- 100वीं किसान रेल की शुरुआत, पीएम बोले- बंगाल को मिला बड़ा विकल्प
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल तक जाने वाली 100वीं किसान रेल को हरी झंडी दिखाई है. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने देश के करोड़ों किसानों को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि अगस्त में पहली किसान रेल चलाई गई थी. उन्होंने कहा कि किसान रेल से बंगाल के किसानों को बड़ा विकल्प मिला है. - ICC Awards of the Decade: विराट और पेरी बने क्रिकेटर ऑफ द डेकेड, धोनी को मिला ये अवॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में मिला कर इस दशक में 20,396 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाए हैं. ये किसी भी अन्य खिलाड़ी के मुकाबले सबसे ज्यादा है. - गोंडा पहुंचे सीएम योगी, सत्येदव सिंह के तेरहवीं संस्कार में हुए शामिल
सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. गोंडा के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा. हेलीपैड पर भाजपा नेताओं ने सीएम का स्वागत किया. सीएम हेलीपैड से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों संग बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह की तेरहवीं संस्कार में परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. - जानिए कहां और क्यों बुजुर्ग के सीने में धड़कता है महिला का दिल
कभी-कभी ऐसा होता है, जिसपर सहसा विश्वास नहीं होता. ऐसा ही करिश्मा दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हुआ, जहां एक महिला की मौत एक बुजुर्ग को जीवनदान दे गया. ब्रेन डेड से मृत हो चुकी 41 वर्षीय महिला के परिजनों ने अंगदान का साहसिक निर्णय लिया और डॉक्टरों ने उसका दिल उत्तराखंड के एक व्यक्ति के शरीर में सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट कर दिया. अब महिला का दिल बुजुर्ग के सीने में धड़क रहा है. - माफिया छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के नाम पर डाक टिकट जारी
डाक टिकट पर क्या गुंडों-माफियाओं के फोटो छप सकते हैं. व्यवस्था में खामी हो तो ऐसा होना संभव है. कुछ ऐसा ही कानपुर के प्रधान डाकघर में देखने को मिला, जहां बगैर जांच-पड़ताल किए माफिया छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के डाक टिकट जारी कर दिए गए. - कोरोना वैक्सीन 'हलाल या हराम', जानिए देवबंद की राय
सहारनपुर में देवबंद के दारुल उलूम के प्रेस प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने स्पष्ट किया कि वैक्सीन के हलाल या हराम होने के संबंध में दारुल उलूम ने कोई भी फतवा या बयान जारी नहीं किया है - अब UP के इंडस्ट्रियल एरिया में बिछेगी PNG पाइपलाइन, मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के इंडस्ट्रियल इलाकों में पीएनजी पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने को मंजूरी दे दी है. इस संबंध में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि इसके लिए सभी प्राधिकरणों को अधिकृत गैस कंपनियों को अनुमति और सुविधा देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. - कैब ड्राइवर्स को बुकिंग कैंसिल करना पड़ेगा महंगा, ढीली करनी होगी जेब
कैब ड्राइवरों को अब अचानक बुकिंग कैंसिल करना महंगा पड़ेगा. अब इसके लिए उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा. पहली बार इस तरह का नियम बन रहा है, जब ड्राइवरों को भी जुर्माने के दायरे में रखा जा रहा है. चालक को अपनी तरफ से बुकिंग रद्द करने पर यात्रा का 10 फीसदी चार्ज वहन करना होगा. - पीएम मोदी ने की नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत
दिल्ली में ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन’ पर ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ सेवा पूरी तरह से शुरू होने से देश के किसी भी भाग से जारी किए गए ‘रुपे-डेबिट कार्ड’ का इस्तेमाल यात्रा के लिए किया जा सकता है. - शाह ने फिरोजशाह कोटला में अरुण जेटली की प्रतिमा का किया अनावरण
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट ग्राउंड में अमित शाह ने दिवंगत भाजपा नेता अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया. जेटली की जिस आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया गया है, उसे 96 साल के जाने माने शिल्पकार राम सुतार ने तैयार किया है. सुतार ने ही गुजरात में 'स्टैच्यू आफ यूनिटी' का भी निर्माण किया है.
पढ़िए, देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश समाचार
अब UP के इंडस्ट्रियल एरिया में बिछेगी PNG पाइपलाइन...100वीं किसान रेल की शुरुआत... विराट और पेरी बने क्रिकेटर ऑफ द डेकेड...माफिया छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के नाम पर डाक टिकट जारी...अब तक की बड़ी खबरें
देश और प्रदेश की 10 बड़ी खबरें