- यूपी में एमएलसी चुनाव की तारीखें घोषित, एक दिसंबर को होगा मतदान
उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव की तारीखें घोषित हो गई हैं. 11 स्नातक और शिक्षक विधान परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा. - अयोध्याः राम मंदिर निर्माण के प्रत्यक्ष दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
अयोध्या पहुंचकर रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक ऐसी व्यवस्था बना रहा है, जिसके जरिए रामलला के दरबार में आने वाले श्रद्धालु राम मंदिर निर्माण का प्रत्यक्ष दर्शन कर सकें. - राज्यसभा चुनाव रिजल्ट: BJP के 8, SP-BSP के 1-1 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इसमें भाजपा के आठ और सपा-बसपा के एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. - तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची. इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने सर्किट हाउस के गवर्नर सुईट पहुंचकर विश्राम किया. राज्यपाल आज सोमवार शाम 5 बजे वाराणसी की महिला संगठनों, एनजीओ और महिला क्लब के सदस्यों के साथ बैठक करेंगी. - 'हाथ' छोड़ 'साइकिल' पर सवार हुईं पूर्व सांसद अन्नू टंडन
उन्नाव से पूर्व सांसद अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में अन्नू टंडन ने सोमवार को पार्टी ज्वाइन की. - देवरिया में कल होना है मतदान, 487 पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
देवरिया सदर विधानसभा सीट पर 3 नवम्बर को उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. जिला प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए 487 पोलिंग पार्टियों को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से रवाना भी कर दिया गया है. - ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने मरीज के पेट में छोड़ा तौलिया
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जिला महिला चिकित्सालय में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने महिला के पेट में तौलिया छोड़ दिया. इससे महिला की आंत में संक्रमण हो गया. बाद में लखीमपुर खीरी के एक डॉक्टर ने दोबारा ऑपरेशन करके उस तौलिए को बाहर निकाला. - एन्टी भू माफिया अभियान शुरू, अवैध निर्माण पर चलेगा LDA का बुलडोजर
राजधानी लखनऊ में एलडीए और जिला प्रसाशन ने 1 नवंबर से भू माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर राजधानी में एक अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत एलडीए से बिना नक्शा पास कराए और सरकारी जमीन पर बनाए गए भवनों को चिन्हित करके उनको खाली कराया जाएगा. यह अभियान आगामी तीन महीने तक चलेगा. - PFI सदस्यों से STF करेगी पूछताछ, रिमांड के लिए पहुंची कोर्ट
हाथरस गैंगरेप मामले में दंगा फैलाने के आरोप में पकड़े गए PFI सदस्यों से पूछताछ के लिए STF ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी है. इसके लिए मथुरा सीजेएम न्यायालय ने 4 नवंबर को सुनवाई के लिए तारीख दी है. - पीवी सिंधु के 'रिटायरमेंट' ट्वीट पर मचा बवाल, पिता ने संन्यास की खबरों को बताया गलत
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसके बाद ट्विटर पर उनके संन्यास को लेकर बहस छिड़ गई है. हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में इस तरफ जरूर इशारा किया है कि वो कोरोनावायरस के खत्म होने के बाद अपना गेम जारी रखेंगी.
एक नजर में पढ़ें देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
यूपी में एमएलसी चुनाव की तारीखें घोषित...राम मंदिर निर्माण के प्रत्यक्ष दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु...राज्यसभा चुनाव रिजल्ट...तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...'हाथ' छोड़ 'साइकिल' पर सवार हुईं पूर्व सांसद अन्नू टंडन...अवैध निर्माण पर चलेगा LDA का बुलडोजर...अब तक की बड़ी खबरें
देश-प्रदेश की बड़ी खबरें