- ईटीवी भारत से बोले डॉ. कफील, जेल में 5 दिनों तक नहीं दिया खाना
इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टर कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद डॉ. कफील बताते हैं कि जेल में उन्हें पांच दिनों तक लगातार पीटा गया और खाना भी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वह अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर सीएम योगी को एक पत्र लिखेंगे. - भाजपा ने सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के चुनाव में तोड़ा सपा का वर्चस्व
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के चुनाव में पिछले तीन दशक से स्थापित समाजवादी पार्टी के वर्चस्व को तोड़ दिया है. भाजपा ने इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सपा को करारी शिकस्त दी है. - सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी उपस्थिति अनिवार्यः मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को प्रदेश के सभी कमिश्नर और डीएम को कोरोना से संबंधित आदेश जारी किया है. इसमें उन्होंने कार्यालयों में 50 फीसदी उपस्थिति को अनिवार्य किया है. वहीं प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को कार्यालयों में आने के लिए कहा है. - भारत-चीन के बीच ब्रिगेडियर स्तर की वार्ता जारी
चुशुल में भारत-चीन सेना के बीच संघर्ष के बाद दोनों देशों के ब्रिगेडियर स्तर की चुशुल बेगन में आज सुबह 11 बजे से बैठक जारी है. - योगी का अफसरों को दो टूक, सात दिन से अधिक पत्रावलियां लंबित न रहें
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनलॉक व्यवस्था को लेकर बैठक की. इस बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के संबंध अधिकारियों को निर्देश दिए. - प्रयागराज: सांसद रीता बहुगुणा जोशी पाई गईं कोरोना पॉजिटिव
इलाहाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सासंद रीता बहुगुणा जोशी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उनके गले में खराश और हल्का बुखार के लक्षण पाए गए हैं. - अयोध्या: एयरपोर्ट निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने किया हंगामा
अयोध्या जिले में श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला विवाद का रूप लेता जा रहा है. भूमि का कम मुआवजा मिलने को लेकर किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड़ में आ गए हैं. उन्होंने मांगे न मामने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है. - लखीमपुर खीरी: गन्ने के खेत में मिला तीन साल की बच्ची का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
लखीमपुर खीरी जिले में एक तीन साल की बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिलने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. - अतिरिक्त दहेज में नहीं मिली कार और 50 हजार रुपये तो पति ने कहा तलाक तलाक तलाक
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अतिरिक्त दहेज में कार और 50 हजार रुपये न मिलने पर एक महिला के पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. - सहारनपुर: दहेज में नहीं मिली भैंस तो गर्भवती को उतारा मौत के घाट
सहारनपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दहेज में भैंस न मिलने से नाराज ससुरालवालों ने गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पति की तलाश की जा रही है.
पढ़ें, देश-प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - सीएम योगी
डॉ. कफील ने की ईटीवी भारत से बातचीत...भाजपा ने सहकारी ग्राम्य विकास बैंक के चुनाव में तोड़ा सपा का वर्चस्व...मुख्य सचिव ने कहा सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य...पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें
यूपी टॉप 10