- सीएम योगी कोविड-19 पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों संग करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, सभी कमिश्नर, सभी पुलिस कप्तान के साथ-साथ अन्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
- उपचुनाव: स्वार से हैदर अली और बांगरमऊ से आरती बाजपेई होंगी कांग्रेस की प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से सीटों के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने स्वार और बांगरमऊ विधानसभा से अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है. पार्टी ने स्वार से हैदर अली खान उर्फ हमजा मिलन को और बांगरमऊ से आरती बाजपेई को टिकट दिया है.
- अम्बेडकरनगर: माफिया खान मुबारक के बंगले पर चला प्रशासन का बुलडोजर
यूपी के अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर खान मुबारक बंगले को ढहाने की कार्रवाई की है. बता दें कि प्रशासन अब तक माफिया की करीब 7 करोड़ की सम्पत्ति पर कार्रवाई कर चुका है.
- इस तारीख को बदल सकता है मंडुआडीह स्टेशन का नाम, आ सकते हैं पीएम
राज्यपाल की संस्तुति के बाद मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बनारस किए जाने के लेकर लोक निर्माण विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी थी. मगर सिस्टम में मण्डुआडीह का ही नाम अपडेट था. अब माना जा रहा है कि 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आएंगे और इस नए बनारस स्टेशन का लोकार्पण करेंगे.
- प्रतापगढ़ में युवक का अपहरण, बदमाशों ने मांगी पांच लाख की फिरौती
यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में युवक के अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरणकर्ता ने युवक के परिजनों को फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले में लापरवाही दिखाते हुए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
- बस्ती: सड़क दुर्घटना में एसएसबी के दो जवानों की मौत
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सड़क दुर्घटना में दो एसएसबी जवानों की मौत हो गई. दोनों जवान लखनऊ में तैनात थे. एएसपी ने घटना की जानकारी एसएसबी के अधिकारीयों को दे दी है.
- वैक्सीन पर सवाल करने वाले 'सीरम' के सीईओ ने की पीएम मोदी की तारीफ
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि हम वैश्विक समुदाय को टीके प्रदान करने के आपके दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हैं. यह भारत के लिए गर्व का क्षण है, आपके नेतृत्व और समर्थन के लिए धन्यवाद. बता दें कि हाल में ही उन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया था.
- लद्दाख में टी-90 भीष्म टैंक तैनात, सेना ने बनाई विशेष रणनीति
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच स्थिति तनावपूर्ण है. पूर्वी लद्दाख में भारत ने टी-90 भीष्म टैंक की तैनाती की है. मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री भी पूरी तरह से तैयार है. सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों के मौसम के लिए पर्याप्त मात्रा में रसद और सेना की जरूरतों के सामान जुटा लिए गए हैं. यदि युद्ध हुआ, तो सेना ने पूरी तैयारी कर रखी है.
- यूपी के पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी आम आदमी पार्टी: सभाजीत सिंह
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी. साथ ही उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग की है.
- सुरक्षा बलों से बचने के लिए शौचालय के नीचे बंकर बनाकर छिप रहे आतंकी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कार्रवाई से बचने के लिए आतंकवादी शौचालयों के नीचे बंकर बना कर छिप रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में कई आतंकवादियों के मारे जाने के बाद आतंकवादी संगठन और उनसे सहानुभूति रखने वालों पर छिपने के लिए नए ठिकाने ढूंढने का दबाव बढ़ रहा है.