- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन पर विवाद, महंत धर्मदास ने भेजा केंद्र को नोटिस
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन पर विवाद शुरू हो गया है. निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सुप्रीम कोर्ट की मंशा के अनुरूप नहीं बना है. इसमें जो लोग चुन-चुन कर रखे हैं, उनकी हैसियत का कोई प्रमाण नहीं है. - मथुरा में पकड़े गए PFI सदस्यों की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित
यूपी के मथुरा में पकड़े गए PFI सदस्यों की जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया गया है. आज गुरुवार दोपहर 12 बजे एडीजे-11 की कोर्ट में दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने इस पर बहस की, जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुरक्षित किया. - वाराणसी: ज्ञानवापी पुनरीक्षण याचिका पर 1 दिसंबर को अगली सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई का क्षेत्राधिकार तय करने के लिए वाराणसी जिला जज उमेश चंद्र शर्मा ने पुनरीक्षण याचिका की पहली सुनवाई गुरुवार से शुरू कर दी है. जज द्वारा सुनवाई की अगली तारीख एक दिसंबर तय की गई है. - लखनऊ: अयोध्या के किसानों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
अयोध्या में बन रहे श्री राम एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन जमीनों का अधिग्रहण कर रहा है. आरोप है कि इस अधिग्रहण में जिला प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ काफी भेदभाव कर रहा है. इस बात को लेकर आज भारी संख्या में अयोध्या के किसानों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. - बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में की आत्महत्या
बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने हिमाचल प्रदेश में खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक, अभिनेता का शव मैक्लोडगंज में घर के बंद कमरे में फंदे से लटका पाया गया है. उन्होंने कई हिट फिल्मों और वेब सीरीज में अहम रोल निभाए थे. - अयोध्या: दीपोत्सव की तैयारियों में कम पड़ गए 50 हजार से ज्यादा दीये
अयोध्या में चल रहे चतुर्थ दीपोत्सव की तैयारियों के दौरान 50 हजार से ज्यादा दीये सजावट में कम पड़ गए हैं. 30 हजार दीयों के टूट जाने के कारण यह समस्या आई है. वहीं डीएम ने दीपोत्सव व्यवस्था की प्रभारी संस्था डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति से बात कर खामी पर नाराजगी जताई है. हालांकि बताया जा रहा है कि शाम तक दीयों की व्यवस्था कर ली जाएगी. - प बंगाल : दिलीप घोष के काफिले पर हमला, दिखाए काले झंडे
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर गुरुवार को हमला किया गया. अभी तक जो खबरें मिली हैं उसके मुताबिक गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है. - जेडीयू कार्यालय पहुंचे नीतीश कुमार, विधायकों से करेंगे मुलाकात
बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब बैठकों का दौर जारी है. चुनाव में शिकस्त पाने वाले दल भी हार की वजह और आगे की रणनीति पर मंथन करे रहे हैं. इसी क्रम में आज नीतीश कुमार जेडीयू के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात करेंगे. - आप भी हो सकते हैं VIP बिजली उपभोक्ता, जानें कैसे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऊर्जा मंत्री ने कहा, जिन इलाकों में 15 फीसदी से कम लाइन लाॅस होगा. वहां के उपभोक्ताओं को वीआईपी स्टेटस का तमगा दिया जाएगा. - सभी विभागों को अपना रोजगार प्लान तैयार करने के निर्देश
यूपी में बेरोजगारी की एक बड़ी समस्या को देखते हुए योगी सरकार हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है. योगी सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा सके. इस दिशा में लगातार प्रयास जारी है. अगले साल अप्रैल तक 51 लाख रोजगार सृजन के निर्देश दिए गए हैं. वहीं गुरुवार को सीएम योगी ने सभी विभागों को अपना रोजगार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए.
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - उत्तर प्रदेश खबर
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन पर विवाद, महंत धर्मदास ने भेजा केंद्र को नोटिस....वाराणसी: ज्ञानवापी पुनरीक्षण याचिका पर 1 दिसंबर को अगली सुनवाई....लखनऊ: अयोध्या के किसानों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात...जानिए देश प्रदेश की बड़ी खबरें..
देश प्रदेश की 10 बड़ी खबरें