- 'योगी पर रासुका लगाने की मिली IPS जसवीर सिंह को सजा'
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ पर रासुका (NSA) लगाने की सजा IPS जसवीर सिंह को मिली है. सरकार ने बदले की भावना से जसवीर को 14 फरवरी 2019 को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद उनकी बहाली पर विचार नहीं किया. - अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन, बोले- यूपी में होंगे सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन किया. अपने 4 घंटे के कार्यक्रम के तहत उन्होंने अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने भागवान रामलला और सुग्रीव किला में पूजा की. - अयोध्या : धन्नीपुर मस्जिद निर्माण में लगा अड़ंगा, एनओसी न मिलने से पास नहीं हुआ नक्शा
अयोध्या के धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद के निर्माण के लिए अभी तक अयोध्या विकास प्राधिकरण ने मानचित्र स्वीकृत नहीं किया है. मानचित्र की स्वीकृति के लिए 15 विभागों की एनओसी चाहिए जो कि अभी तक नहीं मिल पाई है, जिसकी वजह से मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि विवाद मामले में मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की थी. - हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से बड़ा हादसा, नौ लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को हुए भूस्खलन में नौ पर्यटकों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. इसके साथ प्रधानमंत्री ने मुआवजे का एलान भी किया है. पीएम ने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. - Tokyo Olympics 2020, Day 3: मैरी कॉम ने एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह
लंदन ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कोम ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक फ्लाईवेट कटेगरी में पहली बाधा आसानी से पार कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. छह बार की विश्व चैम्पियन मैरी कोम ने कोकुजिकाम एरिना में राउंड ऑफ 32 मुकाबले में डोमिनिकन गणराज्य की मिग्वेलिना गार्सिया हर्नांडेज़ को 4-1 से हराया. - प्रदेश में Teenager में बढ़ी अपराध की प्रवृत्ति, औसतन 63 फीसदी अपराधों में आ रहा किशोरों का नाम
उत्तर प्रदेश में किशोरों (Teenagers) में क्राइम की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है. नेशनल क्राइम ब्यूरो रिकार्ड के अनुसार, यह आंकड़ा एक दशक में एक प्रतिशत से 28 प्रतिशत तक पहुंच गया है. कुल हो रहे अपराधों में सबसे ज्यादा 16-18 साल के बच्चों के शामिल होने की बात सामने आ रही है जिसका औसत 63 फीसदी है. - भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर प्रधान के समर्थकों ने दो युवकों को दिनदहाड़े मारी गोली
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत बेखौफ दबंगों ने चाय की दुकान पर बैठे दो युवकों को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को रानीगंज के सीएससी से प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. घायलों ने प्रधान के समर्थकों पर गोली मारने का आरोप लगाया है. - तेलंगाना का रामप्पा मंदिर वैश्विक धरोहर, यूनेस्को की सूची में शामिल
तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को विश्व धरोहर में शामिल किया गया है. यूनेस्को ने आज इसका एलान किया है. विश्व धरोहरों की सूची में शामिल करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इस मंदिर का प्रस्ताव संस्कृति मंत्रालय को भेजा था. - शैक्षणिक संस्थानों के संचालन में भाषाई अल्पसंख्यकों को लाभ देने का अनुरोध
तमिलनाडु के एक शैक्षणिक संगठन ने उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) का रुख कर केंद्र को यह निर्देश देने का अनुरोध किया है कि शैक्षणिक संस्थानों को चलाने में लाभ देने के लिए धार्मिक जैसे भाषाई अल्पसंख्यकों की पहचान करने को लेकर वह एक अधिसूचना जारी करे. - उन्नाव में फूलन देवी की मूर्ति पर घमासान, पुलिस ने जब्त की मूर्ति
उन्नाव जिले में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मूर्ति को जब्त कर लिया है और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक विद्यालय में फूलन देवी की पुण्यतिथि पर 20 फिट ऊंची मूर्ति लगने के लिए आई थी. मूर्ति अनावरण के लिए रविवार को विकासशील इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी को बदलीपुरवा गांव पहुंचने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में ले लिया है और सख्त हिदायत दी है कि बिना परमिशन के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं की जाएगाी.
धन्नीपुर मस्जिद निर्माण में लगा अड़ंगा... पढ़िए अब तक की 10 बड़ी खबरें - Tokyo Olympics 2020
योगी पर रासुका लगाने की मिली IPS जसवीर सिंह को सजा....अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन, बोले- यूपी में होंगे सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज...हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से बड़ा हादसा, नौ लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...
यूपी टॉप टेन खबरें