- सुप्रीम कोर्ट से एम्स गोरखपुर के छात्रों को मिली राहत, दे सकेंगे परीक्षा
सुप्रीम कोर्ट ने एम्स गोरखपुर को एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के 11 छात्रों की कम उपस्थिति के बाद भी परीक्षा लेने के निर्देश दिए हैं. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि भविष्य में एक मिसाल के तौर पर यह फैसला नहीं लिया जाना चाहिए. - सीधी बस हादसे में 45 की मौत, राहत और बचाव कार्य पूरा, आर्थिक मदद का एलान
मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 45 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. उन्होंने पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बस में मात्र 32 लोगों के बैठने की जगह थी, लेकिन ओवरलोडिंग करते हुए बस में 50 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने प्रधानमंंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. - कमिश्नर रंजन कुमार ने ली 'अभ्युदय' की पहली क्लास, छात्रों को दिए सफलता के मंत्र
लखनऊ में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना अभ्युदय की पहली क्लास कमिश्नर रंजन कुमार ने ली. छात्रों से खचाखच भरे लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में कमिश्नर रंजन कुमार ने न केवल छात्रों से संवाद किया, बल्कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता पाने के टिप्स भी दिए. - ...तो ठंडे बस्ते में ही रहेगा योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार!
गुजरात कैडर के आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा जब वीआरएस लेकर भाजपा की तरफ से विधान परिषद सदस्य बने तो लगा कि योगी सरकार का जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार होगा और शर्मा को सरकार में बड़े पद से नवाजा जाएगा. हालांकि अभी तक योगी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो सका है. वहीं 18 तारीख से बजट सत्र शुरू होने वाला है, ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार टलता हुआ दिखाई दे रहा है. - वैष्णव बैठकः बसंत पंचमी पर यमुना में आस्था की डुबकी
मथुरा में यमुना नदी के किनारे कुंभ से पहले वैष्णव बैठक प्रारंभ होने के साथ ही दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने बसंत पंचमी के पर्व पर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालु और साधु-संतों के लिए जिला प्रशासन ने तीन कच्चे घाट और एक पक्के घाट का निर्माण कराया गया है. - बेखौफ अपराधियों ने की पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
जौनपुर में अज्ञात बदमाशों ने मखमलपुर के पूर्व प्रधान राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है. बदमाशों ने इस घटना को पूर्वांचल विश्वविद्यालय से 1 किलोमीटर आगे अंजाम दिया है. - कानपुर नगर निगम ने यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से मांगे सौ करोड़ रुपये
कानपुर नगर निगम ने अब यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जमीन और नुकसान की भरपायी के लिए 100 करोड़ रुपये की मांग की है. उन्होंने इसकी भरपायी के लिए पूरा विवरण भी उपलब्ध करा दिया है. - लखनऊ के 6 थानों में नहीं है महिला शौचालय, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
सरकार में महिला मुद्दों, उनकी बुनियादी जरूरतों को लेकर कितनी संजीदा हैं, इसकी हकीकत इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक आदेश ने सामने लाकर रख दी है. हाईकोर्ट ने यूपी की सरकार से पूछा है कि राज्य के कितने पुलिस थानों में महिला शौचालय हैं. वहीं लखनऊ में कुल 43 पुलिस थाने हैं. इनमें 6 थाने ऐसे हैं जहां पर महिलाओं के लिए अलग शौचालय तक नहीं है. - लखनऊ में 80 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, सुरेश खन्ना ने दिया आशीर्वाद
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 80 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. प्रदेश सरकार लगातार इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा दे रही है, वहीं मंगलवार को हुए इस कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक नदारद रहे. सिर्फ वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ही पहुंचे. - अभिनेता मिथुन से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, चढ़ा सियासी पारा
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से उनके मुंबई के मलाड मार्वे आवास पहुंचकर मुलाकात की है. पश्चिम बंगाल चुनाव से ठीक पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं, लेकिन मिथुन ने ऐसी किसी संभावना से इनकार किया है. अभिनेता ने जोर देकर कहा कि इस मुलाकात का राजनीति से दूर-दूर तक रिश्ता नहीं.
पढ़िए, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - यूपी टॉप 10
सुप्रीम कोर्ट से एम्स गोरखपुर के छात्रों को मिली राहत, दे सकेंगे परीक्षा...कमिश्नर रंजन कुमार ने ली 'अभ्युदय' की पहली क्लास...बेखौफ अपराधियों ने की पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या...लखनऊ के 6 थानों में नहीं है महिला शौचालय, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब...अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10