- 25 फुट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम
महोबा केकुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बुधौरा गांव में खेत मे खेल रहा मासूम बोरबेल में गिर गया है. 25 फुट गहराई में 4 वर्षीय धनेन्द्र सिंह उर्फ बाबू फंसा हुआ है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचा प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ है. वहीं लखनऊ से SDRF के 20 सदस्यों की टीम महोबा के लिये रवाना हो गई है. - लिव-इन रिलेशन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला
लिव-इन रिलेशन के एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट का कहना है कि किसी को भी बालिग जोड़े के शांतिपूर्ण जीवन व व्यक्तिगत स्वतंत्रता के मूल अधिकार में हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है. - Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी
पी फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNtech) की कोरोना वैक्सीन को यूके की मंजूरी मिल चुकी है. यह वैक्सीन अगले हफ्ते से देशभर में उपलब्ध करा दी जाएगी. - सीएम योगी आदित्यनाथ ने BSE में लखनऊ नगर निगम बॉन्ड का किया शुभारंभ
लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के बॉन्ड लिस्टिंग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ के बॉन्ड की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में की. - सीएम योगी के महाराष्ट्र पहुंचने पर घबराई ठाकरे सरकार: मोहसिन रज़ा
योगी आदित्यनाथ के मुम्बई पहुंचने पर तमाम बयानबाजियां शुरू हो गई हैं. इसी सिलसिले में मंत्री मोहसिन रजा ने महाराष्ट्र सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को योगी की मैग्नेटिक शक्ति का एहसास हो गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार अंडरवर्ल्ड के दबाव में काम कर रही है. - बरेली में लव जिहाद के मामले में हुई पहली गिरफ्तारी
बरेली में लव जिहाद के मामले में पहली गिरफ्तारी का मामला सामने आया है. लव जिहाद कानून बनने के बाद बरेली में इसके तहत पहला मामला दर्ज हुआ था. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने देवरनिया थाना क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. - जबरन धर्मांतरण करा निकाह करना इस्लाम में गुनाह, फतवा जारी
लव जिहाद के खिलाफ विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत से फतवा जारी हुआ है. इस फतवे में कहा गया है कि दूसरे धर्म की लड़की का जबरन धर्मांतरण कराना इस्लाम में हराम है. ऐसे लोगों की इस्लाम में कोई जगह नहीं है. - जल्द जारी होगा टेंडर, यूपी में बनेंगे 13 और मेडिकल कॉलेज
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रस्तावित 13 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को लेकर पीडब्ल्यूडी टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. सभी मेडिकल कॉलेज की लागत लगभग 3,250 करोड़ रुपये है. जल्द ही इन मेडिकल कॉलेज को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. - सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने के लिए सोशल इंजीनियरिंग पर बसपा का फोकस
यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सारी राजनैतिक पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को दिशा निर्देश दिए हैं कि मुख्य रूप से ब्राम्हण दलित और अति पिछड़े के साथ अल्पसंख्यकों के साथ अपने कामकाज किये जाएं. बसपा नेता जिलों में संगठन को मजबूत करते हुए सोशल इंजीनियरिंग के तहत चुनावी मैदान में उतरने की तैयारियां करें. - भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन से चार ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगा IRCTC
10 जनवरी से 18 जनवरी के बीच भारत दर्शन रेल यात्रा से आईआरसीटीसी पर्यटकों को चार ज्योतिर्लिंग के अलावा साबरमती आश्रम और सरदार पटेल की प्रतिमा का दर्शन कराएगा.
पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
25 फुट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम...लिव-इन रिलेशन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला...Pfizer-BioNTech की कोविड वैक्सीन को मिली यूके की मंजूरी...सीएम योगी आदित्यनाथ ने BSE में लखनऊ नगर निगम बॉन्ड का किया शुभारंभ...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
Last Updated : Dec 2, 2020, 7:28 PM IST