- कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए रात में किया दाह संस्कार ः उप्र सरकार
हाथरस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने आज हलफनामा दायर किया. राज्य सरकार ने कहा कि पीड़ित का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज से किया गया था और कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम संस्कार रात में किया गया था. हलफनामे के अनुसार खुफिया जानकारियों में बड़े पैमाने पर जातीय हिंसा और विरोध प्रदर्शन की सूचना थी - हाथरस गैंगरेप मामला: कोर्ट में फिर आमने-सामने होंगे निर्भया केस के दोनों वकील
हाथरस गैंगरेप एवं हत्या के मामले में एक बार फिर निर्भया मामले के दोनों वकील आमने-सामने होंगे. पीड़िता की तरफ से जहां सजा दिलवाने के लिए अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा होंगी तो वहीं अधिवक्ता एपी सिंह आरोपियों के वकील होंगे. एपी सिंह से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत. - बिहार चुनाव : एनडीए में सीट बंटवारे का एलान, जेडीयू को मिलीं 122 सीटें
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को एनडीए के बीच सीट बंटवारे का एलान कर दिया गया. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 122 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा के खाते में 121 सीटें गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी गई हैं. - कुछ ही देर में रायबरेली पहुंचेगा शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर
कश्मीर में शहीद हुए यूपी के रायबरेली के सपूत और CRPF की 110वीं बटालियन के जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम तक रायबरेली पहुंचेगा. यहां शहर के उनके आवास पर पार्थिव शरीर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा. फिर यहीं से उनकी शव यात्रा उनके पैतृक निवास स्थान डलमऊ के अल्हौरा गांव जाएगी - लखनऊ एटीएस ने पीलीभीत से संदिग्ध युवक को उठाया
यूपी के पीलीभीत से मंगलवार की सुबह 5 बजे लखनऊ एटीएस की टीम ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं थाना बिलसंडा निरीक्षक दुर्गाराम के अनुसार एटीएस की टीम बिना किसी सूचना के युवक को पकड़कर ले गई है. इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. - वाराणसी: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में हुआ करोड़ों का घोटाला, ईओडब्ल्यू कर रही जांच
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ग्रंथों के प्रकाशन को लेकर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. घोटाले की जांच कर रही आर्थिक अपराध अनुसंधान संस्थान के आंकड़ों के मुताबिक पुस्तकों के प्रकाशन के करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया गया है. आंकड़ों के अनुसार 552 ग्रन्थों में मात्र तीन ग्रन्थों का ही प्रकाशन कराया गया है. - 88वां स्थापना दिवस : भारतीय वायुसेना ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल
भारतीय वायुसेना 8 अक्टूबर को अपना 88वीं वर्षगांठ मनाएगी. वायु सेना दिवस से पहले रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान भारतीय वायु सेना के जवानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. - किसानों के समर्थन में हरियाणा पहुंचे राहुल, कुरुक्षेत्र में करेंगे रैली
केंद्र सरकार द्वारा लाए कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. राहुल गांधी पंजाब में 'खेती बचाओ यात्रा' पूरी कर हरियाणा की सीमा पर पहुंच गए हैं, जहां हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोक दिया.इससे पहले लुधियाना के नूरपुर में राहुल गांधी खुद ट्रैक्टर चलाते दिखे. उनके साथ ट्रैक्टर पर पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत भी मौजूद थे. - अधिक कोरोना वाले जिलों पर दिया जाए विशेष ध्यान: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अनलॉक-5 व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने आला अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. सीएम ने लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देने को कहा है. - UP के कई शहरों में बत्ती गुल, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे मुख्य सचिव
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने एक उच्च स्तरीय बैठक अधिकारियों के साथ बुलाई है. यह बैठक प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण को लेकर बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से प्रदेश भर में उत्पन्न बिजली संकट को देखते हुए बुलाई गई है
देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - up important news
उप्र सरकार ने कहा कि कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए रात में किया गया हाथरस पीड़िता का दाह संस्कार...हाथरस मामले को लेकर कोर्ट में फिर आमने-सामने होंगे निर्भया केस के दोनों वकील...लखनऊ एटीएस ने पीलीभीत से संदिग्ध युवक को उठाया...सीएम योगी ने कहा अधिक कोरोना वाले जिलों पर दिया जाए विशेष ध्यान...जानिए अभी तक की अन्य बड़ी खबरें...
उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें.