- भारत से कपास और यार्न आयात करेगा पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार संबंध बेहतर होने की फिर उम्मीद जगी है. पाकिस्तान में शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था आर्थिक समन्वय परिषद ने भारत से कपास और यार्न के आयात की अनुमति दे दी है. - यूपी में बुजुर्ग कलाकारों को मिलेगा पेंशन, साथ में 1 करोड़ का स्वास्थ्य बीमा
योगी सरकार की ओर से बुजुर्ग और विपन्न 376 कलाकारों को दो हजार रुपये प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाते थे, लेकिन अब उन्हें केंद्र सरकार की योजना के कारण चार हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे. साथ ही स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी मिलेगा. - पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग हुई तेज, झांसी से टीकमगढ़ तक निकाली गई रैली
यूपी के झांसी में बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग करते हुए रैली निकाली है. यह रैली मध्य प्रदेश के निवाड़ी, पृथ्वीपुर और टीकमगढ़ तक जाएगी. - मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस की : UP गृह विभाग
यूपी के गृह विभाग ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मुख्तार को पंजाब से यूपी की बांदा जेल तक पहुंचाना पंजाब पुलिस की जिम्मेदारी है. मुख्तार अंसारी के मुकदमे और उसकी कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अंसारी को दो हफ्ते के अंदर यूपी की जेल में शिफ्ट करना होगा. - तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, पीड़िता को गुजारा भत्ता देने का आदेश
तीन तलाक मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने वाली सहारनपुर की आतिया साबरी को जीत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सतिया साबरी को 13 लाख 44 हजार रुपये गुजारा भत्ता देने की आदेश दिए हैं. वहीं, 21000 प्रति महीना दोनों बेटियों और आतिया के भरण पोषण के लिए भत्ता देने का फैसला सुनाया है. - गैंगरेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग
यूपी के आगरा में पति के सामने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग क्षेत्रीय लोगों ने की है. सोमवार को तीन युवकों ने जंगल में ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था. - मेरठ में स्कूल के बाहर छात्र की गोली मारकर हत्या
मेरठ में स्कूल के बाहर कुछ छात्रों ने साथी छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आनन-फानन में आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. - जहरीली शराब का कहर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत
प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना अंतर्गत कटारिया गांव में शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत मामा की हुई मौत हो गई. आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. - असम की पहचान नहीं हो सकता बदरुद्दीन अजमल: शाह
राज्य में दूसरे चरण में 39 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा और छह अप्रैल को अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा. अमित शाह ने आज असम के चिरांग जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. - केरल : प्रियंका को लोगों से मिला भारी समर्थन, फिर करेंगी चुनाव प्रचार
चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी 3 अप्रैल को फिर से केरल का दौरा करेंगी. वह नेमोम और काजाखूटम में चुनाव अभियान में भाग लेंगी.
पढ़िए, देश-प्रदेश की दस की बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश टॉप टेन खबर
भारत से कपास और यार्न आयात करेगा पाकिस्तान...यूपी में बुजुर्ग कलाकारों को मिलेगा पेंशन, साथ में 1 करोड़ का स्वास्थ्य बीमा...पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग हुई तेज...मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस की : UP गृह विभाग...अब तक की बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की दस की बड़ी खबरें