थी.
- यूपी में बुखार, डेंगू से मौत पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, बोली- कोविड से नहीं सीखा योगी सरकार ने कोई सबक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी में बुखार से बच्चों सहित 100 से अधिक लोगों की मौत को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि यूपी में बुखार से बच्चों समेत 100 लोगों की मौत हो जाने की खबर बहुत ही चिंताजनक है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अब भी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं.
- रोमियो की धमकी से तंग आकर छात्रा ने पिया तेजाब, इलाज के दौरान मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रोमियो की धमकी से तंग आकर एक छात्रा ने तेजाब पी लिया. आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्रा के पिता ने पड़ोसी युवक, उसके पिता और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल बनाकर जिलों में भेजा, बाढ़ और डेंगू की रोकथाम के करेंगे उपाय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी चल रहे मानसून और इसके बाद स्थिति से निपटने के लिए आधिकारियों को खास निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारी और जिलों के नोडल अधिकारी बाढ़ अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के आंकलन और शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनेटाइजेशन, फॉगिंग के साथ बाढ़ राहत कैम्पों का निरीक्षण करके जनसमस्याओं का निस्तारण करें.
- महामारी में मरती संवेदना: शव वाहन न मिलने पर मासूम बेटी की लाश को बाइक पर ले गया पिता
फिरोजाबाद में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर से हाहाकार मचा है. जिले के मेडिकल कॉलेज से जो तस्वीर सामने आई है. वह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है. यहां पर डेंगू से पीड़ित एक बालिका की मौत हो गई थी.
- फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत
फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसे में 3 लोग की मौत हो गई. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब दंपति लखनऊ से आगरा के लिए जा रहे थे.
- टोक्यो पैरालंपिक: प्रवीण कुमार ने हाई जम्प में जीता सिल्वर, पीएम मोदी ने दी बधाई
टोक्यो पैरालंपिक में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है. 18 साल के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप में 2.07 मीटर की कूद लगाई. मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 11 पदक जीत लिये हैं.
- हमें कश्मीर समेत हर जगह मुस्लिमों के लिए आवाज उठाने का अधिकार है : तालिबान
तालिबान के शासन तले अफगानिस्तान की भूमि का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किए जाने की आशंका के बीच समूह ने कहा है कि उसे कश्मीर समेत हर कहीं मुस्लिमों के पक्ष में बोलने का अधिकार है. हालांकि उसने कहा कि उसकी किसी भी देश के खिलाफ सशस्त्र अभियानों को अंजाम देने की नीति नहीं है.