- बलरामपुर में सीएम योगी ने लांच की 'मिशन शक्ति', जानिए क्या है यह योजना
बलरामपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मिशन शक्ति' योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, हम नारी को व्यावहारिक जीवन में भी 'शक्ति' के रूप में प्रस्तुत कर सकें, इसी भाव को आगे बढ़ाने के लिए आज सरकार ने प्रदेश में एक नई योजना का आरंभ किया है. जो भी बहन-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा, सरकार उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरतम सजा दिलवाने का कार्य करेगी. - बलिया गोलीकांड: मुख्य आरोपी अब भी फरार, वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष
उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रेवती कांड के मुख्य आरोपित भाजपा नेता के भाई समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. - यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 2,880 नए केस, 40 मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,880 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से अब तक प्रदेश में 6,629 लोगों की जान जा चुकी है. - कानपुर: सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी नामांकन दाखिल कर हुआ फरार
कानपुर में पुलिस की लापरवाही देखने को मिली है. जिले में सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी घाटमपुर विधानसभा सीट के लिए कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने के बाद फरार हो गया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. - गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, करेंगे कलश स्थापना
मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान गोरखनाथ बाबा की पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम योगी अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ के दर्शन किए. बता दें कि नवरात्र के प्रथम दिन यानी आज शाम पांच बजे मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी. - लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मिशन शक्ति का किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश में नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन यानी शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ से मिशन शक्ति का शुभारंभ किया. वहीं सीएम योगी ने बलरामपुर से इस अभियान की शुरुआत की. यह अभियान आगामी छह महीने तक चलेगा. - बुलंदशहर में बोले धर्मेंद्र यादव, चुनाव में जयंत चौधरी के अपमान का बदला लेंगे कार्यकर्ता
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कृषि विधेयकों को लेकर किसान बचाओ महापंचायत का आयोजन किया गया. इस महापंचायत में समाजवादी की तरफ से धर्मेंद्र और रालोद के रालोद नेता जयंत चौधरी शामिल हुए. - महागठबंधन का घोषणा पत्र, 10 लाख नौकरी और कृषि ऋण माफी का वादा
महागठबंधन ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. संबंधित पार्टियों ने दावा कि उनकी सरकार बनी तो गरीब, पिछड़ों और किसानों के लिए राहत लेकर आएंगे. कृषि ऋण माफ होगा. - श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: शाही ईदगाह कमेटी के अधिवक्ता बोले- नोटिस आने पर दिया जाएगा जवाब
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक मामले में शाही ईदगाह कमेटी के अधिवक्ता तनवीर अहमद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, चार प्रतिवादी पक्षों को नोटिस जारी किया गया है. हम न्यायालय में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे. सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश लीगल है या अनलीगल, दोनों पक्षों पर बहस की जाएगी. - जम्मू-कश्मीर : दो दिन में सात गिरफ्तारी, भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए आतंकियों को मदद उपलब्ध कराने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बडगाम जिले के चदूरा इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के एक सहयोगी को भी धरदबोचा है.
एक क्लिक में पढ़ें देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
महागठबंधन का घोषणा पत्र में क्या है खास...बलरामपुर में सीएम योगी ने लांच की 'मिशन शक्ति'... 7 माह बाद खोले गए बांके बिहारी मंदिर के पट...यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 2,880 नए केस...सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी नामांकन दाखिल कर हुआ फरार...जानिए अब तक की अन्य बड़ी खबरें...
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें